MP BOARD EXAM 2025 TIME TABLE CHANGE

MP BOARD EXAM 2025 TIME TABLE CHANGE

MP BOARD EXAM 2025

MP BOARD EXAM 2025 TIME TABLE CHANGE

माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा (नियमित/स्वाध्यायी) वर्ष 2025 का परीक्षा कार्यक्रम पूर्व में प्रसारित किया गया था।

पूर्व में प्रसारित हाईस्कूल परीशा कार्यक्रम में दिनांक 19 मार्च 2025 को आयोजित विज्ञान विषय की परीक्षा दिनांक 21 मार्च 2025 दिन शुक्रवार, को आयोजित की जाएगी।

हायर सेकण्डरी परीक्षा की दिनांक 19 मार्च 2025 दिन बुधवार, को आयोजित NSQF (National Skills Qualifications Frame Work) के समर्त विषय एवं शारीरिक शिक्षा की परीक्षा दिनंक 21 मार्च 2025 दिन शुक्रवार को आयोजित की जाएगी।

संशोधित परीक्षा कार्यक्रम मण्डल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर देखे जा सकते है। संस्था प्राचार्य संशोधित परीक्षा कार्यक्रम से छात्रों को अवगत करायें। शेष परीक्षा कार्यक्रम यथावत रहेगा।

MP BOARD EXAM 2025 TIME TABLE CHANGE

मण्‍डल द्वारा संचालित वर्ष 2025 की मुख्‍य परीक्षाओं के संशोधित परीक्षा कार्यक्रम । (24-01-2025) 

यात्री बस में हुयी लाखो रूपये की चोरी

यात्री बस में हुयी लाखो रूपये की चोरी

यात्री बस में हुयी लाखो रूपये की चोरी

यात्री बस में हुयी लाखो रूपये की चोरी:

मुलताई में व्यास ढाबे पर हैदराबाद से भोपाल जा रही वर्मा बस से 9 किलो चांदी और चार लाख रुपए नगदी चोरी हो गए। राजस्थान के कोटा के रहने वाले ज्वेलर्स विशाल विजयवर्गीय हैदराबाद से मालक बेचकर भोपाल जा रहे थे। बस मंगलवार सुबह 9:00 बजे ढाबे पर रुकी, तो विशाल पानी पीने और शौच के लिए उतरे। जब वापस आए, तो माल गायब था। मामले की शिकायत मुलताई पुलिस से की गई है।

थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि ढाबे के सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहे हैं। बड़ी मात्रा में चांदी और नगदी यदि लाया जा रहा था, तो इसकी सूचना पुलिस को नहीं थी। व्यापारी विशाल विजयवर्गीय ने बताया कि वह पेशे से ज्वेलर्स हैं। हैदराबाद चांदी बेचने गए थे। हैदराबाद में उन्होंने जितनी चांदी बेची, उसके बिल भी उपलब्ध हैं। हैदराबाद से भोपाल जाने के लिए वर्मा ट्रैवल्स की बस में हैदराबाद से बैठे थे। बस नागपुर के पास व्यास ढाबे पर रुकी थी। नागपुर में जब बस रुकी, तो वह नहीं उतरे थे।

यात्री बस में हुयी लाखो रूपये की चोरी:लौटकर आए, तो चांदी गायब

व्यापारी ने बताया कि ढाबे पर बस रुकने पर सुबह 9 बजे शौच के लिए उतरे थे। इस दौरान उन्होंने स्लीपर कोच में चांदी से भरा बैग और नकदी का बैग रख दिया था। जब वह वापस आए, तो मौके से चांदी और रुपए गायब मिले। करीब 9 किलो चांदी और चार लाख रुपए से ज्यादा की राशि चुरा ले गए।

फिलहाल, वह बस के साथ आगे निकल गए थे। वह शाहपुर में उतरकर वापस अन्य बस से मुलताई आ रहे हैं। इसके बाद मामले की लिखित शिकायत करेंगे। थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि ढाबे के सीसीटीवी चेक करवा रहे हैं।

यात्री बस में हुयी लाखो रूपये की चोरी:60 ग्राम सोना और ढाई लाख रुपए भी चोरी

इधर, इंदौर के व्यापारी अंकित सोनी के साथ भी व्यास ढाबे पर ऐसी घटना रविवार रात 11:00 बजे हुई थी। अंकित नागपुर से इंदौर संजय ट्रैवल्स की बस से जा रहे थे। उनके कोच से 60 ग्राम सोना और दो लाख 35 हजार नकदी चोरी कर लिए गए थे। इसके बाद डायल 100 को भी बुलाया गया था। बस ने करीब एक से डेढ़ घंटे बस में सभी यात्रियों की जांच की थी, लेकिन माल नहीं मिल पाया। अंकित सोनी ने मंगलवार को थाने पहुंचकर शिकायत की। थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि बस के ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।

यात्री बस में हुयी लाखो रूपये की चोरी

Read Also:- खाद्य विभाग ने किया मुलताई मेले में निरीक्षण

Read Also :- Jawahar Navodaya Vidyalaya class 6th admit card

खाद्य विभाग ने किया मुलताई मेले में निरीक्षण

खाद्य विभाग ने किया मुलताई मेले में निरीक्षण - Betul today

खाद्य विभाग ने किया मुलताई मेले में निरीक्षण

खाद्य विभाग ने किया मुलताई मेले में निरीक्षण

मुलताई मेले में होटल संचालक घरेलू गैस सिलेंडरों का इस्तेमाल कर रहे हैं। शिकायत पर मंगलवार दोपहर 3.30 बजे खाद्य विभाग की टीम मेला पहुंची और निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने दो घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए हैं। इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कनिष्ठ खाद्य अधिकारी ममता सिरसाम ने बताया कि व्यापारियों को दुकान में साफ सफाई रखने के निर्देश दिए गए हैं। उन्हें बताया गया कि खाने-पीने की वस्तुओं को ढक कर रखे। और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें।

खाद्य विभाग की टीम मेला पहुंची और निरीक्षण किया

मेले में एक दर्जन से ज्यादा होटल संचालित की जा रहीं हैं। इसमें से कुछ दुकानदार खाने-पीने की वस्तुओं को ढककर नहीं रख रहे थे और खुले में खाद्य सामग्री बेच रहे थे। जिसकी शिकायत खाद्य विभाग के अधिकारियों को मिली थी। इसके बाद लापरवाह दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाई है।

खाद्य विभाग ने किया मुलताई मेले में निरीक्षण

Jawahar Navodaya Vidyalaya class 6th admit card

Jawahar Navodaya Vidyalaya class 6th admit card

Jawahar Navodaya Vidyalaya class 6th admit card

Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS) has released the online application for admission 2025 will start from 16th July 2024 and the last date to apply will be 07 October 2024. Pan India NVS Schools are participating in Class VI Admissions 2025, candidates should read the information brochure for all the information related to the entrance exam like syllabus, eligibility, age limit, fees, School List, information and other types of information and then apply.

Important Dates

  • Application Begin : 16/07/2024
  • Last Date for Apply Online : 07/10/2024
  • Complete Form Last Date : 07/10/2024
  • Date & Time of Test 18-January-2025, 11:30 AM – 01:30 PM [Reporting Time:10:30AM]
  • Admit Card Released : Click Here
  • Result Declared : Notified Soon

Application Fee

  • General / OBC/EWS : 0/-
  • SC / ST / PH : 0/-
  • All Category Female : 0/-
  • No Application Fees for the All Candidates Only Registered Online.

NVS Class 6 Admissions Notification 2025-2026 : Age Limit Details

  • Candidate Must not have be Born Before :  01/05/2013
  • Candidate Must not have be Born After:  31/07/2015

NVS Class 6th Admission 2025 : Document Required

  • All the candidates will have to upload a photo, signature of themselves and their guardian.
  • Aadhaar details/ Residence certificate Required.
  • All types of certificates related to admission must also be uploaded.
  • Example : Cast / Category / EWS / PH / ETC.
  • The format of STUDY CERTIFICATE is given on page number 29 of the notification – Candidates who need study certificate for admission in Navodaya Class 6 can print it.
  • Any Other Supporting Document Related to Admission.

Instructions for the Candidate

  1. No candidate will be allowed to appear for the test without the admit card under any circumstances.
  2. Check the particulars in the Admit Card carefully. Error, if any, must be immediately reported to the Principal of JNV concerned by email to jnvbetul@gmail.com
  3. No electronic devices/gadgets are allowed in the examination hall.
  4. Do not carry any article, except Admit Card and Black /Blue Ball Pen in the examination hall.
  5. Candidate is required to report to the examination center latest by 10:30 AM.
    Candidate will not be permitted to appear for the test, if reports late. Total duration of the examination is 2 hours (11.30 AM to 1.30 PM). However, in respect of candidates
    with special needs (Divyang), additional time of 40 minutes will be provided. 15 minutes additional time is allowed for reading the instructions from 11.15 AM to 11.30 AM.
    6.
    Before answering, the candidate has to ensure that question booklet contains 80 questions serially numbered from 1 to 80. In case of discrepancy, the candidate should
    immediately report the matter to the invigilator for replacement of the question paper.
    7.
  6. Use Blue/Black Ball point Pen only to write on OMR sheet. Use of Pencil is strictly prohibited.
    Each question is followed by four alternative answers, marked A, B, C & D. Candidate is required to select the correct answer and darken the corresponding circle of the
    chosen answer on the OMR answer sheet. No negative marking will be done.
    9.
  7. The question paper of same medium of examination as mentioned in the admit card will be provided. No change of medium of question paper is permitted.
  8. Candidate must attempt all questions of each section. One has to qualify in each section separately.
  9. Candidates must fill Roll Number on OMR sheet as well as on question paper.
  10. No change in the answer once marked is allowed.Overwriting, cutting and erasing on the answer sheet is NOT allowed.
  11. Use of Whitener/correction fluid/eraser on OMR sheet is not allowed.Do NOT make any stray mark on the OMR sheet.
  12. The candidate has to carry the Aadhaar card/ Govt. Residence certificate to verify the identity/residence and any proof of date of birth to support the information provided.
  13. Candidate shall not leave the hall before 01.30 PM and without handing over OMR answer sheet to the invigilator.
  14. Any candidate found either giving or receiving assistance or using unfair means during the exam will be disqualified.
  15. Any attempt for impersonation will also disqualify the candidature.
  16. The candidate is provisionally allowed to appear for the test subject to the fulfilment of the eligibility criteria.
    Provisional selection of candidate for admission in JNV concerned is as per prescribed NVS criteria and admission would be confirmed only after verifying all the
    documents.
    20.
  17. The selection of the candidate would be cancelled if he/she is found repeater of JNVST in violation of admission guidelines.

Download Admit Card Click Here

Jawahar Navodaya Vidyalaya class 6th admit card

मुलताई में पांडरिया देवबाबा मंदिर में भंडारा

मुलताई में पांडरिया देवबाबा मंदिर में भंडारा

मुलताई में पांडरिया देवबाबा मंदिर में भंडारा

मुलताई ब्लॉक के बरखेड़ गांव में रविवार को श्री पांडरिया देवबाबा मंदिर में बैतूल जिले का सबसे बड़ा भंडारा हुआ। कार्यक्रम में 150 चूल्हों पर पांच ट्रॉली पूड़ी, 40 गंज खीर और 40 गंज सब्जी बनाई गई। आयोजन में लगभग 50 हजार से ज्यादा लोगों ने प्रसादी ग्रहण की। इस भोजन को 100 लोगों ने 16 घंटे में तैयार किया है।

श्रद्धालु चेतराम ने बताया कि आयोजन में बरखेड़ के अलावा सावंगा, बंडिया, हतनापुर, सेमरिया, पंडरी, सिलादेही, पिपरिया, घाट पिपरिया, निंबोटी और आसपास के एक दर्जन से ज्यादा गांव के हजारों ग्रामीणों का सहयोग रहता है। भंडारे में शामिल होने के लिए दूरदराज से लोग बरखेड़ पहुंचते हैं। मान्यता है कि बाबा का आशीर्वाद लेने के बाद ग्रामीणों का साल अच्छा गुजरता है। सभी लोग मंदिर में पूजन करने के बाद भंडारे में प्रसादी ग्रहण करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यहां जिन लोगों की मन्नतें पूरी होती हैं, वे लोग यहां पूजन करते हैं।

शनिवार शाम से बन रहा भोजन

चेतराम ने बताया कि बरखेड़ में आयोजित भंडारे में 50 हजार से ज्यादा लोग प्रसादी ग्रहण करते हैं। ऐसे में शनिवार शाम से ही भोजन बनाने की शुरुआत हो गई थी। सब्जी और खीर शाम से ही बनना शुरू हो गई थी।

मुलताई में पांडरिया देवबाबा मंदिर में भंडारा

Government Jobs In SBI Bank

Government Jobs In SBI Bank

Government Jobs In SBI Bank :- SBI में स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती; 45 लाख रुपए सालाना तक सैलरी, 24 सितंबर लास्ट डेट

भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 58 पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 24 सितंबर तय की गई है। उम्मीदवार एसबीआई की वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

Government Jobs In SBI Bank :- एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

Government Jobs In SBI Bank
Government Jobs In SBI Bank
  • किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से B.E/B. Tech की डिग्री।
  • या फिर MCA या M. Tech/ M.Sc. की डिग्री।
  • रिलेटेड फील्ड में मिनिमम 8 साल का वर्क एक्सपीरियंस।

Government Jobs In SBI Bank :- एज लिमिट :

विभिन्न पदों के अनुसार 27 से 45 साल उम्र होनी चाहिए।

Government Jobs In SBI Bank :- फीस :

  • जनरल : 750 रुपए।
  • SC, ST और PWD : नि:शुल्क।

Government Jobs In SBI Bank :- सिलेक्शन प्रोसेस :

  • लिखित परीक्षा
  • पर्सनल इंटरव्यू

Government Jobs In SBI Bank :- सैलरी :

विभिन्न पदों के मुताबिक 29 से 45 लाख रुपए सालाना।

Government Jobs In SBI Bank :- ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।
  • होम पेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करके फीस भरें।
  • फॉर्म जमा करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

Government Jobs In SBI Bank

Read Also :- Private Jobs Salary 9 lakh

Real Also :- Government Jobs In Indian Navy

Read Also :- Government Jobs In Indian Railways

Read Also :- Government Job In IDBI Bank

Read Also :- 12th Pass Government Jobs salary 69000+

Whatsapp Group Join link Click Here

आयुष्मान भारत योजना

आयुष्मान भारत योजना :-

आयुष्मान भारत योजना 2024 भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है इसकी शुरुआत 2018 में की गई। जिसके द्वारा देश के 50 करोड़ गरीब परिवारों के स्वास्थ्य स्तर को सुधारने के लिए ₹500000 तक का इलाज उनके पास के चयनित अस्पतालों के द्वारा मुफ्त दिया जाएगा।इस योजना के दौरान कुछ गंभीर बीमारियों की सूची बनाई गई है जिनका इलाज काफी महंगा होता है। आयुष्मान कार्ड 2024 बनवाने के पश्चात निम्न आय स्तर वाले व्यक्ति इन बीमारियों का आसानी से इलाज करवा सकेंगे।

आयुष्मान भारत योजना भारत सरकार द्वारा गरीब व मध्यवर्गीय परिवार के लोगों को सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की एक योजना है। इस योजना के तहत कोरोना, कैंसर, किडनी सम्बन्धी समस्या, हृदय ग, डेंगू, चिकुनगुनिया, मलेरिय लसिस, अंग निःसंतानता, मोतियाबिंद और अन्य सूचीबद्ध गंभीर बीमारियों का निःशुल्क उपचार किया जा सकेगा।

आयुष्मान भारत योजना

आयुष्मान भारत योजना

आयुष्मान भारत योजना :- लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रिया

पात्र परिवार के सदस्यों को किसी भी रोग बीमारी की स्थिति में शासकीय अस्पताल में अथवा चिन्हित निजी अस्पताल जाकर दिखाना होगा। वहां पर डाॅक्टर उनकी जांच करके उपचार देंगे। यदि वह उपचार सरकारी अस्पताल में संभव होगा तो उन्हें वहां भर्ती करा दिया जायेगा और यदि वह इलाज मेडिकल काॅलेज में ही संभव होगा तो उन्हंे वहां रेफर कर दिया जायेगा। जहां तय पैकेज के अनुरूप उन्हें उपचार मिल सकेगा। जिला मलेरिया अधिकारियों को इस योजना का नोडल आॅफिसर बनाया गया है, किसी भी सहायता के लिए उनसे संपर्क किया जा सकता है।

सरकार ने पहले से ही सभी पात्र परिवारों का सर्वे करवाकर सूची बनवा ली है। परिवार के किसी सदस्य का नाम सूची में जुड़ नहीं पाया है या फिर गलत अंकित हो गया है, तो उसके लिए भी व्यवस्था की गई है। आयुष्मान मित्र – योजना के पात्र नागरिकों की सुविधा के लिए चिन्हित चिकित्सालयों में आयुष्मान मित्र नियुक्त किये जा रहे है। इनके माध्यम से नागरिकों को योजना की प्रक्रिया एवं कागज़ी कार्यवाही पूर्ण करने में सहायता मिलेगी। चिन्हित अस्पतालों में आयुष्मान भारत कियोस्क भी स्थापित किये गये है।

आयुष्मान भारत योजना :- इन लोगो को मिलेगा लाभ

विभागलोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
योजना का नामआयुष्मान भारत योजना
हितग्राही मूलक है या नहीहाँ
अधिकार क्षेत्रराज्य प्रवर्तित योजना
लाभार्थी वर्गअन्य ,असंगठित कर्मकार मण्डल कार्ड धारी ,मंडल द्वारा पंजीकृत निर्माण श्रमिक
लाभार्थी का प्रकारसभी के लिए
लाभ की श्रेणीस्वास्थ्य सुविधा
योजना का क्षेत्रUrban and Rural

आयुष्मान भारत योजना :- पात्रता

योजना के लिए पात्रता शर्तें-

  • ऐसे परिवारों में 16 से 59 वर्ष का कोई भी कमाने वाला सदस्य ना हो।
  • एक कमरे वाले कच्चे घरों में रहने वाले परिवार
  • परिवार जिनके आय का प्रमुख साधन मजदूरी है।
  • भीख मांगने वाले, कूड़ा उठाने वाले, गली कूचे में फेरी लगाने वाले, दर्जी, मोची इत्यादि व्यवसाय से जुड़े हुए परिवार ।

आयुष्मान भारत योजना :- आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करें

परिवार के किसी भी सदस्य को रोग बीमारी होने पर पूरे परिवार पर एक मानसिक और आर्थिक दबाव होता है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए प्रदेष के हर नागरिक को निःषुल्क उपचार, चिकित्सकीय जांचे, औषधियां और चिकित्सकीय परिवहन जैसी सेवाऐं उपलब्ध कराई जा रही हैं और इनसे प्रतिदिन लाखों नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं। योजना का उद्देष्य गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं की पहंुच निर्धन वर्ग के लोगों तक सुलभ बनाने के लिये स्वास्थ्य सुरक्षा कवच उपलब्ध कराना है। यह स्वास्थ्य सुरक्षा कवच कैषलेस है, मतलब इसमें मरीज के उपचार का पैसा पात्र परिवार को न दिया जाकर इलाज करने वाले अस्पताल को सीधे भुगतान कर दिया जायेगा और सबसे खास बात यह है कि इस योजना का लाभ तो गरीब परिवारों को तो मिलेगा लेकिन इसका पूरा पैसा सरकार भरेगी।

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जे) के अंतर्गत प्रधानमंत्री राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिषन के तहत सामाजिक आर्थिक जातिगत गणना (ैम्ब्ब्) में चिन्हांकित लाभार्थियों के अतिरिक्त, म.प्र.शासन, द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि खाद्य सुरक्षा में प्रदाय समग्र पर्ची/पात्रता एवं आसंगठित क्षेत्र के मजदूरों को भी शामिल किया जावे। आगामी समय में अन्य योजनाओं के हितग्राहियों या समाज के अन्य वर्गों को भी इस योजना में शामिल किये जाने पर विचार किया जावेगा। भारत सरकार के प्रावधानों के अतिरिक्त प्रदेष में उपरोक्तानुसार लाभार्थी जोड़े गये हैं, जिन्हें उक्त योजना में लाभांवित किया जा सकेगा। प्रदेष में योजना को निरामयम् का नाम दिया गया है।

प्रदेष में नेंषनल हेल्थ मिषन (एनएचएम) के माध्यम से हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर की स्थापना की जा रही है। इन्हें ग्राम एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्थापित किया जा रहा है। इन केन्द्रों में बुनियादी स्वास्थ्य सेवाओं एवं सुविधाओं के अतिरिक्त पहली मेडीसिन पद्धति से विषेषज्ञ चिकित्सकों का परामर्ष भी मिल सकेगा। इन केन्द्रों में आयुष पद्धति और योग आदि के माध्यम से स्वस्थ जीवन शैली संबंधी परामर्ष भी दिया जायेगा। प्रदेष में इन्हें मध्य प्रदेष आरोग्यम का नाम दिया गया है। यह केन्द्र भी प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत स्थापित किये जा रहे हैं।

मुख्य आकर्षण:-

  • 1. योजना के तहत पात्र वंचित श्रेणी के प्रदत्ये परिवार को रू. 5.00 लाख प्रतिवर्ष उपचार हेतु लाभ।
  • 2. यह स्वास्थ्य सुरक्षा कवच निजी एवं शासकीय अधिमान्य अस्पतालों एवं अधिमान्य मेडिकल काॅलेजो के माध्यम से उपलब्ध कराया जायेगा।
  • 3. योजना के तहत विभिन्न मेडिकल प्रोसिजर्स के लिए लगभग 1400 पैकेज निर्धारित किये गये है जिनमें लगभग सभी महत्वपूर्ण जटिल रोग बीमारियों का उपचार शामिल है।
  • 4. यह स्वास्थ्य सुरक्षा कवच कैषलेस होगा।
  • 5. पात्र वंचित श्रेणी के परिवारों के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा कवच हेतु बीमा प्रीमियम का भुगतान शासन द्वारा किया जायेगा।
आवेदन प्रक्रियापात्र परिवार के सदस्यों को किसी भी रोग बीमारी की स्थिति में शासकीय अस्पताल में अथवा चिन्हित निजी अस्पताल जाकर दिखाना होगा। वहां पर डाॅक्टर उनकी जांच करके उपचार देंगे। यदि वह उपचार सरकारी अस्पताल में संभव होगा तो उन्हें वहां भर्ती करा दिया जायेगा और यदि वह इलाज मेडिकल काॅलेज में ही संभव होगा तो उन्हंे वहां रेफर कर दिया जायेगा। जहां तय पैकेज के अनुरूप उन्हें उपचार मिल सकेगा। जिला मलेरिया अधिकारियों को इस योजना का नोडल आॅफिसर बनाया गया है, किसी भी सहायता के लिए उनसे संपर्क किया जा सकता है। सरकार ने पहले से ही सभी पात्र परिवारों का सर्वे करवाकर सूची बनवा ली है। परिवार के किसी सदस्य का नाम सूची में जुड़ नहीं पाया है या फिर गलत अंकित हो गया है, तो उसके लिए भी व्यवस्था की गई है। आयुष्मान मित्र – योजना के पात्र नागरिकों की सुविधा के लिए चिन्हित चिकित्सालयों में आयुष्मान मित्र नियुक्त किये जा रहे है। इनके माध्यम से नागरिकों को योजना की प्रक्रिया एवं कागज़ी कार्यवाही पूर्ण करने में सहायता मिलेगी। चिन्हित अस्पतालों में आयुष्मान भारत कियोस्क भी स्थापित किये गये है।

आयुष्मान भारत योजना के लिए आवेदन कैसे करें 

हर गरीब परिवार के लिए एक तोहफा है इसके द्वारा गरीब और वंचित लोग अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। आगे आने वाली चरणों में हमें बता रहे हैं कि इस योजना के लिए किस तरह से आवेदन करें व आवेदन करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की जरूरत है –

  • आयुष्मान भारत कार्ड बनवाने के लिए किसी भी लोक सेवा केंद्र, डिजिटल सेवा केंद्र , csc सेंटर , या नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी पात्रता की जांच करें व उसके पश्चात आवेदन करें।
  • आवेदन करने के लिए आयुष्मान भारत योजना की आधिकारिक वेबसाइट HTTP://pmjay.gov.in पर जाएं।
  • योजना की वेबसाइट पर आपको ‘लाभार्थी नामक विकल्प दिखेगा। इस विकल्प पर क्लिक करें
  • अब एक नया पेज खुलेगा जिस पर “Apply Online’ का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • क्लिक करने के बाद एक और पेज खुलेंगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर तथा आधार कार्ड का नंबर दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी डालने के बाद आप आगे के वेरिफिकेशन के लिए आगे बढ़ेंगे।
  • वेरिफिकेशन के बाद आपको अपने परिवार के सभी सदस्यों की जानकारी ठीक तरीके से भरनी
  • होगी।
  • जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपका आवेदन कंप्लीट हो जाएगा।
  • आवेदन की स्थिति जचने के लिए “लाभार्थी स्थिति जांचें विकल्प पर क्लिक करके आप यह देख सकते हैं कि आपका आवेदन एक्सेप्ट हुआ है या नहीं।

आयुष्मान भारत योजना

Read Also :- मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना

Read Also :- PM kisan Samman Nidhi

Read Also :- मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना

Read Also :- आधार कार्ड

Read Also :- SAMBAL 2.0 Yojna

आयुष्मान भारत योजना

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना :- कृषि को लाभ का धंधा बनाए जाने की परिकल्‍पना को पूर्ण करने, कृषि हेतु उन्‍नत तकनीक का उपयोग करने, कृषकों की आय संवर्धन के उद्देश्‍य को पूर्ण करने एवं प्रदेश के किसानों कोआत्‍मनिर्भर बनाने हेतु मुख्‍यमंत्री किसान कल्‍याण योजना माह सितम्‍बर 2022 से प्रारंभ की गई है

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना :- लाभार्थी के लिए आवश्यक शर्ते / लाभार्थी चयन प्रक्रिया

योजना हेतु पीएमकिसान योजना के तहत पात्रता की शर्ते लागू हाेंगी, जो निम्‍नानुसार हैं :- 2.4.1 उच्च आर्थिक स्थिति के भूमि-स्वामी इस योजना के तहत लाभ के लिए पात्र नहीं होंगे जो निम्न4लिखित है:- i. सभी संस्थागत भूमि-स्वामी; तथा ii. कृषक परिवार जिनमें एक या अधिक निम्न श्रेणी के सदस्य हैं:-

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना
  • a) भूत-पूर्व और वर्तमान में संवैधानिक पदों पर पदस्थ,
  • b) भूत-पूर्व और वर्तमान में पदस्थ मंत्री/ राज्य मंत्री, लोक सभा/ राज्य सभा/ राज्य विधानसभा/ राज्य विधान परिषद के पूर्व / वर्तमान सदस्य, भूत-पूर्व और वर्तमान नगरनिगम के महापौर, भूत-पूर्व और वर्तमान जिला पंचायत के अध्यक्ष।
  • c) केंद्रीय/ राज्य सरकार के मंत्रालयों/ कार्यालयों/ विभागों और इसकी फील्ड इकाइयों के सभी सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी और कर्मचारी केंद्रीय या राज्य सार्वजनिक उपक्रम और संलग्न कार्यालय/ स्वायत्त संस्थान और सरकार के अधीन स्थानीय निकाय के नियमित कर्मचारी। (मल्टी टास्किंग स्टाफ / चतुर्थ श्रेणी / समूह डी कर्मचारियों को छोड़कर)
  • d) सभी रिटायर्ड पेंशनर्स जिनकी मासिक पेंशन 10,000 / -रु या उससे अधिक है। (उपरोक्त श्रेणी 2.4.1 (सी) के मल्टी टास्किंग स्टाफ / चतुर्थ श्रेणी / समूह डी कर्मचारियों को छोड़कर)।
  • e) अंतिम मूल्यांकन वर्ष में आयकर का भुगतान करने वाले सभी व्यक्ति।
  • f) डॉक्टर्स, इंजीनियर्स, वकील, चार्टर्ड अकाउंटेंट और आर्किटेक्ट जैसे पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत व्याक्ति हैं या अभ्यासरत !
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना
लाभार्थी वर्गभूमिधारी कृषकों
लाभार्थी का प्रकारकिसान
लाभ की श्रेणीअनुदान
योजना का क्षेत्रUrban and Rural
आवेदन/संपर्क/पंजीयन/प्रशिक्षण कहाँ करेंइस योजना के तहत किसानों को 2000 रुपये की 3 किस्त में सालाना 6000 रुपये दिए जाएंगे. उन सभी किसानों को “पी.एम. किसान सम्मान निधि” के तहत सालाना 6000 रुपये का लाभ भी मिलता रहेगा. जिसके लिए संबंंधित पटवारी/तहसील कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।
पदभिहित अधिकारीतहसीलदार
समय सीमाप्रथम किश्‍त माह अप्रैल से जुलाई, द्वितीय किश्‍त माह अगस्‍त से नवंबर तृतीय किश्‍त माह दिसम्‍बर से मार्च
आवेदन प्रक्रियापीएमकिसान योजना के सभी पात्र हितग्राही इस हेतु आवेदन संबंधित पटवारी द्वारा लिया जायेगा।
आवेदन शुल्कलागू नहीं
अनुदान /ऋण /वित्तीय सहायता /पेंशन/लाभ की राशिवर्ष में कुल राशि रू 6000/- तीन समान किश्‍तों में
हितग्राहियों को राशि के भुगतान की प्रक्रिया / हितग्राहियों को ऋण एवं अनुदान की व्यवस्था /वित्तीय प्रावधानराज्‍य स्‍तर से सिंगल क्लिक के माध्‍यम से भुगतान
ऑनलाइन आवेदन हेतु लिंकhttp://saara.mp.gov.in/

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना

Read Also :- PM kisan Samman Nidhi

Read Also :- मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना

Read Also :- आधार कार्ड

Read Also :- SAMBAL 2.0 Yojna

SAMBAL 2.0 Yojna

SAMBAL 2.0 Yojna

संबल 2.0

मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण (संबल 2.0) योजना

SAMBAL 2.0 Yojna

SAMBAL 2.0 :- राज्य सरकार द्वारा राज्य के करोड़ों असंगठित श्रमिको को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिये वर्ष 2018 में मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण (संबल) योजना प्रारंभ की गई।योजनांतर्गत अंत्‍येष्टि सहायता (रू. 5 हजार), सामान्‍य मृत्‍यु सहायता (रू. 2 लाख), दुर्घटना मृत्‍यु सहायता(रू. 4 लाख), आंशिक दिव्‍यांगता सहायता (रू. 1 लाख) एवं स्‍थायी दिव्‍यांगता सहायता योजना (रू. 2 लाख) की सहायता राशि।

योजना में सरलीकरण तथा प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाये रखने के लिये मुख्‍यमंत्री जन कल्‍याण (संबल 2.0) योजना तथा पोर्टल का शुभारंभ।

नवीन पंजीयन तथा पूर्व में अपात्र किये गये श्रमिकों को पुन: पंजीयन हेतु आवेदन की सुविधा।

SAMBAL 2.0 Yojna के लाभ :-

SAMBAL 2.0 Yojna
  1. अंत्येष्टि सहायता प्रदान करना
  2. अनुग्रह सहायता (मृत्यु )
  3. अनुग्रह सहायता (आंशिक अपंगता )
  4. अनुग्रह सहायता (स्थाई अपंगता )

SAMBAL 2.0 Yojna में अंत्येष्टि सहायता :-

SAMBAL 2.0 Yojna
  1. योजना हेतु आधार की अनिवर्यता समाप्त किए गए श्रमिक New
  2. नवीनतम लाभार्थी / योजना हितलाभ स्वीकृती आदेश
  3. प्रगति: जिला-वार, निकाय-वार, ग्राम पंचायत/ जोन-वार
  4. लाभार्थीयों एवं हितलाभ स्वीकृती आदेश की सूची

SAMBAL 2.0 Yojna में अनुग्रह सहायता :-

SAMBAL 2.0 Yojna
  1. योजना हेतु आधार की अनिवर्यता समाप्त किए गए श्रमिकNew
  2. नवीनतम लाभार्थी / योजना हितलाभ स्वीकृती आदेश
  3. प्रगति: जिला-वार, निकाय-वार, ग्राम पंचायत/ जोन-वार
  4. लाभार्थीयों एवं हितलाभ स्वीकृती आदेश की सूची

SAMBAL 2.0 Yojna में अन्य विभाग द्वारा संचालित योजनाये :-

SAMBAL 2.0 Yojna
  1. प्रसूति सहायता योजना
  2. महाविद्यालयीन शिक्षा प्रोत्साहन योजना

SAMBAL 2.0 Yojna  योजना में आवेदन कैसे करे :-

SAMBAL 2.0 Yojna

आवेदन की स्थिति

SAMBAL 2.0 Yojna

यूसर मेनुयल

सम्बल पंजीयन

सम्बल पंजीयन अपील

अंतेष्टि नवीन प्रकरण भुगतान प्रक्रिया

अंतेष्टि असफल प्रकरण भुगतान प्रक्रिया

अनुग्रह सहायता (मृत्यु )

अनुग्रह सहायता (विकलांगता )

अनुग्रह अपील

अनुग्रह के त्रुटि पूर्ण प्रकरण निरस्त करने की प्रक्रिया

SAMBAL 2.0 Yojna

Read Also :- मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना
Read Also :- PM kisan Samman Nidhi

Read Also :- आधार कार्ड

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना

https://betultoday.com/

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना : योजना के बारे में

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना

प्रदेश में महिलाओं एवं बच्‍चों के स्वास्थ्य एवं पोषण तथा उनके आर्थिक स्वावलम्बन हेतु विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उक्त के सन्दर्भ में प्रदेश में महिलाओं के सर्वागीण विकास हेतु निम्नानुसार संकेतांकों को दृष्टिगत रखना आवश्यक है ।

  • राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे 5 (2020-21) के अनुसार 23.0 प्रतिशत महिलाएं मानक बॉडी मास् इन्डेक्स से कम स्तर पर है।
  • राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे 5 (2020-21) अनुसार 15 से 49 वर्ष की आयु की महिलाओं में एनीमिया का स्तर 54.7 प्रतिशत परिलक्षित हुआ है।

सहभागिता दर में ग्रामीण क्षेत्र अन्तर्गत जहां 57.7 प्रतिशत पुरूष भागीदारी है वही मात्र 23.3 प्रतिशत महिलाओं की श्रम बल में भागीदारी है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में 55.9 प्रतिशत पुरूषों के विरूद्ध केवल 13.6 प्रतिशत महिलाओं की श्रम बल में भागीदारी रही है। इससे स्पष्ट है कि महिलाओं की श्रम में भागीदारी पुरूषों की अपेक्षा कम है जो उनकी आर्थिक स्वावलम्बन की स्थिति को प्रभावित करता है।

उपरोक्त परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुये प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक स्वालम्बन उनके तथा उन पर आश्रित बच्‍चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी, मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिनांक 28 जनवरी 2023 को सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में ’’मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना’’ लागू किये जाने की घोषणा की गई। वर्तमान मे इसके अंतर्गत प्रतिमाह 1250 रूपए महिलाओं को दिए जा रहे हैं । यह महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण तथा आर्थिक स्वावलम्बन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

योजना के क्रियान्वयन से न केवल महिलाओं एवं उन पर आश्रित बच्‍चों के स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति में सुधार परिलक्षित होगा वरन् महिलायें अपनी प्राथमिकता के अनुसार व्यय करने हेतु आर्थिक रूप से पहले की अपेक्षा अधिक स्वतंत्र होगीं। महिलायें प्राप्त आर्थिक सहायता से न केवल स्थानीय उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर स्वरोजगार/आजीविका के संसाधनों को विकसित करेंगी वरन् परिवार स्तर पर उनके निर्णय लिये जाने में भी प्रभावी भूमिका का निर्वहन कर सकेंगी।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना : समग्र – आधार e-KYC की आवश्यकता क्यो ?

e-KYC का मतलब – समग्र आईडी के साथ आधार की जानकारी का मिलान करवाना

  • योजना का सरलीकरण
  • महिला के मध्य प्रदेश के स्थानीय निवासी होने के निर्धारण का आधार
  • ई-केवाई e-KYC सी होने से आधार समग्र से लिंक हो जाएगा, जिससे समग्र की डुप्लिकेसी खत्म होगी
  • परिणामस्वरूप पात्र महिलाएं ही योजना में लाभ हेतु आवेदन कर सकेंगी
  • बहने अपने पास के किसी भी राशन की दुकान, एमपी ऑनलाइन सेंटर, सीएससी कियोस्क में जाकर अपनी समग्र e-KYC करवा सकती हैं ।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना : आधार लिंक, डीबीटी सक्रिय व्यक्तिगत बैंक खाता क्यो आवश्यक ?

  • योजना में आधार के माध्यम से भुगतान प्रक्रिया (डीबीटी) अपनायी गयी है, क्योकि इस प्रक्रिया में भुगतान असफल होने की दर न्यूनतम है
  • स्वयं के आधार लिंक तथा डीबीटी सक्रिय बैंक खाते में भुगतान होने से पैसा सीधे बहनों के हाथ में जाएगा
  • बहने परिवार की आवश्यकतानुसार राशि का उपयोग करने हेतु स्वतंत्र होंगी
  • बहनों के हाथ में पैसा आयेगा तो परिवार के निर्णय में उनको महत्व मिलेगा
  • लाभ मिलने से बहने अपने स्तर से छोटे-छोटे व्यवसाय शुरू कर सकेंगी जो उन्हे आर्थिक रूप से स्वालंबी बनाएगा ।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज़

समग्र परिवार / सदस्य आई.डी. :- समग्र पोर्टल द्वारा जारी परिवार आईडी अथवा सदस्य आईडी

आधार कार्ड :- UIDAI द्वारा जारी फ़ोटो आईडी

मोबाइल नंबर :- समग्र पोर्टल में दर्ज मोबाइल नंबर

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के उद्देश्य

  • महिलाओं के स्वावलम्बन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखना
  • महिलाओं को आर्थिक रूप अधिक स्‍वावलम्‍बी बनाना
  • परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना :- आवेदन प्रकिया

आवेदन फॉर्म ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय / कैंप स्थल पर उपलब्ध होंगे

कैंप स्थल / ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय पर आवेदन फॉर्म की लाड़ली बहना पोर्टल/एप में प्रविष्टि की जाएगी

आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के दौरान महिला का फोटो लिया जाएगा

आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के बाद प्राप्त ऑनलाइन आवेदन क्रमांक को पावती में दर्ज करके आवेदक को दिया जाएगे

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना :- पात्रता


  • मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी हो।
  • विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी।
  • आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 01 जनवरी की स्थिति में 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना :- अपात्रता

  • 1). जिनके स्वयं / परिवार की सम्मिलित रूप से स्वघोषित वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक हो।
  • 2). जिनके स्वयं / परिवार का कोई भी सदस्‍य आयकरदाता हो।
  • 3). जिनके स्वयं / परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्‍य सरकार के शासकीय विभाग/ उपक्रम/ मण्‍डल/ स्‍थानीय निकाय में नियमित/स्‍थाईकर्मी/संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो।
  • 4). जो स्‍वयं भारत सरकार/ राज्‍य सरकार की किसी भी योजना अंतर्गत प्रतिमाह राशि रूपये 1250/- या उससे अधिक की राशि प्राप्‍त कर रही है।
  • 5). जिनके स्वयं / परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद/ विधायक हो।
  • 6). जिनके स्वयं / परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार अथवा राज्‍य सरकार के द्वारा चयनित/ मनोनित, बोर्ड/ निगम/ मण्डल/ उपक्रम के अध्यक्ष/ संचालक/ सदस्य हो।
  • 7). जिनके स्वयं / परिवार का कोई सदस्य स्‍थानीय निकायों में निर्वाचित जनप्रतिनिधि (पंच एवं उपसरपंच को छोडकर) हो।
  • 8). जिनके स्वयं / परिवार के सदस्‍यों के पास संयुक्‍त रूप से कुल पॉच एकड़ से अधिक कृषि भूमि हो।
  • 9). जिनके स्वयं / परिवार के सदस्‍यों के नाम से पंजीकृत चार पहिया वाहन (ट्रेक्टर को छोड़ के ) हो।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना :- योजना के लाभ

प्रत्येक पात्र महिला को उसकी पात्रता अवधि में 1250/- रूपये प्रतिमाह के मान से राशि का भुगतान आवेदिका के स्‍वयं के आधार लिंक डीबीटी इनेबल्‍ड बैंक खाते में किया जाएगे।

किसी परिवार की 60 वर्ष से कम आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में प्रतिमाह राशि रूपये 1250/- से कम जितनी राशि प्राप्‍त हो रही हो तो उस महिला को रूपये 1250/- तक राशि की पूर्ति की जायेगी।


मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना :- क्रियान्वयन

आवेदन करने की प्रक्रिया – योजना हेतु आवेदन पोर्टल/ मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। इस हेतु निम्‍नानुसार प्रक्रिया निर्धारित की जाती है

  • ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदिकाओं के द्वारा पूर्व से ही ”आवेदन हेतु आवश्‍यक जानकारी का प्रपत्र” भरने की सुविधा होगी। उक्त प्रपत्र कैम्प/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय/ आंगनवाडी केन्द्र में उपलब्ध होंगे।
  • उक्‍त भरे प्रपत्र की प्रविष्टी कैम्प/ वार्ड/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय में नियत कैम्‍प प्रभारी द्वारा ऑनलाइन की जायेगी एवं सफलतापूर्वक दर्ज प्रत्येक आवेदन की प्रिंटेड पावती दी जावेगी। यह पावती एसएमएस/ व्हाटसअप द्वारा भी हितग्राही को प्राप्त होगी। उक्त प्रक्रिया में आंगनवाडी कार्यकर्ता सहयोग करेंगी।
  • आवेदन पत्र भरने की सम्‍पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी।
  • आवेदक महिला को स्वयं उपरोक्त स्थलों पर उपस्थित होना आवश्यक होगा ताकि उसका लाइव फोटो ली जा सके एवं ई केवायसी किया जा सके। इस हेतु महिला को निम्नानुसार जानकारी लेकर आना आवश्यक होगा
    • परिवार की समग्र आई डी दस्‍तावेज
    • स्वयं की समग्र आई डी दस्‍तावेज
    • स्वयं का आधार कार्ड
  • अनंतिम सूची का प्रकाशन – आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि के पश्‍चात् आवेदकों की अनंतिम सूची, पोर्टल/ ऐप पर प्रदर्शित की जायेगी, जिसका प्रिंट आउट ग्राम पंचायत/वार्ड स्तर के सूचना पटल पर भी चस्‍पा किया जाएगे।
  • आपत्तियों को प्राप्त किया जाना –प्रदर्शित अनंतिम सूची पर 15 दिवस तक आपत्तियॉ पोर्टल/ऐप के माध्‍यम से प्राप्‍त की जायेगी। इसके अतिरिक्‍त पंचायत सचिव/ वार्ड प्रभारी को लिखित अथवा सीएम हेल्‍पलाईन 181 के माध्‍यम से भी आपत्ति दी जा सकेगी। प्राप्‍त आपत्तियों को पंचायत सचिव/वार्ड प्रभारी द्वारा पोर्टल/ ऐप पर दर्ज किया जाएगे। जो आपत्तियॉ लिखित (ऑफलाइन) प्राप्‍त हुयी हैं उनके सम्‍बंध में अग्रिम कार्यवाही पंजी में संधारित की जाकर ऑनलाइन अपलोड की जायेगी।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना :- प्रशासनिक निर्देश

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 की स्वीकृति ।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना नवीन संशोधन आदेश ।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 में नवीन संशोधनों के अनुक्रम में क्रियान्वयन हेतु दिशा निर्देश ।

राशी 1000/- के स्थान पर 1250/- प्रस्थापित किये जाने की स्वीकृति पत्र।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना :- यहाँ से देखे भुगतान की स्थिती

आवेदन एवं भुगतान की स्थिति

Read Also :- PM kisan Samman Nidhi

Read Also :- आधार कार्ड

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना


Notifications Powered By Aplu