ग्राम बिरोली झिल्पा मे हुआ सेंट्रल बैंक के कियोस्क शाखा का शुभारंग

0
ग्राम बिरोली झिल्पा मे हुआ सेंट्रल बैंक के कियोस्क शाखा का शुभारंग
ग्राम बिरोली झिल्पा मे हुआ सेंट्रल बैंक के कियोस्क शाखा का शुभारंग

ग्राम बिरोली झिल्पा मे हुआ सेंट्रल बैंक के कियोस्क शाखा का शुभारंग

ग्राम बिरोली झिल्पा में सेंट्रल बैंक के कियोस्क शाखा का शुभारंग दिनांक 21/06/2023 दिन बुधवार को किया गया।
जिसमे मुख्य अतिथि के रुप मे सेंट्रल बैंक प्रभात पट्ट्न के मेंनेजर श्री किशोर गायकवाड ने फिता काटकर केंद्र का शुभारंग किया ।

कार्यक्रम मे ग्राम के नकुल परिहार ( सचिव) संदीप आठनेर ( शिक्षक) सुनील मर्सकोले (शिक्षक) भारत बुवाडे, रविंद्र कुमरे, साहेबलाल सलामे, महादेव पठाडे, रुपेश बेले, शुभम ढोबारे, शिवा पिंजारे, शंकर बारंगे, पतिराम सरियाम, सुंदर अमोदे, राजकुमार कुमरे, देवीराम ढोबारे, मूकेश बारंगे , हितेश कोलनकर इत्यादी लोग सामिल थे ।

ग्राम के सभी लोगो को सेंट्रल बैंक प्रभात पट्ट्न के मेंनेजर श्री किशोर गायकवाड ने गाव कि इस उप्लब्धि के लिये कियोस्क संचालक संदीप पवार को बधाई देकर कियोस्क शाखा मे होने वाले सभी कार्यो की जानकारी समस्त ग्रामवासियो को प्रदान की । जिसमे मुख्य रुप से होने वाले कार्य जैसे बेलेंस की जानकारी एवं स्टेटमेंट, नया खाता खोलना,मनी ट्रांसफर, प्रधानमंत्री बीमा योजना, आधार सीडिंग, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, नगद (जमा एवं निकासी), ऋण/क्रेडिट खाता, अटल पेंशन योजना, जमा (आरडी / एफडी), लाडली बहना योजना की किश्त , बुजुर्गो की पेंशन की नगद निकासी यह सभी कार्य किए जाएंगे।

अब नही जाना पडेगा बैंक –
कियोस्क संचालक संदीप पवार ने बताया कि अभी तक ग्राम के सभी लोग बच्चे, बुढे , तथा महिलाओ को 12 से 15 किलोमीटर दुर सेंट्रल बैंक घाटबिरोली या प्रभात पट्ट्न जाना पडता था , बैंक सर्वर डाउन होने पर खाली हाथ घर वापस आना पडता था परन्तु कियोस्क के खुलने से आस पास के गावो के लोगो को भी इसका लाभ मिलेगा जिससे समय की भी बहुत बचत होगी और कार्य भी जल्द हो जायेगा।