राऊ विधानसभा क्षेत्र के चोइथराम चौराहा से 56 लाख रूपये की नगदी जप्त , इनकम टैक्स विभाग को सौपी जांच

0
राऊ विधानसभा क्षेत्र के चोइथराम चौराहा से 56 लाख रूपये की नगदी जप्त , इनकम टैक्स विभाग को सौपी जांच
राऊ विधानसभा क्षेत्र के चोइथराम चौराहा से 56 लाख रूपये की नगदी जप्त , इनकम टैक्स विभाग को सौपी जांच

 इंदौर जिले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आशीष सिंह के निर्देशन में स्वतंत्र एवं  निष्पक्ष निर्वाचन के लिये व्यापक प्रबंध किये जा रहे है। निर्वाचन आयोग के नियम और निर्देशों तथा प्रतिबंधात्मक आदेशों का भी कड़ाई से पालन कराया जा रहा है।   लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर हाल ही में   विधानसभा क्षेत्र  राऊ के चोइथराम  चौराहा पर एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए 56 लाख रूपये की नगदी जप्त की गई।  यह कार्यवाही विधानसभा राऊ इंदौर क्षेत्र के अंतर्गत  एफएसटी प्रभारी श्री ठाकुर सिंह  एवं अनुविभागीय अधिकारी तथा सहायक रिटर्निग अधिकारी श्री विनोद राठौड़, एसीपी श्री आलोक शर्मा, डीसीपी  रुबीना मिजवानी  एवं  थाना प्रभारी श्री सियाराम गुर्जर के संयोजन में हुई।  बताया गया कि वाहन क्रमांक MP09-ZS-9594 ड्राइवर  मुकेश पिता हरी प्रसाद एवं उनके साथ गाड़ी में सवार एक व्यक्ति रमेश चंद्र पिता हरदास से उक्त राशि जप्त की गई। जप्त रुपये का वाहन चालक के पास कोई हिसाब नही था और ना ही उनके द्वारा कोई संतोष जनक जबाब दिया गया। जब्त राशि जिला कोषालय में जमा की गई है। जांच इनकम टैक्स विभाग को सौपी गई है। इनकम टैक्स विभाग द्वारा जांच के लिए  संबंधित को नोटिस जारी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here