70kmpl के माइलेज के साथ घर लाये सिर्फ 2,500 रूपये में शानदार बाइक, जाने डिटेल्स

0

70kmpl के माइलेज के साथ घर लाये सिर्फ 2,500 रूपये में शानदार बाइक, जाने डिटेल्स यहां आज हम आपको एक ऐसी बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे खरीदने में न ही आपको ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे और न ही ये बाइक आपसे ज्यादा पेट्रल और मेंटेनेंस का खर्च मांगती है. इस बाइक की माइलेज भी इतनी धांसू है. आपका ऑफिस चाहे कितना भी दूर हो ये बाइक आपका खर्च नहीं बढ़ाएगी.

Bajaj Platina 110 बाइक इंजन डिटेल्स

बाइक का वजन 122 kg की है और यह शुरुआती कीमत 84,864 हजार रुपये में मिलती है। बाइक का टॉप मॉडल 95,790 हजार रुपये में ऑफर किया जा रहा है। इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक में 3 वेरिएंट आते हैं, इसमें LED DRL और हेडलाइट दी गई है। बाइक में यंगस्टर्स को ध्यान में रखकर 9 स्मार्ट कलर ऑप्शन मिलते हैं। बाइक में आरामदायक सफर के लिए टेलिस्कोपिक सस्पेंशन मिलते हैं। बाइक में अलॉय व्हील और 8.48 bhp की पावर मिलती है। नई बजाज प्लेटिना 110 एबीएस में 115.45cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है. यह इंजन 7,000 RPM पर 8.4 bhp की पावर और 5,000 RPM पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसमें LED DRL के साथ हैलोजन हेडलैंप यूनिट, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 17 इंच के व्हील और 11 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक मिलता है

इसे भी जाने :-Xiaomi लेकर आ गया है 200MP के कैमरा के साथ 100W की सुपर फ़ास्ट चार्जिंग बैटरी अंडर बजट में

70kmpl के माइलेज के साथ घर लाये सिर्फ 2,500 रूपये में शानदार बाइक, जाने डिटेल्स

Bajaj Platina 110 बाइक माइलेज डिटेल्स

बाइक में तेज स्पीड के लिए 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इस बाइक की सीट हाइट 807 mm रखी गई है, जिससे घर का कोई भी मेंबर इसे आसानी से चला सके। कंपनी अपनी इस बाइक को 115.45 cc इंजन में ऑफर कर रही है, जिसमें सड़क पर यह 70 kmpl तक की हाई माइलेज देती है। बाइक में राइडर की सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक दोनों के ऑप्शन मिलते हैं। यह बाइक एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है, जिससे एडिशन सेफ्टी मिलती है। इसमें ट्यूबलेस टायर मिलते हैं। यह बाइक 9.81 Nm का टॉर्क बनाती है, जिससे सड़क पर राइडर को हाई पिकअप मिलता है।

यह भी जाने :-अंडर 10k फ़ोन में 50MP+8MP का कैमरा के साथ 20W चार्जर लेकर आ गए हाउ Moto G45 स्मार्टफोन

Bajaj Platina 110 EMI डिटेल्स

आपको बता दें कि बजाज प्लेटिना 110 को आप केवल 2,500 रुपये देकर खरीद सकते हैं. जी हां, इस बाइक के लिए आपको सिर्फ 2,500 रुपये का न्यूनतम डाउन पेमेंट करना होगा. प्लेटिना 110 एबीएस आपको 84,969 रुपये की ऑन-रोड कीमत पर मिल जाएगी. वहीं आप इसके लिए 82,469 रुपये का लोन ले सकते हैं. बाइक पर 36 महीने के लिए लोन लेते हैं तो आपको 9.7% की ब्याज दर से हर महीने 2,649 रुपये की किश्त (EMI) का भुगतान करना होगा. आपको बता दें कि लोन खत्म होने पर आप बाइक के लिए 95,364 रुपये का भुगतान करेंगे.

टक्कर में मिल रही बाइक्स

भारतीय बाजार में Bajaj Platina का मुकाबला Hero Splendor Plus, Honda CD 110 Dream और TVS Star City Plus जैसी बाइक्स के साथ है. प्लेटिना कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है. पिछले महीने इसकी 33,702 यूनिट्स बिकी हैं. नवंबर 2021 में बिकी 60,646 यूनिट्स की तुलना में बिक्री 44.4 फीसदी घटी है. 

यह भी पढ़े :-97Kmph की स्पीड से रोड पर भागने आ गयी है Bajaj Pulsar N125 बाइक, कम कीमत के साथ हुई पेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here