26km बेस्ट माइलेज और Powerfull इंजन के साथ बजट में फिट Tata Punch कार 

26km बेस्ट माइलेज और Powerfull इंजन के साथ बजट में फिट Tata Punch कार। टाटा मोटर्स की कारों को सेफ्टी और मजबूती के लिए जाना जाता है. टाटा पंच SUV किफायती होने के साथ ही बेहतरीन माइलेज भी ऑफर करती हैं. जिसके चलते भारतीय बाजार में टाटा पंच एसयूवी को खूब पसंद किया जाता है. पेट्रोल और सीएनजी इंजन के साथ आने वालीं कॉम्पैक्ट SUV टाटा पंच ने एक नई उपलब्धि हासिल की है. यह छोटी SUV पिछले साल भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी थी. आइये जानते है इस SUV के कीमत और स्पेसिफिकेन्स के बारे में.

यह भी पढ़े :- मजबूत इंजन और झमाझम फीचर्स के साथ लांच होगी Yamaha की धाकड़ बाइक, कातिलाना लुक में Bullet को देंगी जोरदार टक्कर 

Tata Punch का इंजन

टाटा पंच में 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन लगा है. इस इंजन से 6,700 rpm पर 87.8 PS की पावर मिलती है और 3,150 से 3,350 rpm तक 115 Nm का टॉर्क मिलता है. इस गाड़ी के इंजन के साथ में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगा है. वहीं टॉप वेरिएंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है.

यह भी पढ़े :- 26km माइलेज और क्वालिटी फीचर्स के साथ मार्केट में धमाल मचा रही Maruti की नई 7 seater कार 

Tata Punch का माइलेज

टाटा की इस कार का पेट्रोल वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 20.09 kmpl ARAI माइलेज है. वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ ये कार 18.8 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है. वही CNG वेरिएंट में इस कार का ARAI माइलेज 26.99 km/kg है.

5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है Tata Punch

भारतीय बाजार में टाटा की गाड़ियां बेस्ट सेफ्टी फीचर्स देने के लिए जानी जाती हैं. टाटा की इस गाड़ी को ग्लोबल NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है. इस गाड़ी में R16 डायमंड कट अलॉय व्हील्स लगे हैं.

Tata Punch की कीमत

भारतीय बाजार में टाटा पंच की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. टाटा पंच एक 5-सीटर कार है. ये गाड़ी 31 वेरिएंट्स में मार्केट में शामिल है. ये कार पांच कलर ऑप्शन के साथ आती है.

Leave a Comment