XUV700 को चकनाचूर कर देंगी Toyota की धाकड़ गाडी, शक्तिशाली इंजन के साथ दनादन फीचर्स 

XUV700 को चकनाचूर कर देंगी Toyota की धाकड़ गाडी, शक्तिशाली इंजन के साथ दनादन फीचर्स  .बढ़िया खबर भारतीय बाजार में नई कार खरीदने वालों के लिए, टोयोटा जल्द ही अपनी SUV, Corolla Cross को बाजार में उतार सकती है। अब यह SUV अपनी दमदार इंजन, शानदार फीचर्स और मॉडर्न लुक के साथ XUV700 को टक्कर देगी। इस गाडी में कई सारे फीचर्स शामिल किये जायेंगे। आइये जानते है इस गाडी के बारे में विस्तार से।

यह भी पढ़े :- 26km बेस्ट माइलेज और Powerfull इंजन के साथ बजट में फिट Tata Punch कार 

Toyota Corolla Cross के दमदार फीचर्स

फीचर्स की बात करे तो Toyota Corolla Cross गाड़ी में आपको Touchscreen infotainment system, Apple CarPlay, instrument panel with 7-inch TFT display, panoramic view monitor, powered tailgate with kick sensor, automatic sunroof और पावर-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे कई धांसू फीचर्स भी मिलेंगे। इसके अलावा  7 एयरबैग्स, प्री-कोलिजन सेफ्टी सिस्टम, लेन डिस्पाचर अलर्ट, लेन ट्रेसिंग असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटर और ऑटोमैटिक हेडलैंप जैसे कई स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाएंगे।

यह भी पढ़े :- Ertiga की लंका लगाने आयी दमदार इंजन और झमाझम फीचर्स वाली Renault की नई 7 सीटर 

Toyota Corolla Cross का दमदार इंजन

इंजन परफॉरमेंस की बात की जाये तो Toyota Corolla Cross गाड़ी में 1.8 लीटर का दमदार इंजन भी दिया जाएगा, जो 138 bhp की पावर और 177 Nm का टॉर्क पैदा करने में सफल होगा। अब यह दमदार इंजन CVT-i ट्रांसमिशन के साथ देखने को मिलेगा, रिपोर्ट्स के अनुसार यह गाड़ी 19 kmpl का माइलेज देने में भी सफल होगी।

Toyota Corolla Cross की कीमत

कीमत के बारे में बताया जाये तो Toyota Corolla Cross गाड़ी की कीमत लगभग 14 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है।

Leave a Comment