66KM के शानदार माइलेज के साथ मार्केट में एंट्री ली Hero Xtreme 125R बाइक, मिल रही है भारी डिस्काउंट

0

66KM के शानदार माइलेज के साथ मार्केट में एंट्री ली Hero Xtreme 125R बाइक, मिल रही है भारी डिस्काउंट भारतीय बाजार में 125 सीसी सेगमेंट में एक से बड़े एक प्लेयर हैं और इसमें हीरो मोटोकॉर्प ने एक्स्ट्रीम 125आर जैसी नई मोटरसाइकल के जरिये अपनी स्थिति और मजबूत करने की कोशिश की है। दरअसल, सारा खेल अब किफायती बाइक में अच्छे लुक और फीचर्स का है, ऐसे में हीरो मोटोकॉर्प ने एक्स्ट्रीम 125आर के जरिये ग्लैमर और पैशन के साथ ही सुपर स्प्लेंडर जैसी बाइक के बाद अपना क्लास और ऊपर किया है, जहां स्पोर्टी लुक और लेटेस्ट फीचर्स का दम दिख रहा है। एक्स्ट्रीम 125आर जब चलती है तो लोग इसे देखने हैं कि यार ये 125 सीसी की कौन सी नई बाइक आ गई है। साथ ही इसका राइडिंग एक्सपीरियंस भी काफी अच्छा है।

इसे भी जाने :-Yamaha RX 100 Super Bike : मार्केट में फिर से राज करने के लिया आए गयी है, RX100 जाने पूरी डिटेल्स

Hero Xtreme 125R बाइक फीचर्स डिटेल्स

इस बाइक के फीचर्स इसे कम्पटीशन से अलग बनाते हैं. 125cc की यह बाइक अपने सेगमेंट में पहली है जो प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैंप और सिंगल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स के साथ आती है. बाइक में फुल एलईडी लाइट सेटअप मिलता है. इसमें हेडलाइट और टेल लाइट के अलावा टर्न इंडिकेटर भी एलईडी में दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें हैजर्ड लाइट का भी फंक्शन भी दिया गया है. बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी दिया गया है जिससे यह बाइक प्रीमियम दिखती है.

66KM के शानदार माइलेज के साथ मार्केट में एंट्री ली Hero Xtreme 125R बाइक, मिल रही है भारी डिस्काउंट

यह भी जाने :-कृषि इंफ्रास्ट्रक्चर फंड योजना : किसान भाइयो के लिए खुश खबरी आ गयी नई योजना, जाने कैसे ले लाभ

Hero Xtreme 125R बाइक इंजन डिटेल्स

हीरो ने Xtreme 125R में पूरी तरह नया इंजन लगाया है. 125cc का यह इंजन खासतौर पर इसी बाइक के लिए डेवेलप किया गया है. यह कंपनी के अन्य 125cc इंजन से अधिक पॉवर और टॉर्क जनरेट करता है. अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो यह इंजन 11.55 बीएचपी की पॉवर और 10.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन को 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है. यह इंजन सिटी राइड और हाईवे दोनों में बेहतरीन परफॉरमेंस देता है.

Hero Xtreme 125R बाइक लुक डिटेल्स

हीरो एक्सट्रीम 125आर के स्पोर्टी लुक के साथ ही जो एक बात हमें बहुत अच्छी लगी, वो है इसकी हैंडलिंग। आप चाहे सिटी में चला रहे हों, भारी ट्रैफिक में हो या हाइवे पर, आपको इसकी हैंडलिंग काफी अच्छी लगती है। सीट हाइट ऐसी है कि इसमें छोटी हाइट वाले राइडर भी काफी कंफर्ट फील करेंगे और सीट भी इसकी कंफर्टेबल है, जिससे राइडिंग का मजा दोगुना हो जाता है। आप कॉर्नरिंग हो या हाई स्पीड, आपकी इस बाइक पर मजबूत पकड़ रहती है और चलाते समय काफी मजा आता है। पीलियन के लिए सीट की पोजिशनिंग और कंफर्ट सही है और राइडर के साथ ही पीलियन को पैर रखने में भी किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होती है।

यह भी जाने :-Zeiss कैमरे के साथ 240W बैटरी लेकर आया Vivo x70 pro फ़ोन, जाने पूरी डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here