सरकार ने शुरू की नयी योजना, बिना Interest और गारंटी मिल रहा 5 लाख का लोन

सरकार ने शुरू की नयी योजना, बिना Interest और गारंटी मिल रहा 5 लाख का लोन

सरकार ने शुरू की नयी योजना, बिना Interest और गारंटी मिल रहा 5 लाख का लोन. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन रोजगार के तहत एमएसएमई विभाग ने एक नई योजना ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ की शुरुआत की है. प्रदेश में पहली बार उद्योग लगाने के लिए बिना ब्याज और गारंटी पांच लाख रुपये तक का लोन चार वर्षों के लिए दिया जा रहा है. सीएम योगी यूपी दिवस पर 24 जनवरी को ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ का शुभारंभ करेंगे. योजना के लिए विभाग की वेबसाइट https://msme.up.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.

एमएसएमई विभाग ने कसी कमर

‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ की सफलता के लिए एमएसएमई विभाग ने कमर कस ली है. युवाओं के प्रोजेक्ट के लिए आवेदन से संचालन तक में मदद के लिए हर जिले में आर्थिक विशेषज्ञों, सीए और रिटायर बैंक अधिकारियों को तैनात किया गया है, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को योजना का लाभ मिल सके. इसके अलावा उद्यमियों की मदद के लिए एमएसएमई विभाग हर जिले में दो-दो सीएम फेलो और कंप्यूटर ऑपरेटर भी तैनात करने जा रहा है. प्रदेश में पहली बार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विशेषज्ञों को तैनात किया जा रहा है.

योजना को दो चरणों में लागू

विभाग ने इस योजना को दो चरणों में लागू किया है. पहले चरण में लिए गए मूलधन/पैनल इंटरेस्ट की पूर्ण वापसी करने वाला अभ्यर्थी दूसरे चरण के लिए पात्र होगा. इसके बाद वह 10 लाख रुपये तक की परियोजनाएं स्थापित करने के लिए लोन ले सकेगा. 7.5 लाख रुपये तक के ऋण पर 50% ब्याज अनुदान तीन वर्षों तक दिया जाएगा. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) प्रोत्साहन विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप पूरी योजना को ऑनलाइन किया गया है. कहीं भी ‘पिक एंड चूज’ की व्यवस्था नहीं है.

विभाग की वेबसाइट

योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन विभाग की वेबसाइट https://msme.up.gov.in पर किया जा सकता है. युवाओं की सहायता के लिए इस वेबसाइट पर 400 परियोजना रिपोर्ट और लगभग 600 बिजनेस आइडिया भी दिए गए हैं. सरकार ने शुरू की नयी योजना, बिना Interest और गारंटी मिल रहा 5 लाख का लोन.

WhatsApp कॉल रिकॉर्ड कैसे करें? बस ये स्टेप अपना के करे कॉल रिकॉर्ड

whatsapp

WhatsApp: WhatsApp कॉल रिकॉर्ड कैसे करें? बस ये स्टेप अपना के करे कॉल रिकॉर्ड। व्हाट्सएप दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल भारत और दुनियाभर के ज्यादातर यूज़र्स करते हैं. इस ऐप का इस्तेमाल मैसेज भेजने, ऑडियो या वीडियो कॉल करने जैसे कामों के लिए किया जाता है.

WhatsApp की शुरुआत 2009 में हुई थी और तब से लेकर अब तक इस ऐप कई अपडेटेड फीचर्स पेश किए गए हैं. टेक्स्ट मैसेजिंग, वॉयस कॉल, वीडियो कॉल, स्टेटस फीचर और पेमेंट ऑप्शन जैसी सुविधाओं ने इसे बेहद लोकप्रिय बना दिया है.

व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड करना संभव है? Is it possible to record WhatsApp calls?

बहुत सारे यूज़र्स व्हाट्सएप कॉल्स को रिकॉर्ड करना चाहते हैं, लेकिन पता नहीं है कि व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड करना संभव है या नहीं और अगर है तो ऐसा कैसे कर सकते हैं? आपको बता दें कि ने व्हाट्सएप ने अपने ऐप में कोई इन-बिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग ऑप्शन नहीं दिया है.

हालांकि, कुछ स्मार्टफोन पर थर्ड-पार्टी ऐप्स का उपयोग करके व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड करना संभव है, लेकिन यह हर डिवाइस पर काम नहीं करता, क्योंकि Android और iOS ऑपरेटिंग सिस्टम ने गोपनीयता और सुरक्षा के लिए कॉल रिकॉर्डिंग को सीमित कर दिया है और इसके लिए कुछ खास नियम बनाए हैं.

आइए हम आपको कुछ थर्ड पार्टी ऐप्स के बारे में बताते हैं, जिनके जरिए आप व्हाट्सऐप की कॉल्स को रिकॉर्ड कर सकते हैं और उन ऐप्स के जरिए रिकॉर्डिंग करने का तरीका भी बताते हैं.

थर्ड-पार्टी ऐप्स की लिस्ट List of third-party applications

Cube ACR: यह लोकप्रिय कॉल रिकॉर्डिंग ऐप WhatsApp कॉल्स के साथ अन्य प्लेटफार्म पर कॉल्स रिकॉर्ड कर सकता है.

Salestrail: यह प्रोफेशनल्स के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया एक प्रीमियम कॉल रिकॉर्डिंग ऐप है.

ACR Call Recorder: यह काफी ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है. इस ऐप का इंटरफेस काफी यूजर-फ्रेंडली है, इसलिए इसका उपयोग करना काफी आसान है.

How to record WhatsApp calls? व्हाट्सएप कॉल को रिकॉर्ड कैसे करें?

  • Cube ACR, Salestrail और ACR Call Recorder जैसे ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना चाहिए. इन ऐप्स को इंस्टॉल करने के बाद आपको जरूरी परमिशन्स देनी होंगी.   उसके बाद कुछ ऐप्स में, आपको कॉल रिकॉर्डिंग मैन्युअली इनेबल करनी पड़ सकती है.
  • इन सेटअप के बाद, ऐप आपके व्हाट्सऐप कॉल शुरू होते ही उन्हें ऑटोमेटिकली रिकॉर्ड करना शुरू कर देगा.
  • कॉल खत्म होने के बाद, आप ऐप में रिकॉर्डिंग को सुन सकते हैं.

MPPSC SSE 2023 Mains Result जारी, ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

MPPSC SSE 2023 Mains Result

MPPSC SSE Mains Result 2023: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने आज राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 (MPPSC SSE Mains 2023) का परिणाम घोषित कर दिया है। एमपीपीएससी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा कुल 229 रिक्तियों को भरने के लिए 2023 11 मार्च से 16 मार्च 2024 तक आयोजित की गई थी। MPPSC राज्य सेवा मेन्स परीक्षा भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, छिंदवाड़ा, रतलाम, सतना, सागर, शहडोल, बालाघाट और बड़वानी में आयोजित की गई थी।

MPPSC SSE Mains 2023 Result

घोषित परिणाम नोटिस के अनुसार, कुल 800 उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है और Part-A में 204 पदों पर भर्ती के लिए 659 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। आयोग द्वारा घोषित परिणाम में साक्षात्कार के लिए चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर शामिल हैं। उम्मीदवार लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करके आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम देख सकते हैं। एमपीपीएससी राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 का परिणाम डाउनलोड करने की प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप नीचे दी गयी हैं।  

MPPSC SSE 2023 Mains Result जारी,ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट

ऐसे डाउनलोड करें MPPSC SSE 2023 Mains Result

  1. सबसे पहले MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं. 
  2. इसके बाद होमपेज पर MPPSC राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2023 परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
  3. इसके बाद एक नया पेज खुलेगा. 
  4. इसके बाद PDF में अपना रोल नंबर देखें.
  5. भविष्य के संदर्भ के लिए अभ्यर्थी परिणाम PDF का प्रिंटआउट ले सकते हैं.

MPPSC SSE 2023 Candidate Interview

आगे के चयन के लिए उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार दौर में भाग लेना होगा। साक्षात्कार दौर कुल 185 अंकों के लिए आयोजित किया जाएगा। अंतिम चयन मुख्य और साक्षात्कार के संयुक्त अंकों यानी 1,685 के आधार पर किया जाएगा। बता दे की 229 पदों में से 72 पद अनारक्षित श्रेणी के लिए, 36 अनुसूचित जाति के लिए, 44 अनुसूचित जनजाति के लिए, 55 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए तथा 22 पद आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षित हैं।

Mahila Samman Yojana ‘महिला सम्मान योजना’

Mahila Samman Yojana

‘महिला सम्मान योजना’  महिलाओं को हर महीने ₹2100 सम्मान निधि

‘महिला सम्मान योजना’ :- दिल्ली में महिलाओं के लिए ‘महिला सम्मान योजना’ का 23 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. अब महिलाओं को रजिस्ट्रेशन के लिए कहीं आने की जरूरत नहीं होगी. बता दें कि इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने ₹2100 सम्मान निधि दी जाएगी. 

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी हैं. उन्होंने दिल्ली में महिलाओं के लिए ‘महिला सम्मान योजना’ का ऐलान किया. इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने ₹2100 सम्मान निधि दी जाएगी. 

उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर यानी कल से योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू होगा और जल्द ही महिलाओं के खातों में यह राशि जमा की जाएगी. 

Read Also :- PM Vishwakarma Yojana : प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना में कैसे आवेदन करके इसका लाभ उठाया जाये जाने पूरी डिटेल्स

महिला सम्मान योजना’ :- रजिस्ट्रेशन प्रकिया 

केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं को रजिस्ट्रेशन के लिए कहीं आने की जरूरत नहीं है. हमारी टीम घर-घर जाकर रजिस्ट्रेशन करेगी और कार्ड भी देगी.  इस योजना का उद्देश्य महिलाओं को घर चलाने और बेटियों की पढ़ाई में आर्थिक मदद देना है. 

महिला सम्मान योजना’ :- बुजुर्गों को मुफ्त इलाज

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने ‘संजीवनी योजना’ का भी ऐलान किया. इस योजना के तहत बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाएगी.

उन्होंने कहा कि यह योजना केवल दिल्ली के मतदाताओं के लिए होगी.  हमारी टीम घर-घर जाकर लोगों का रजिस्ट्रेशन करेगी.  अगर किसी का नाम वोटर लिस्ट से कट गया है, तो हमारी टीम उसे भी जुड़वाने में मदद करेगी. 

महिला सम्मान योजना’ :- केजरीवाल का एलजी को संदेश

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) से कहा कि अगर कोई कमी हो, तो हमें बताएं. मैं उनमें सुधार करूंगा. केजरीवाल को गाली देते हैं और मैं कहता हूं केजरीवाल को गाली देने से कुछ नहीं होगा. दिल्ली वालों के लिए काम करने से कुछ होगा.

महिला सम्मान योजना’ :- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया

आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन के लिए टीम घर-घर जाकर संपर्क करेगी. महिलाओं को अपना आवश्यक दस्तावेज देना होगा. रजिस्ट्रेशन के बाद कार्ड जारी किया जाएगा. योजना के तहत ₹2100 सम्मान निधि सीधे खाते में ट्रांसफर होगी.

Read Also :- Realme Best processor phone :- Realme लेकर 8 elite प्रोसेसर के साथ 260MP कैमरा फ़ोन

Mahila Samman Yojana ‘महिला सम्मान योजना

हार्ट अटैक को बढावा देता है नहाने का ये तरीका

हार्ट अटैक को बढावा देता है नहाने का ये तरीका
हार्ट अटैक को बढावा देता है नहाने का ये तरीका

हार्ट अटैक को बढावा देता है नहाने का ये तरीका :- सर्दियों में ठंडे पानी से नहाना स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है. यह सिर्फ सर्दी, खांसी और जुकाम तक सीमित नहीं है, बल्कि दिल का दौरा (हार्ट अटैक) भी इसका कारण बन सकता है. इसलिए, अगर आप ठंडे पानी से नहाने के आदी हैं, तो सावधानी बरतना जरूरी है.

हार्ट अटैक को बढावा देता है नहाने का ये तरीका :-

सर्दियों का मौसम आते ही ठंड और कंपकंपी से बचने के लिए लोग गर्म कपड़ों और हीटर का सहारा लेते हैं. सुबह-सुबह रजाई छोड़कर उठना ही मुश्किल हो जाता है, और नहाना तो एक बड़ी चुनौती जैसा लगता है. अधिकतर लोग गर्म पानी से नहाने का विकल्प चुनते हैं, लेकिन कुछ लोग ठंडे पानी से नहाना भी पसंद करते हैं. अगर आप भी उन लोगों में से हैं, तो सतर्क हो जाइए, क्योंकि ठंडे पानी से नहाना आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. यह सिर्फ सर्दी, खांसी और जुकाम तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हार्ट अटैक (दिल का दौरा) का कारण भी बन सकता है. आइए जानें क्यों ठंडे पानी से नहाने से यह खतरा बढ़ जाता है.ठंड के मौसम में दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ठंड में शरीर को गर्म रखने के लिए हार्ट को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. पब्लिक लाइब्रेरी ऑफ साइंस जर्नल में प्रकाशित एक स्टडी के अनुसार, जिन लोगों को पहले से हार्ट से जुड़ी समस्याएं हैं, उनके लिए ठंड के मौसम में दिल का दौरा पड़ने का खतरा 31% तक बढ़ जाता है. खासकर ठंडे पानी से नहाने की आदत इस खतरे को और बढ़ा सकती है.

हार्ट अटैक को बढावा देता है नहाने का ये तरीका : ब्लड प्रेशर पर असर

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, ठंडा पानी अचानक से ब्लड प्रेशर को बढ़ा सकता है, जिससे रक्त प्रवाह में रुकावट आ सकती है. ठंड के कारण धमनियां पहले ही सिकुड़ी होती हैं और ठंडा पानी पड़ते ही ये और अधिक संकरी हो सकती हैं. ऐसे में हार्ट अटैक और ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है.

हार्ट अटैक को बढावा देता है नहाने का ये तरीका : सतर्क रहें हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीज 

जो लोग हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज या हार्ट की अन्य समस्याओं से ग्रस्त हैं, उनके लिए ठंडे पानी से नहाना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है. यदि पहले कभी हार्ट अटैक या ब्रेन स्ट्रोक हुआ है, तो सर्दियों में ठंडे पानी से नहाने से परहेज करना चाहिए.

हार्ट अटैक को बढावा देता है नहाने का ये तरीका :विशेषज्ञों की राय

कई बार ऐसा दावा किया जाता है कि ठंडे पानी से नहाने से तनाव कम होता है और शरीर एक्टिव रहता है. हालांकि, हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है. बल्कि, यह गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकता है.

हार्ट अटैक को बढावा देता है नहाने का ये तरीका: कैसे बचाव करें?

सर्दियों में अपनी सेहत का खास ध्यान रखें और गर्म पानी से नहाने को प्राथमिकता दें. ठंडे पानी से नहाने की आदत से बचें, खासकर अगर आप पहले से किसी स्वास्थ्य समस्या से ग्रस्त हैं.

हार्ट अटैक को बढावा देता है नहाने का ये तरीका

यह भी पढ़े :- 12th Pass Governmert Jobs

यह भी पढ़े :- GOVERNMENT JOBS

यह भी पढ़े :- GOVERNMENT JOBS IN INDIA POST PAYMENT BANK

हार्ट अटैक को बढावा देता है नहाने का ये तरीका

12th Pass Governmert Jobs

सरकारी नौकरी: योग्यता 12 वी पास

12th Pass Governmert Jobs

सरकारी नौकरी:एमपी विद्युत बोर्ड में 2500 से ज्यादा पदों पर भर्ती

मध्यप्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड (MPESB) ने ऑफिस असिस्टेंट सहित अन्य के 2573 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए आवेदन 24 दिसंबर से शुरू होंगे। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

Governmert Jobs: एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

  • किसी भी बोर्ड से 12वीं पास
  • यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट/यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री।
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर/मैकेनिकल का डिप्लोमा।
  • NCVT नई दिल्ली या SCTV मध्य प्रदेश से COPA प्रोग्रामिंग असिस्टेंट का डिप्लोमा।
  • पद के मुताबिक डिग्री मान्य होगी।

Governmert Jobs: एज लिमिट

  • 18-40 वर्ष
  • पुरुष जनरल कैटेगरी : 40 वर्ष
  • महिला जनरल कैटेगरी : 45
  • ओबीसी : 45
  • सरकारी कर्मचारी : 45

1 जनवरी 2024 से आयु काउंट की जाएगी।

Governmert Jobs: फीस

  • जनरल : 1200 रुपए
  • ओबीसी/ एससी/ एसटी/ ईडब्ल्यूएस : 600 रुपए

Governmert Jobs: सैलरी

  • 19,500- 42, 700 रुपए
  • पदों के अनुसार सैलरी अलग-अलग होगी।

Governmert Jobs: जरूरी तारीख

  • आवेदन शुरू: 24 दिसंबर 2024
  • लास्ट डेट : 23 जनवरी 2025
  • करेक्शन डेट : उम्मीदवार 20 जनवरी से 25 जनवरी 2025 तक करेक्शन कर सकते हैं।

Governmert Jobs: ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट mponline.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करें।
  • मांगे गए डिटेल्स दर्ज करें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।

ऑनलाइन आवेदन लिंक

ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक

12th Pass Governmert Jobs

Read Also :- GOVERNMENT JOBS

Read Also :- GOVERNMENT JOBS IN INDIA POST PAYMENT BANK

Read Also :- Jawahar Navodaya Vidyalaya class 6th admit card

12th Pass Governmert Jobs

GOVERNMENT JOBS

government jobs

GOVERNMENT JOBS

Name of Post:State Bank of India SBI Junior Associates Customer Support and Sales Recruitment 2024 Apply Online for 13735 Post

Short Information : State Bank of India SBI has relased Junior Associates Customer Support and Sales Clerk Recruitment 2024. Those candidates Are Interested to the Following SBI Clerk Recruitment 2024 Can Apply Online from 17 December 2024 to 07 January 2025. Read the notification for recruitment eligibility, post information, selection procedure, age limit, pay scale and all other information.

goverment jobs
goverment jobs

State Bank of India (SBI)

SBI Junior Associate JA Clerk (Customer Sales & Support) Recruitment 2024

SBI Advt No. : CRPD/CR/2024-25/24 :  Short Details of Notification

GOVERNMENT JOBS:- Important Dates

  • Application Begin : 17/12/2024
  • Last Date for Apply Online : 07/01/2025
  • Last Date for Pay Exam Fee : 07/01/2025
  • SBI Clerk Exam Date Phase I : February 2025
  • Phase II Mains Exam Date : March / April 2025

GOVERNMENT JOBS:- Application Fee

  • General / OBC / EWS : 750/-
  • SC / ST / PH: 0/-
  • Pay the Examination Fee Through Online Fee Mode Debit Card, Credit Card, Net Banking Only. 

SBI Junior Associates Clerk Notification 2024 :  Age Limit as on 01/04/2024

  • Minimum Age : 20 Years.
  • Maximum Age : 28 Years.
  • Age Relaxation Extra as per SBI Junior Associate Clerk Recruitment Rules 2024.

SBI Clerk Junior Associate Recruitment 2024 : Vacancy Details Total : 13735 Post

UR : 5870 Post | EWS : 1361 Post | OBC : 3001 Post | SC : 2118 Post  | ST : 1385 Post  | Total : 13735 Post

Post NameTotal PostSBI Clerk Eligibility
Junior Associates (Clerk)13735Passed / Appearing Bachelor Degree in Any Stream in Any Recognized University in India.Knowledge of Local Language
SBI Junior Associate Clerk Exam 2024 : State Wise Vacancy Details
State Name Local LanguageGENEWSOBCSCSTTotal Post
Uttar PradeshHindi/ Urdu780189510397181894
Madhya PradeshHindi5291311971972631317
BiharHindi/ Urdu513111299177111111
DelhiHindi14134925125343
RajasthanHindi18044897557445
ChhattisgarhHindi196482857154483
HaryanaHindi/ Punjabi1373082570306
Himachal PradeshHindi711734426170
Chandigarh UTHindi/ Punjabi16385032
UttarakhandHindi1793141569316
JharkhandHindi/ Santhali272678181175676
Jammu & Kashmir UTUrdu/ Hindi6314381115141
KarnatakaKannada215138350
GujaratGujarati442107289751601073
Ladakh UTUrdu/ Ladakhi/ Bhoti (Bodhi)16382332
PunjabPunjabi/ Hindi229561191650569
Tamil NaduTamil1473390633336
PuducherryTamil301004
TelanganaTelugu/ Urdu13934925423342
Andhra PradeshTelugu/ Urdu215138350
West BengalBengali/ Nepali504125275288621254
A&N IslandsHindi/ English407180570
SikkimNepali/ English2551321156
OdishaOdia14736435779362
MaharashtraMarathi5161153131151041163
GoaKonkani13230220
Arunachal PradeshEnglish316002966
AssamAssamese Bengali/ Bodo13931832137311
ManipurManipuri / English245711855
MeghalayaEnglish/ Garo/ Khasi368403785
MizoramMizo164201840
NagalandEnglish327003170
TripuraBengali/ Kokborok2761112065
KeralaMalayalam22342115424426
LakshadweepMalayalam200002
How to Fill SBI Clerk Recruitment 2024 Online FormState Bank of India SBI Junior Associates (Clerk) Post Recruitment 2024. Candidate Can Apply Between 17/12/2024 to 07/01/2025.Candidate Read the Notification Before Apply the Recruitment Jobs Application Form in SBI Clerk Recruitment 2024.Kindly Check and Collect the All Document – Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details.Kindly Ready Scan Document Related to Recruitment Form – Photo, Sign, ID Proof, Etc.Before Submit the Application Form Must Check the Preview and All Column Carefully.If Candidate Are Required to Paying the Application Fee Must Pay and Complete Your FormTake A Print Out of Final Submitted Form.
Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online.
Some Useful Important Links
Apply Online Click Here

GOVERNMENT JOBS

Read Also :- GOVERNMENT JOBS IN INDIA POST PAYMENT BANK

Read Also:- खाद्य विभाग ने किया मुलताई मेले में निरीक्षण

Read Also :- Jawahar Navodaya Vidyalaya class 6th admit card

GOVERNMENT JOBS

GOVERNMENT JOBS IN INDIA POST PAYMENT BANK

GOVERNMENT JOBS IN INDIA POST PAYMENT BANK

GOVERNMENT JOBS IN INDIA POST PAYMENT BANK

Short Information :
India Post Payment Bank IPPB has relased Specialist Officer SO Information Technology IT Recruitment 2024. Those candidates Are Interested to the Following IPPB SO Recruitment 2024 Can Apply Online from 21 December 2024 to 10 January 2025. Read the notification for recruitment eligibility, post information, selection procedure, age limit, pay scale and all other information.


India Post Payment Bank IPPB

IPPB Specialist Officers SO Recruitment 2024

IPPB Advt No. :  IPPB/CO/HR/RECT/2024-25/04 | Short Details of Notification

GOVERNMENT JOBS IN INDIA POST PAYMENT BANK :- Important Dates

  • Application Begin : 21/12/2024
  • Last Date for Apply Online : 10/01/2025
  • Pay Exam Fee Last Date : 10/01/2025
  • CBT Exam Date : As per Schedule
  • Admit Card Available : Before Exam

GOVERNMENT JOBS IN INDIA POST PAYMENT BANK :- Application Fee

  • General / OBC / EWS : 700/-
  • SC / ST / PH : 700/-
  • Pay the Examination Fee Through Net Banking, Credit Card, Mobile Wallet, Debit Card Fee Mode Only

India Post Bank Specialist Officer SO Notification 2024 : Age Limit

  • Minimum Age : 18 Years
  • Maximum Age : Soon
  • Age Relaxation As per IPPB India Post Payment Bank Specialist Officer SO Recruitment Rules.

IPPB Specialist Officer Recruitment 2024 Vacancy Details Total : 68 Post

Post NameTotal PostIndia Post Specialist Officer SO Eligibility
Assistant Manager IT54Eligibility Details Available Soon
Manager IT Payment Systems01Eligibility Details Available Soon
Manager IT Infrastructure, Network & Cloud02Eligibility Details Available Soon
Manager IT Enterprise Data Ware House01Eligibility Details Available Soon
Senior Manager IT Payment Systems01Eligibility Details Available Soon
Senior Manager IT Infrastructure, Network & Cloud01Eligibility Details Available Soon
Senior Manager IT Vendor, Outsourcing, Contract Management, Procurement, SLA, Payments01Eligibility Details Available Soon
Cyber Security Expert07Eligibility Details Available Soon
How to Fill IPPB Executive Recruitment Online Form 2025India Post Payment Bank IPPB Recruitment 2024-2025. Candidate Can Apply Between 21/12/2024 to 10/01/2025.Candidate Read the Notification Before Apply the Recruitment Application Form in India Post Payment Bank IPPB 2024.Kindly Check and Collect the All Document – Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details.Kindly Ready Scan Document Related to Recruitment Form – Photo, Sign, ID Proof, Etc.Before Submit the Application Form Must Check the Preview and All Column Carefully.If Candidate Required to Paying the Application Fee Must Submit. If You have Not the Required Application Fees Your Form is Not Completed.Take A Print Out of Final Submitted Form.
Interested Candidates Can Read the Full Notification Before Apply Online

GOVERNMENT JOBS IN INDIA POST PAYMENT BANK

Read Also:- खाद्य विभाग ने किया मुलताई मेले में निरीक्षण

Read Also :- Jawahar Navodaya Vidyalaya class 6th admit card

GOVERNMENT JOBS IN INDIA POST PAYMENT BANK

यात्री बस में हुयी लाखो रूपये की चोरी

यात्री बस में हुयी लाखो रूपये की चोरी

यात्री बस में हुयी लाखो रूपये की चोरी

यात्री बस में हुयी लाखो रूपये की चोरी:

मुलताई में व्यास ढाबे पर हैदराबाद से भोपाल जा रही वर्मा बस से 9 किलो चांदी और चार लाख रुपए नगदी चोरी हो गए। राजस्थान के कोटा के रहने वाले ज्वेलर्स विशाल विजयवर्गीय हैदराबाद से मालक बेचकर भोपाल जा रहे थे। बस मंगलवार सुबह 9:00 बजे ढाबे पर रुकी, तो विशाल पानी पीने और शौच के लिए उतरे। जब वापस आए, तो माल गायब था। मामले की शिकायत मुलताई पुलिस से की गई है।

थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि ढाबे के सीसीटीवी फुटेज चेक किया जा रहे हैं। बड़ी मात्रा में चांदी और नगदी यदि लाया जा रहा था, तो इसकी सूचना पुलिस को नहीं थी। व्यापारी विशाल विजयवर्गीय ने बताया कि वह पेशे से ज्वेलर्स हैं। हैदराबाद चांदी बेचने गए थे। हैदराबाद में उन्होंने जितनी चांदी बेची, उसके बिल भी उपलब्ध हैं। हैदराबाद से भोपाल जाने के लिए वर्मा ट्रैवल्स की बस में हैदराबाद से बैठे थे। बस नागपुर के पास व्यास ढाबे पर रुकी थी। नागपुर में जब बस रुकी, तो वह नहीं उतरे थे।

यात्री बस में हुयी लाखो रूपये की चोरी:लौटकर आए, तो चांदी गायब

व्यापारी ने बताया कि ढाबे पर बस रुकने पर सुबह 9 बजे शौच के लिए उतरे थे। इस दौरान उन्होंने स्लीपर कोच में चांदी से भरा बैग और नकदी का बैग रख दिया था। जब वह वापस आए, तो मौके से चांदी और रुपए गायब मिले। करीब 9 किलो चांदी और चार लाख रुपए से ज्यादा की राशि चुरा ले गए।

फिलहाल, वह बस के साथ आगे निकल गए थे। वह शाहपुर में उतरकर वापस अन्य बस से मुलताई आ रहे हैं। इसके बाद मामले की लिखित शिकायत करेंगे। थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि ढाबे के सीसीटीवी चेक करवा रहे हैं।

यात्री बस में हुयी लाखो रूपये की चोरी:60 ग्राम सोना और ढाई लाख रुपए भी चोरी

इधर, इंदौर के व्यापारी अंकित सोनी के साथ भी व्यास ढाबे पर ऐसी घटना रविवार रात 11:00 बजे हुई थी। अंकित नागपुर से इंदौर संजय ट्रैवल्स की बस से जा रहे थे। उनके कोच से 60 ग्राम सोना और दो लाख 35 हजार नकदी चोरी कर लिए गए थे। इसके बाद डायल 100 को भी बुलाया गया था। बस ने करीब एक से डेढ़ घंटे बस में सभी यात्रियों की जांच की थी, लेकिन माल नहीं मिल पाया। अंकित सोनी ने मंगलवार को थाने पहुंचकर शिकायत की। थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया कि बस के ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है।

यात्री बस में हुयी लाखो रूपये की चोरी

Read Also:- खाद्य विभाग ने किया मुलताई मेले में निरीक्षण

Read Also :- Jawahar Navodaya Vidyalaya class 6th admit card

Jawahar Navodaya Vidyalaya class 6th admit card

Jawahar Navodaya Vidyalaya class 6th admit card

Jawahar Navodaya Vidyalaya class 6th admit card

Navodaya Vidyalaya Samiti (NVS) has released the online application for admission 2025 will start from 16th July 2024 and the last date to apply will be 07 October 2024. Pan India NVS Schools are participating in Class VI Admissions 2025, candidates should read the information brochure for all the information related to the entrance exam like syllabus, eligibility, age limit, fees, School List, information and other types of information and then apply.

Important Dates

  • Application Begin : 16/07/2024
  • Last Date for Apply Online : 07/10/2024
  • Complete Form Last Date : 07/10/2024
  • Date & Time of Test 18-January-2025, 11:30 AM – 01:30 PM [Reporting Time:10:30AM]
  • Admit Card Released : Click Here
  • Result Declared : Notified Soon

Application Fee

  • General / OBC/EWS : 0/-
  • SC / ST / PH : 0/-
  • All Category Female : 0/-
  • No Application Fees for the All Candidates Only Registered Online.

NVS Class 6 Admissions Notification 2025-2026 : Age Limit Details

  • Candidate Must not have be Born Before :  01/05/2013
  • Candidate Must not have be Born After:  31/07/2015

NVS Class 6th Admission 2025 : Document Required

  • All the candidates will have to upload a photo, signature of themselves and their guardian.
  • Aadhaar details/ Residence certificate Required.
  • All types of certificates related to admission must also be uploaded.
  • Example : Cast / Category / EWS / PH / ETC.
  • The format of STUDY CERTIFICATE is given on page number 29 of the notification – Candidates who need study certificate for admission in Navodaya Class 6 can print it.
  • Any Other Supporting Document Related to Admission.

Instructions for the Candidate

  1. No candidate will be allowed to appear for the test without the admit card under any circumstances.
  2. Check the particulars in the Admit Card carefully. Error, if any, must be immediately reported to the Principal of JNV concerned by email to jnvbetul@gmail.com
  3. No electronic devices/gadgets are allowed in the examination hall.
  4. Do not carry any article, except Admit Card and Black /Blue Ball Pen in the examination hall.
  5. Candidate is required to report to the examination center latest by 10:30 AM.
    Candidate will not be permitted to appear for the test, if reports late. Total duration of the examination is 2 hours (11.30 AM to 1.30 PM). However, in respect of candidates
    with special needs (Divyang), additional time of 40 minutes will be provided. 15 minutes additional time is allowed for reading the instructions from 11.15 AM to 11.30 AM.
    6.
    Before answering, the candidate has to ensure that question booklet contains 80 questions serially numbered from 1 to 80. In case of discrepancy, the candidate should
    immediately report the matter to the invigilator for replacement of the question paper.
    7.
  6. Use Blue/Black Ball point Pen only to write on OMR sheet. Use of Pencil is strictly prohibited.
    Each question is followed by four alternative answers, marked A, B, C & D. Candidate is required to select the correct answer and darken the corresponding circle of the
    chosen answer on the OMR answer sheet. No negative marking will be done.
    9.
  7. The question paper of same medium of examination as mentioned in the admit card will be provided. No change of medium of question paper is permitted.
  8. Candidate must attempt all questions of each section. One has to qualify in each section separately.
  9. Candidates must fill Roll Number on OMR sheet as well as on question paper.
  10. No change in the answer once marked is allowed.Overwriting, cutting and erasing on the answer sheet is NOT allowed.
  11. Use of Whitener/correction fluid/eraser on OMR sheet is not allowed.Do NOT make any stray mark on the OMR sheet.
  12. The candidate has to carry the Aadhaar card/ Govt. Residence certificate to verify the identity/residence and any proof of date of birth to support the information provided.
  13. Candidate shall not leave the hall before 01.30 PM and without handing over OMR answer sheet to the invigilator.
  14. Any candidate found either giving or receiving assistance or using unfair means during the exam will be disqualified.
  15. Any attempt for impersonation will also disqualify the candidature.
  16. The candidate is provisionally allowed to appear for the test subject to the fulfilment of the eligibility criteria.
    Provisional selection of candidate for admission in JNV concerned is as per prescribed NVS criteria and admission would be confirmed only after verifying all the
    documents.
    20.
  17. The selection of the candidate would be cancelled if he/she is found repeater of JNVST in violation of admission guidelines.

Download Admit Card Click Here

Jawahar Navodaya Vidyalaya class 6th admit card

Notifications Powered By Aplu