मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना

https://betultoday.com/

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना : योजना के बारे में

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना

प्रदेश में महिलाओं एवं बच्‍चों के स्वास्थ्य एवं पोषण तथा उनके आर्थिक स्वावलम्बन हेतु विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। उक्त के सन्दर्भ में प्रदेश में महिलाओं के सर्वागीण विकास हेतु निम्नानुसार संकेतांकों को दृष्टिगत रखना आवश्यक है ।

  • राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे 5 (2020-21) के अनुसार 23.0 प्रतिशत महिलाएं मानक बॉडी मास् इन्डेक्स से कम स्तर पर है।
  • राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे 5 (2020-21) अनुसार 15 से 49 वर्ष की आयु की महिलाओं में एनीमिया का स्तर 54.7 प्रतिशत परिलक्षित हुआ है।

सहभागिता दर में ग्रामीण क्षेत्र अन्तर्गत जहां 57.7 प्रतिशत पुरूष भागीदारी है वही मात्र 23.3 प्रतिशत महिलाओं की श्रम बल में भागीदारी है। इसी प्रकार शहरी क्षेत्र में 55.9 प्रतिशत पुरूषों के विरूद्ध केवल 13.6 प्रतिशत महिलाओं की श्रम बल में भागीदारी रही है। इससे स्पष्ट है कि महिलाओं की श्रम में भागीदारी पुरूषों की अपेक्षा कम है जो उनकी आर्थिक स्वावलम्बन की स्थिति को प्रभावित करता है।

उपरोक्त परिदृश्य को दृष्टिगत रखते हुये प्रदेश में महिलाओं के आर्थिक स्वालम्बन उनके तथा उन पर आश्रित बच्‍चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार तथा परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी, मध्यप्रदेश शासन द्वारा दिनांक 28 जनवरी 2023 को सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में ’’मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना’’ लागू किये जाने की घोषणा की गई। वर्तमान मे इसके अंतर्गत प्रतिमाह 1250 रूपए महिलाओं को दिए जा रहे हैं । यह महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण तथा आर्थिक स्वावलम्बन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

योजना के क्रियान्वयन से न केवल महिलाओं एवं उन पर आश्रित बच्‍चों के स्वास्थ्य एवं पोषण की स्थिति में सुधार परिलक्षित होगा वरन् महिलायें अपनी प्राथमिकता के अनुसार व्यय करने हेतु आर्थिक रूप से पहले की अपेक्षा अधिक स्वतंत्र होगीं। महिलायें प्राप्त आर्थिक सहायता से न केवल स्थानीय उपलब्ध संसाधनों का उपयोग कर स्वरोजगार/आजीविका के संसाधनों को विकसित करेंगी वरन् परिवार स्तर पर उनके निर्णय लिये जाने में भी प्रभावी भूमिका का निर्वहन कर सकेंगी।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना : समग्र – आधार e-KYC की आवश्यकता क्यो ?

e-KYC का मतलब – समग्र आईडी के साथ आधार की जानकारी का मिलान करवाना

  • योजना का सरलीकरण
  • महिला के मध्य प्रदेश के स्थानीय निवासी होने के निर्धारण का आधार
  • ई-केवाई e-KYC सी होने से आधार समग्र से लिंक हो जाएगा, जिससे समग्र की डुप्लिकेसी खत्म होगी
  • परिणामस्वरूप पात्र महिलाएं ही योजना में लाभ हेतु आवेदन कर सकेंगी
  • बहने अपने पास के किसी भी राशन की दुकान, एमपी ऑनलाइन सेंटर, सीएससी कियोस्क में जाकर अपनी समग्र e-KYC करवा सकती हैं ।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना : आधार लिंक, डीबीटी सक्रिय व्यक्तिगत बैंक खाता क्यो आवश्यक ?

  • योजना में आधार के माध्यम से भुगतान प्रक्रिया (डीबीटी) अपनायी गयी है, क्योकि इस प्रक्रिया में भुगतान असफल होने की दर न्यूनतम है
  • स्वयं के आधार लिंक तथा डीबीटी सक्रिय बैंक खाते में भुगतान होने से पैसा सीधे बहनों के हाथ में जाएगा
  • बहने परिवार की आवश्यकतानुसार राशि का उपयोग करने हेतु स्वतंत्र होंगी
  • बहनों के हाथ में पैसा आयेगा तो परिवार के निर्णय में उनको महत्व मिलेगा
  • लाभ मिलने से बहने अपने स्तर से छोटे-छोटे व्यवसाय शुरू कर सकेंगी जो उन्हे आर्थिक रूप से स्वालंबी बनाएगा ।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज़

समग्र परिवार / सदस्य आई.डी. :- समग्र पोर्टल द्वारा जारी परिवार आईडी अथवा सदस्य आईडी

आधार कार्ड :- UIDAI द्वारा जारी फ़ोटो आईडी

मोबाइल नंबर :- समग्र पोर्टल में दर्ज मोबाइल नंबर

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के उद्देश्य

  • महिलाओं के स्वावलम्बन एवं उनके आश्रित बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में सतत सुधार को बनाये रखना
  • महिलाओं को आर्थिक रूप अधिक स्‍वावलम्‍बी बनाना
  • परिवार स्तर पर निर्णय लिये जाने में महिलाओं की प्रभावी भूमिका को प्रोत्साहित करना

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना :- आवेदन प्रकिया

आवेदन फॉर्म ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय / कैंप स्थल पर उपलब्ध होंगे

कैंप स्थल / ग्राम पंचायत / वार्ड कार्यालय पर आवेदन फॉर्म की लाड़ली बहना पोर्टल/एप में प्रविष्टि की जाएगी

आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के दौरान महिला का फोटो लिया जाएगा

आवेदन फॉर्म की प्रविष्टि के बाद प्राप्त ऑनलाइन आवेदन क्रमांक को पावती में दर्ज करके आवेदक को दिया जाएगे

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना :- पात्रता


  • मध्यप्रदेश की स्थानीय निवासी हो।
  • विवाहित हो, जिनमें विधवा, तलाकशुदा एवं परित्यक्ता महिला भी सम्मिलित होंगी।
  • आवेदन के कैलेंडर वर्ष में, 01 जनवरी की स्थिति में 21 वर्ष पूर्ण कर चुकी हों तथा 60 वर्ष की आयु से कम हो।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना :- अपात्रता

  • 1). जिनके स्वयं / परिवार की सम्मिलित रूप से स्वघोषित वार्षिक आय 2.5 लाख से अधिक हो।
  • 2). जिनके स्वयं / परिवार का कोई भी सदस्‍य आयकरदाता हो।
  • 3). जिनके स्वयं / परिवार का कोई भी सदस्य भारत सरकार अथवा राज्‍य सरकार के शासकीय विभाग/ उपक्रम/ मण्‍डल/ स्‍थानीय निकाय में नियमित/स्‍थाईकर्मी/संविदाकर्मी के रूप में नियोजित हो अथवा सेवानिवृत्ति उपरांत पेंशन प्राप्त कर रहा हो।
  • 4). जो स्‍वयं भारत सरकार/ राज्‍य सरकार की किसी भी योजना अंतर्गत प्रतिमाह राशि रूपये 1250/- या उससे अधिक की राशि प्राप्‍त कर रही है।
  • 5). जिनके स्वयं / परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद/ विधायक हो।
  • 6). जिनके स्वयं / परिवार का कोई सदस्य भारत सरकार अथवा राज्‍य सरकार के द्वारा चयनित/ मनोनित, बोर्ड/ निगम/ मण्डल/ उपक्रम के अध्यक्ष/ संचालक/ सदस्य हो।
  • 7). जिनके स्वयं / परिवार का कोई सदस्य स्‍थानीय निकायों में निर्वाचित जनप्रतिनिधि (पंच एवं उपसरपंच को छोडकर) हो।
  • 8). जिनके स्वयं / परिवार के सदस्‍यों के पास संयुक्‍त रूप से कुल पॉच एकड़ से अधिक कृषि भूमि हो।
  • 9). जिनके स्वयं / परिवार के सदस्‍यों के नाम से पंजीकृत चार पहिया वाहन (ट्रेक्टर को छोड़ के ) हो।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना :- योजना के लाभ

प्रत्येक पात्र महिला को उसकी पात्रता अवधि में 1250/- रूपये प्रतिमाह के मान से राशि का भुगतान आवेदिका के स्‍वयं के आधार लिंक डीबीटी इनेबल्‍ड बैंक खाते में किया जाएगे।

किसी परिवार की 60 वर्ष से कम आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में प्रतिमाह राशि रूपये 1250/- से कम जितनी राशि प्राप्‍त हो रही हो तो उस महिला को रूपये 1250/- तक राशि की पूर्ति की जायेगी।


मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना :- क्रियान्वयन

आवेदन करने की प्रक्रिया – योजना हेतु आवेदन पोर्टल/ मोबाइल ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भरे जा सकेंगे। इस हेतु निम्‍नानुसार प्रक्रिया निर्धारित की जाती है

  • ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आवेदिकाओं के द्वारा पूर्व से ही ”आवेदन हेतु आवश्‍यक जानकारी का प्रपत्र” भरने की सुविधा होगी। उक्त प्रपत्र कैम्प/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय/ आंगनवाडी केन्द्र में उपलब्ध होंगे।
  • उक्‍त भरे प्रपत्र की प्रविष्टी कैम्प/ वार्ड/ ग्राम पंचायत/ वार्ड कार्यालय में नियत कैम्‍प प्रभारी द्वारा ऑनलाइन की जायेगी एवं सफलतापूर्वक दर्ज प्रत्येक आवेदन की प्रिंटेड पावती दी जावेगी। यह पावती एसएमएस/ व्हाटसअप द्वारा भी हितग्राही को प्राप्त होगी। उक्त प्रक्रिया में आंगनवाडी कार्यकर्ता सहयोग करेंगी।
  • आवेदन पत्र भरने की सम्‍पूर्ण प्रक्रिया निःशुल्क होगी।
  • आवेदक महिला को स्वयं उपरोक्त स्थलों पर उपस्थित होना आवश्यक होगा ताकि उसका लाइव फोटो ली जा सके एवं ई केवायसी किया जा सके। इस हेतु महिला को निम्नानुसार जानकारी लेकर आना आवश्यक होगा
    • परिवार की समग्र आई डी दस्‍तावेज
    • स्वयं की समग्र आई डी दस्‍तावेज
    • स्वयं का आधार कार्ड
  • अनंतिम सूची का प्रकाशन – आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि के पश्‍चात् आवेदकों की अनंतिम सूची, पोर्टल/ ऐप पर प्रदर्शित की जायेगी, जिसका प्रिंट आउट ग्राम पंचायत/वार्ड स्तर के सूचना पटल पर भी चस्‍पा किया जाएगे।
  • आपत्तियों को प्राप्त किया जाना –प्रदर्शित अनंतिम सूची पर 15 दिवस तक आपत्तियॉ पोर्टल/ऐप के माध्‍यम से प्राप्‍त की जायेगी। इसके अतिरिक्‍त पंचायत सचिव/ वार्ड प्रभारी को लिखित अथवा सीएम हेल्‍पलाईन 181 के माध्‍यम से भी आपत्ति दी जा सकेगी। प्राप्‍त आपत्तियों को पंचायत सचिव/वार्ड प्रभारी द्वारा पोर्टल/ ऐप पर दर्ज किया जाएगे। जो आपत्तियॉ लिखित (ऑफलाइन) प्राप्‍त हुयी हैं उनके सम्‍बंध में अग्रिम कार्यवाही पंजी में संधारित की जाकर ऑनलाइन अपलोड की जायेगी।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना :- प्रशासनिक निर्देश

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 की स्वीकृति ।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना नवीन संशोधन आदेश ।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 में नवीन संशोधनों के अनुक्रम में क्रियान्वयन हेतु दिशा निर्देश ।

राशी 1000/- के स्थान पर 1250/- प्रस्थापित किये जाने की स्वीकृति पत्र।

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना :- यहाँ से देखे भुगतान की स्थिती

आवेदन एवं भुगतान की स्थिति

Read Also :- PM kisan Samman Nidhi

Read Also :- आधार कार्ड

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना


Government Jobs In Indian Railways

Government Jobs In Indian Railways

Government Jobs In Indian Railways

Government Jobs In Indian Railways :- रेलवे में 14298 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 5254 पद बढ़ाए, एक बार फिर से शुरू होंगे आवेदन |

Government Jobs In Indian Railways

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने कुछ समय पहले टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती निकाली थी। आरआरबी ने इस भर्ती में पदों की संख्या को बढ़ा दिया है। अब कुल 14298 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती में 5254 नए पदों को जोड़ा गया है। इससे पहले इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 9 मार्च से की गई थी। आवेदन की आखिरी तारीख 8 अप्रैल तय की गई थी। इस भर्ती के लिए एक बार फिर आवेदन की शुरुआत की जाएगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

Government Jobs In Indian Railways

Government Jobs In Indian Railways

Read Also :- Government Job In IDBI Bank

Government Jobs In Indian Railways :- एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

Government Jobs In Indian Railways
  • टेक्नीशियन ग्रेड 1 : बीई, बीटेक या बीएससी इंजीनियरिंग की डिग्री।
  • टेक्नीशियन ग्रेड 3 : 10वीं पास और ITI सर्टिफिकेट प्राप्त उम्मीदवार।

Government Jobs In Indian Railways :- आयु सीमा

Government Jobs In Indian Railways
  • 18 – 36 साल
  • ये उम्र 1 जुलाई, 2024 से जोड़ी जाएगी।
  • आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

Government Jobs In Indian Railways :- फीस

Government Jobs In Indian Railways
  • कैंडिडेट्स को 500 रुपए फीस देना होगी।
  • इसमें से 400 रुपए सीबीटी टेस्ट के बाद वापिस कर दिया जाएगा।
  • आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को 250 रुपए फीस देना होगी।
  • यह फीस सीबीटी टेस्ट में बैठने के बाद वापस कर दी जाएगी।

Government Jobs In Indian Railways :- सिलेक्शन प्रोसेस

Government Jobs In Indian Railways

  • सीबीटी एग्जाम
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल एग्जाम

Government Jobs In Indian Railways :- सैलरी

Government Jobs In Indian Railways

पद के अनुसार 19,900-92,300 रुपए प्रतिमाह।

Government Jobs In Indian Railways :- ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं।
  • पेज पर Recruitment सेक्शन में जाएं।
  • जोन के आगे दिए लिंक पर जाकर आवेदन करें।
  • आवेदन करने से पहले रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर दें।
  • आवेदन प्रक्रिया फीस जमा करने के बाद पूरी होगी।

Government Jobs In Indian Railways :- Official link

ऑनलाइन आवेदन लिंक

भर्ती के लिए आवेदन का नया नोटिफिकेशन

Government Jobs In Indian Railways

यह भी पढ़े :- PM kisan Samman Nidhi

यह भी पढ़े :- पेंशन हितग्राहियों को सरकार ने दिया नया अपडेट, इस तारीख तक नही किया ये काम, नही तो रुक जाएगी पेंशन

यह भी पढ़े :- Vivo T3 Pro 5G ने मचाया स्मार्ट फ़ोन की दुनिया में कहर
यह भी पढ़े :- चार्जिंग पर मोबाइल लगाकर चलाने से हाथ में फट गया फ़ोन

Government Jobs In Indian Railways

Government Job In IDBI Bank

Government Job In IDBI Bank

Government Job In IDBI Bank :- IDBI बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए 15 सितंबर तक अप्‍लाई कर सकते हैं। एप्लिकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से भरा जा सकता है। एप्लिकेशन फॉर्म के फाइनल प्रिंट आउट की लास्ट डेट 30 सितंबर 2024 है।

Government Job In IDBI Bank

Government Job In IDBI Bank :- एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

Government Job In IDBI Bank
  • पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री।
  • पदानुसार अलग-अलग विषय में।

Government Job In IDBI Bank :- अनुभव

  • पद अनुसार 2 से 7 वर्ष तक।

Government Job In IDBI Bank

government-job-in-idbi-bank

Government Job In IDBI Bank :- आयु सीमा

  • 28- 40 वर्ष।
  • नियमानुसार 5 वर्ष तक की छूट दी जाएगी।
  • आयु की गणना 1 अगस्त 2024 के अनुसार की जाएगी।

Government Job In IDBI Bank :- सिलेक्शन प्रोसेस

Government Job In IDBI Bank

Government Job In IDBI Bank

  • डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन
  • ग्रुप डिस्कशन
  • पर्सनल इंटरव्यू

Government Job In IDBI Bank :- सैलरी

असिस्टेंट जनरल मैनेजर ग्रेड सी:

  • 1,05,280 रुपए (प्रति माह) (8 साल)
  • मेट्रो शहरों में: 1,57,000 रुपए (प्रति माह)

मैनेजर ग्रेड बी:

  • 93,960 रुपए (प्रति माह)
  • मेट्रो शहरों में- 1,19,000 (प्रति माह)
  • इसके साथ ही भत्ते भी दिए जाएंगे।

यह भी पढ़े :- Vivo T3 Pro 5G ने मचाया स्मार्ट फ़ोन की दुनिया में कहर

Government Job In IDBI Bank :- फीस

  • जनरल,ओबीसी, ईडब्ल्यूएस – 1000 रुपए।
  • एससी, एसटी,: 200 रुपए

Government Job In IDBI Bank :- ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाएं।
  • पेज पर Apply Online पर क्लिक करें।
  • मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करें।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
  • फीस जमा करने के बाद फाइनल सब्मिट पर क्लिक करें।

Government Job In IDBI Bank :- Official Link

ऑनलाइन नोटिफिकेशन लिंक
ऑनलाइन आवेदन लिंक

Government Job In IDBI Bank

यह भी पढ़े :- पेंशन हितग्राहियों को सरकार ने दिया नया अपडेट, इस तारीख तक नही किया ये काम, नही तो रुक जाएगी पेंशन

यह भी पढ़े :- चार्जिंग पर मोबाइल लगाकर चलाने से हाथ में फट गया फ़ोन

यह भी पढ़े :- मच्छर अगरबत्ती से गैस सिलेंडर में ब्लास्ट; युवक की मौत

यह भी पढ़े :- PM kisan Samman Nidhi

यह भी पढ़े :- kidney Stone: गुर्दे में छोटे-छोटे पत्थर भर देती है ये 5 सब्जियां

Vivo T3 Pro 5G ने मचाया स्मार्ट फ़ोन की दुनिया में कहर

Vivo T3 Pro 5G ने मचाया स्मार्ट फ़ोन की दुनिया में कहर
Vivo T3 Pro 5G  ने मचाया स्मार्ट फ़ोन की दुनिया में कहर

Vivo T3 Pro 5G ने मचाया स्मार्ट फ़ोन की दुनिया में कहर

आज भारत में Vivo T3 Pro स्मार्टफोन की पहली सेल होने वाली है। इस फोन की खासियत इसके दमदार स्पेक्स और इसका प्राइस है। फोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, इसके अलावा फोन में एक 5500mAh की बैटरी भी मिलती हा।इस फोन में एक 50MP का रियर कैमरा सेटअप भी है। इसके अलावा यह फोन 25000 रुपये के अंदर एक बेस्ट फोन भी है। आइए इस फोन के प्राइस पर नजर डालते हैं, इसके बाद इसके स्पेक्स भी देखते हैं।

Vivo T3 Pro 5G ने मचाया स्मार्ट फ़ोन की दुनिया में कहर :- Vivo T3 Pro 5G का प्राइस और सेल डिटेल्स

असल में आपको बता देते है कि Vivo T3 Pro स्मार्टफोन को 21,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था, यह प्राइस फोन के बेस मॉडल का है। इस फोन जो इस प्राइस में 8GB रैम और 128GB स्टॉरिज मॉडल में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं, फोन के 8GB रैम और 256GB स्टॉरिज मॉडल को आप 23,999 रुपये में खरीद सकते हैं। यह फोन Flipkart पर सेल के लिए आने वाला है। आप इसे 12 बजे के बाद से यहाँ खरीद सकते हैं।

Vivo T3 Pro 5G ने मचाया स्मार्ट फ़ोन की दुनिया में कहर :- Vivo T3 Pro 5G डिस्काउंट ऑफर

सेल में HDFC Bank और ICICI Bank के ओर से 3000 रुपये का डिस्काउंट भी दिया जाने वाला है। इतना ही नहीं, अगर आपके पास Flipkart Axis Bank Credit Card है तो आपको 5% कैशबैक भी मिलने वाला है।

Vivo T3 Pro 5G ने मचाया स्मार्ट फ़ोन की दुनिया में कहर :- Vivo T3 Pro 5G के स्पेक्स और फीचर

Vivo T3 Pro स्मार्टफोन को 6.67-इंच की Curved AMOLED डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया हैम इस फोन में यह डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। इसके अलावा यह 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस पर आती है। इस फोन में आपको एक 50MP का प्राइमेरी कैमरा मिलता है, इस फोन में 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा मिलता है। इसके अलावा फोन में एक 16MP का सेल्फ़ी कैमरा भी मिलता है।

फोन में स्नैपड्रैगन 7 Gen 3 प्रोसेसर मिलता है, इस फोन में एक 5500mAh की बैटरी भी है, जो 80W की चार्जिंग क्षमता से लैस है। इसके अलावा स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर लॉन्च किया गया है।

अब अगर आप इस फोन को इस प्राइस में खरीदना चाहते हैं तो मैं आपको इसके स्पेक्स यह कहाँ मिलने वाला है और किस प्राइस में मिलने वाला है, इसकी जानकारी दे चुका हूँ। हालांकि अगर आप Vivo T3 Pro को खरीदना नहीं चाहते हैं, या आपको किसी अन्य फोन को इसी प्राइस में खरीदना है तो मैं आपको यहाँ Vivo T3 Pro के कुछ टॉप ऑल्टरनेटिव फोन्स के बारे में बताने वाला हूँ। आप इन्हें देखकर तय कर सकते है कि आपको किस फोन को खरीदना चाहिए।

Vivo T3 Pro 5G ने मचाया स्मार्ट फ़ोन की दुनिया में कहर :- Vivo T3 Pro 5G के टॉप 5 ऑल्टरनेटिव फोन

आइए अब इन ऑल्टरनेटिव फोन्स के बारे में विस्तार से जानते हैं। इन फोन्स के स्पेक्स के बारे में मैंने आपको नीचे सम्पूर्ण जानकारी दी है। इन्हें देखकर आपको अंदाजा लग जाने वाला है कि आपके लिए 25000 रुपये के अंदर आखिर कौन सा फोन बेस्ट चॉइस हो सकता है।

Redmi Note 13 Pro 5G

Vivo T3 Pro 5G ने मचाया स्मार्ट फ़ोन की दुनिया में कहर

डिस्प्ले: 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 1080
रैम और स्टोरेज: विभिन्न ऑप्शन उपलब्ध हैं, जिसमें 6GB/8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज शामिल है
कैमरा: क्वाड-कैमरा सेटअप (108MP मेन, 8MP अल्ट्रावाइड, 2MP मैक्रो, 2MP डेप्थ), 16MP फ्रंट कैमरा
बैटरी: 5,000mAh के साथ 67W फास्ट चार्जिंग
ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 13 के साथ MIUI 14

Realme Narzo 70 Pro 5G

Vivo T3 Pro 5G ने मचाया स्मार्ट फ़ोन की दुनिया में कहर

डिस्प्ले: 6.78-इंच LCD डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 6080
रैम और स्टोरेज: विभिन्न ऑप्शन उपलब्ध हैं, जिसमें 6GB/8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज शामिल है
कैमरा: ट्रिपल-कैमरा सेटअप (64MP मेन, 8MP अल्ट्रावाइड, 2MP मैक्रो), 16MP फ्रंट कैमरा
बैटरी: 5,000mAh के साथ 33W फास्ट चार्जिंग
ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 13 के साथ Realme UI 4.0

Motorola Edge 50 Fusion

Vivo T3 Pro 5G ने मचाया स्मार्ट फ़ोन की दुनिया में कहर

डिस्प्ले: 6.55-इंच OLED डिस्प्ले, 144Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 888+
रैम और स्टोरेज: विभिन्न ऑप्शन उपलब्ध हैं, जिसमें 8GB/12GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज शामिल है
कैमरा: ट्रिपल-कैमरा सेटअप (50MP मेन, 13MP अल्ट्रावाइड, 5MP डेप्थ), 32MP फ्रंट कैमरा
बैटरी: 4500mAh के साथ 50W फास्ट चार्जिंग
ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 13 के साथ MyUX

OnePlus Nord 4

Vivo T3 Pro 5G ने मचाया स्मार्ट फ़ोन की दुनिया में कहर

डिस्प्ले: 6.7-इंच AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 870
रैम और स्टोरेज: विभिन्न ऑप्शन उपलब्ध हैं, जिसमें 8GB/12GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज शामिल है
कैमरा: क्वाड-कैमरा सेटअप (50MP मेन, 8MP अल्ट्रावाइड, 2MP मैक्रो, 2MP डेप्थ), 16MP फ्रंट कैमरा
बैटरी: 4,500mAh के साथ 80W फास्ट चार्जिंग
ऑपरेटिंग सिस्टम: OxygenOS 13.1 आधारित Android 13

Moto G85

Vivo T3 Pro 5G ने मचाया स्मार्ट फ़ोन की दुनिया में कहर

डिस्प्ले: 6.7-इंच LCD डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर: Qualcomm Snapdragon 730G
रैम और स्टोरेज: विभिन्न ऑप्शन उपलब्ध हैं, जिसमें 4GB/6GB रैम और 128GB स्टोरेज शामिल है
कैमरा: क्वाड-कैमरा सेटअप (50MP मेन, 8MP अल्ट्रावाइड, 2MP मैक्रो, 2MP डेप्थ), 16MP फ्रंट कैमरा
बैटरी: 5,000mAh के साथ 30W फास्ट चार्जिंग
ऑपरेटिंग सिस्टम: Android 12 के साथ MyUX

Vivo T3 Pro 5G के स्पेक्स और फीचर Vivo T3 Pro 5G के स्पेक्स और फीचर

विशेषताVivo T3 Pro 5G
डिस्प्ले6.67-इंच Curved AMOLED, 120Hz, 4500 निट्स ब्राइटनेस
प्रोसेसरSnapdragon 7 Gen 3
रैम और स्टोरेजउपलब्ध नहीं है
कैमरा50MP प्राइमरी, 8MP अल्ट्रावाइड, 16MP सेल्फ़ी
बैटरी और चार्जिंग5500mAh, 80W फास्ट चार्जिंग
ऑपरेटिंग सिस्टमAndroid 14

Vivo T3 Pro 5G के टॉप 5 ऑल्टरनेटिव फोन Vivo T3 Pro 5G के टॉप 5 ऑल्टरनेटिव फोन

फोनडिस्प्लेप्रोसेसररैम और स्टोरेजकैमराबैटरी और चार्जिंगऑपरेटिंग सिस्टम
Redmi Note 13 Pro 5G6.67-इंच AMOLED, 120HzMediaTek Dimensity 10806GB/8GB RAM, 128GB/256GB स्टोरेज108MP मेन, 8MP अल्ट्रावाइड, 2MP मैक्रो, 2MP डेप्थ, 16MP फ्रंट5,000mAh, 67W फास्ट चार्जिंगAndroid 13, MIUI 14
Realme Narzo 70 Pro 5G6.78-इंच LCD, 120HzMediaTek Dimensity 60806GB/8GB RAM, 128GB/256GB स्टोरेज64MP मेन, 8MP अल्ट्रावाइड, 2MP मैक्रो, 16MP फ्रंट5,000mAh, 33W फास्ट चार्जिंगAndroid 13, Realme UI 4.0
Motorola Edge 50 Fusion6.55-इंच OLED, 144HzQualcomm Snapdragon 888+8GB/12GB RAM, 128GB/256GB स्टोरेज50MP मेन, 13MP अल्ट्रावाइड, 5MP डेप्थ, 32MP फ्रंट4,500mAh, 50W फास्ट चार्जिंगAndroid 13, MyUX
OnePlus Nord 46.7-इंच AMOLED, 120HzQualcomm Snapdragon 8708GB/12GB RAM, 128GB/256GB स्टोरेज50MP मेन, 8MP अल्ट्रावाइड, 2MP मैक्रो, 2MP डेप्थ, 16MP फ्रंट4,500mAh, 80W फास्ट चार्जिंगOxygenOS 13.1, Android 13
Moto G856.7-इंच LCD, 90HzQualcomm Snapdragon 730G4GB/6GB RAM, 128GB स्टोरेज5,000mAh, 30W फास्ट चार्जिंगAndroid 12, MyUX
Vivo T3 Pro 5G ने मचाया स्मार्ट फ़ोन की दुनिया में कहर

Vivo T3 Pro 5G ने मचाया स्मार्ट फ़ोन की दुनिया में कहर

यह भी पढ़े :- पेंशन हितग्राहियों को सरकार ने दिया नया अपडेट, इस तारीख तक नही किया ये काम, नही तो रुक जाएगी पेंशन

यह भी पढ़े :- चार्जिंग पर मोबाइल लगाकर चलाने से हाथ में फट गया फ़ोन

यह भी पढ़े :- मच्छर अगरबत्ती से गैस सिलेंडर में ब्लास्ट; युवक की मौत

यह भी पढ़े :- PM kisan Samman Nidhi

यह भी पढ़े :- kidney Stone: गुर्दे में छोटे-छोटे पत्थर भर देती है ये 5 सब्जियां

Vivo T3 Pro 5G ने मचाया स्मार्ट फ़ोन की दुनिया में कहर

पेंशन हितग्राहियों को सरकार ने दिया नया अपडेट, इस तारीख तक नही किया ये काम, नही तो रुक जाएगी पेंशन

पेंशन हितग्राहियों को सरकार ने दिया नया अपडेट, इस तारीख तक नही किया ये काम, नही तो रुक जाएगी पेंशन

पेंशन हितग्राहियों को सरकार ने दिया नया अपडेट, इस तारीख तक नही किया ये काम, नही तो रुक जाएगी पेंशन :- पेंशनभोगियों को सरकार ने दिया नया अपडेट, अब 30 नवंबर तक पूरा कर लें यह काम, नही तो रुक जाएगी पेंशन : केंद्र सरकार के पेंशनभोगियों के लिए खुशखबरी है ! दरअसल, केंद्र सरकार ने देश के 100 शहरों में 500 स्थानों पर एक अभियान शुरू किया है !

पेंशन हितग्राहियों को सरकार ने दिया नया अपडेट, इस तारीख तक नही किया ये काम, नही तो रुक जाएगी पेंशन
पेंशन हितग्राहियों को सरकार ने दिया नया अपडेट, इस तारीख तक नही किया ये काम, नही तो रुक जाएगी पेंशन

सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, 50 लाख पेंशनभोगियों को लक्ष्य बनाकर 17 पेंशन वितरण बैंकों, मंत्रालयों/विभागों, पेंशनभोगी कल्याण संघों, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, यूआईडीएआई की मदद से यह अभियान शुरू किया गया है !

पेंशन हितग्राहियों को सरकार ने दिया नया अपडेट, अब 30 नवंबर तक पूरा कर लें यह काम, नही तो रुक जाएगी पेंशन

1 नवंबर से शुरू हुआ यह अभियान 30 नवंबर तक चलेगा ! केंद्र सरकार देश के दूरदराज के इलाकों में रहने वाले पेंशनभोगियों, खासकर अति वरिष्ठ/बीमार/विकलांग पेंशनभोगियों तक जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के डिजिटल तरीकों का लाभ पहुंचाना चाहती है ! जिन जगहों पर डोरस्टेप बैंकिंग सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है, वहां बैंक शाखाओं में तैनात कर्मचारियों को एंड्रॉयड फोन से लैस किया जा रहा है, ताकि जब पेंशनभोगी जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए शाखा में जाए तो इस तकनीक का इस्तेमाल किया जा सके !

इसके साथ ही बैंक कर्मचारियों को अत्यधिक बीमार, बिस्तर पर पड़े पेंशनभोगियों के घर जाकर उनका डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (डीएलसी) जमा करने के लिए कहा जा सकता है ! इसके अलावा पेंशनभोगियों को सूचना देकर बिना किसी देरी के डीएलसी जमा करवाने के लिए कैंप लगाए जाएं !

जीवन प्रमाण पत्र – 30 नवंबर तक सबमिट करें जीवन प्रमाण पत्र

बता दें कि सरकार ने वर्ष 2014 में बायोमेट्रिक डिवाइस के जरिए डीएलसी जमा करवाने की व्यवस्था शुरू की थी ! इसके बाद आधार डेटाबेस पर आधारित फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी सिस्टम विकसित करने का काम किया गया, ताकि किसी भी एंड्रॉयड आधारित स्मार्ट फोन की मदद से जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाना संभव हो सके !इस सुविधा के अनुसार फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी के जरिए व्यक्ति की पहचान स्थापित की जाती है और डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (डीएलसी) बनाया जाता है ! आपको बता दें कि इस तकनीक को नवंबर 2021 में लॉन्च किया गया था और इससे पेंशनभोगियों की बाहरी बायोमेट्रिक डिवाइस पर निर्भरता कम हुई ! अब स्मार्टफोन आधारित तकनीक का लाभ उठाकर इस प्रक्रिया को और सुलभ और किफायती बना दिया गया है !

ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाना बेहद आसान | Submit Life Certificate Online

पेंशनभोगी जीवन प्रमाण पत्र जमा करवाने के लिए पेंशन वितरण एजेंसी के पास नहीं जा सकते ! अधिकारियों ने ऐसे पेंशनभोगियों की मदद के लिए जीवन प्रमाण पत्र जारी करने के लिए ऑनलाइन तरीके शुरू किए हैं !

आधार के जरिए जीवन प्रमाण पत्र कैसे जमा करें? submit life certificate through Aadhaar

  • सबसे पहले jeevanpramaan.gov.in से डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट एप्लीकेशन डाउनलोड करें !
  • इसके बाद आधार कार्ड नंबर और पेंशन बैंक खाते से जुड़ी अन्य जानकारी सबमिट करें !
  • बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर, बैंक शाखा या सरकारी कार्यालय में किया जा सकता है !
  • अगर पेंशनर पहले से ही सिस्टम में नामांकित है, तो उसे अपने डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र को अपडेट करने के लिए बायोमेट्रिक्स को प्रमाणित करने के लिए बस अपना आधार नंबर देना होगा !
  • डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा होने के बाद, आपको मोबाइल पर एक विशिष्ट आईडी कोड मिलेगा !
  • इसका उपयोग वेबसाइट से अपना जीवन प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए किया जा सकता है !

digital life certificate submit Date for EPS pensioners

पेंशन हितग्राहियों  को सरकार ने दिया नया अपडेट, इस तारीख तक नही किया ये काम, नही तो रुक जाएगी पेंशन
पेंशन हितग्राहियों को सरकार ने दिया नया अपडेट, इस तारीख तक नही किया ये काम, नही तो रुक जाएगी पेंशन

कर्मचारी पेंशन योजना ( EPS ) के सदस्य साल के दौरान कभी भी अपना वार्षिक जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं ! यह डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र दाखिल करने की तारीख से एक वर्ष के लिए वैध है ! यह सरकारी पेंशनभोगियों से अलग है, जिन्हें इसे हर साल 30 नवंबर से पहले जमा करना होता है !

पेंशन हितग्राहियों को सरकार ने दिया नया अपडेट, इस तारीख तक नही किया ये काम, नही तो रुक जाएगी पेंशन

यह भी पढ़े :- चार्जिंग पर मोबाइल लगाकर चलाने से हाथ में फट गया फ़ोन

यह भी पढ़े :- मच्छर अगरबत्ती से गैस सिलेंडर में ब्लास्ट; युवक की मौत

पेंशन हितग्राहियों को सरकार ने दिया नया अपडेट, इस तारीख तक नही किया ये काम, नही तो रुक जाएगी पेंशन

चार्जिंग पर मोबाइल लगाकर चलाने से हाथ में फट गया फ़ोन

चार्जिंग पर मोबाइल लगाकर चलाने से हाथ में फट गया फ़ोन

चार्जिंग पर मोबाइल लगाकर चलाने से हाथ में फट गया फ़ोन

चार्जिंग पर मोबाइल लगाकर चलाने से हाथ में फट गया फ़ोन

चार्जिंग पर मोबाइल लगाकर चलाने से हाथ में फट गया फ़ोन :-मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के कलकोठी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है। यहां एक मोबाइल फोन के विस्फोट में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के समय बच्चे मोबाइल में कार्टून देख रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त बच्चे का पिता अपनी पत्नी के साथ खेत में काम कर रहा था और उसका मोबाइल घर पर चार्जिंग पर लगा हुआ था। दोपहर में, उसका बेटा अपने दोस्त के साथ घर लौटा और मोबाइल में कार्टून देखने लगा। इसी दौरान अचानक मोबाइल फट गया। घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि दूसरे को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। कहीं आपके या आपके बच्चों के साथ कुछ ऐसा न हो जाए इसलिए इन बातों का खास ख्याल रखें…

चार्जिंग पर मोबाइल लगाकर चलाने से हाथ में फट गया फ़ोन

चार्जिंग पर मोबाइल लगाकर चलाने से हाथ में फट गया फ़ोन

चार्जिंग पर मोबाइल लगाकर चलाने से हाथ में फट गया फ़ोन: न करें ये 5 गलतियां

  • फोन को चार्ज करते समय गेम खेलना या वीडियो देखना बैटरी को ओवरहीट कर सकता है। इसलिए ऐसा बिलकुल भी न करें।
  • फोन को लंबे समय तक चार्ज पर लगा रहने या गर्म एनवायरनमेंट में रखने से बैटरी ओवरहीट हो सकती है, जिससे विस्फोट का खतरा बढ़ जाता है।
  • अगर फोन में पानी चला जाए तो यह शॉर्ट सर्किट का कारण बन सकता है और विस्फोट हो सकता है।
  • ज्यादातर मामलों में फोन में विस्फोट बैटरी में खराबी के कारण होता है। बैटरी में शॉर्ट सर्किट, ओवरचार्जिंग या मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट के कारण विस्फोट हो सकता है। अगर आपको भी ऐसा लग रहा है कि फोन की बैटरी में कुछ गड़बड़ है तो तुरंत इसे चेक करें।
  • सस्ती या खराब क्वालिटी वाली बैटरी में विस्फोट का खतरा ज्यादा होता है। इसलिए हमेशा ब्रांड की बैटरी यूज करें।

चार्जिंग पर मोबाइल लगाकर चलाने से हाथ में फट गया फ़ोन : फोन में ब्लास्ट से बचाव के उपाय

  • फोन की मरम्मत हमेशा सर्विस सेंटर पर ही करवाएं।
  • हमेशा ओरिजिनल और हाई क्वालिटी वाली बैटरी का उपयोग करें।
  • फोन को पूरी तरह से चार्ज होने के बाद चार्जर से निकाल दें।
  • फोन को ठंडी जगह पर रखें और सीधी धूप या गर्मी में न रखें।
  • फोन को पानी से दूर रखें।
  • फोन को चार्ज करते समय गेम खेलने या वीडियो देखने से बचें।
  • अगर फोन गर्म हो रहा है तो उसे कुछ देर के लिए इस्तेमाल करना बंद कर दें।
  • अगर बैटरी खराब हो गई है तो उसे तुरंत बदल दें।

चार्जिंग पर मोबाइल लगाकर चलाने से हाथ में फट गया फ़ोन

Read Also :- मच्छर अगरबत्ती से गैस सिलेंडर में ब्लास्ट; युवक की मौत

Read Also :- PM kisan Samman Nidhi

चार्जिंग पर मोबाइल लगाकर चलाने से हाथ में फट गया फ़ोन

Bank Holiday In September

bank+holiday+in+september

बुधवार को बंद रहेंगे सभी बैंक! जानें RBI ने क्यों दी है 4 सितंबर की छुट्टी

Bank Holiday In September

  • बुधवार को बैंक बंद रहने वाले हैं। 4 सितंबर 2024 को सभी पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक बंद रहेंगे। इस बार सितंबर में भारत के सभी पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक कुल 15 दिनों के लिए बंद रहने वाले हैं।

इन छुट्टियों में सभी रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार भी शामिल हैं। अब बुधवार को बैंक बंद रहेंगे। यहां जानें RBI ने क्यों दी है बुधवार की छुट्टी।

Bank Holiday In September: बुधवार को बंद रहेंगे बैंक

ये दिवस असम में मनाया जाएगा। श्रीमंत शंकरदेव की तिरोभव की पुण्य तिथि है। वे एक महान संत, कवि, नाटककार, और सामाजिक सुधारक थे, जिन्होंने असम में भक्ति आंदोलन का नेतृत्व किया और वैष्णव धर्म का प्रचार-प्रसार किया। असम में उनकी तिरोभव तिथि को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाया जाता है। इस कारण असम में बुधवार 4 सितंबर को बैंक बंद रहेंगे।

Bank Holiday In September: सितंबर में होंगे ये त्योहार

सितंबर में गणेश चतुर्थी, श्री नारायण गुरु समाधि दिवस, महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन, पंग-ल्हाबसोल जैसे कई मौकों पर बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सितंबर 2024 के लिए बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है।

Bank Holiday In September: सितंबर 2024 में बैंक छुट्टियों की लिस्ट

4 सितंबर (बुधवार): त्रिभुवन तिथि (श्रीमंत शंकरदेव का तिथि); असम में बैंक बंद रहेंगे।

7 सितंबर (शनिवार): गणेश चतुर्थी; गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, और गोवा में बैंक बंद रहेंगे।

8 सितंबर (रविवार): सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

14 सितंबर (शनिवार): कर्मा पूजा/पहला ओणम; केरल और झारखंड में बैंक बंद रहेंगे। यह दूसरा शनिवार होने के कारण सभी राज्यों में भी बैंक बंद रहेंगे।

15 सितंबर (रविवार): सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

16 सितंबर (सोमवार): मिलाद-उन-नबी; कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

17 सितंबर (मंगलवार): इंद्रजात्रा/मिलाद-उन-नबी; सिक्किम और छत्तीसगढ़ में बैंक बंद रहेंगे।

18 सितंबर (बुधवार): पंग-ल्हाबसोल; सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे।

20 सितंबर (शुक्रवार): ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के अगले दिन; जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

21 सितंबर (शनिवार): श्री नारायण गुरु समाधि दिवस; केरल में बैंक बंद रहेंगे।

22 सितंबर (रविवार): सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

23 सितंबर (सोमवार): महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन; जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

28 सितंबर (चौथा शनिवार): सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

29 सितंबर (रविवार): सभी राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

Bank Holiday In September: ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस रहेगी चालू

छुट्टियों के दौरान आप सभी ऑनलाइन और डिजिटल बैंकिंग सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। इसका मतलब है कि ग्राहक ऑनलाइन फंड ट्रांसफर और मोबाइल बैंकिंग ऐप्स के जरिए अपने बैंकिंग काम कर सकते हैं।

Bank Holiday In September:

छुट्टी का कारणतारीख (सितंबर महीना)
श्रीमंत शंकरदेव की तिरुभव तिथि4
गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/वरसिद्धि विनायक व्रत/विनयकर चतुर्थी7
कर्म पूजा/पहला ओणम14
ईद-ए-मिलाद/ईद-ए-मिलादुन्नबी (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन) (बारा वफ़त)16
इंद्रजात्रा/ईद-ए-मिलाद (मिलाद-उन-नबी)17
पांग- ल्हबशोल18
ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद का शुक्रवार20
श्री नारायण गुरु समाधि दिवस21
महाराजा हरि सिंह जी जयंती23
.

Bank Holiday In September

Read Also :- PM kisan Samman Nidhi

Read Also :- भारतीय रेलवे ने पेश की राजधानी से भी बेहतर ट्रेन

Bank Holiday In September

PM kisan Samman Nidhi

PM SAMMAN NIDHI

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना

PM kisan Samman Nidhi

PM kisan Samman Nidhi : देश के करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा रहे हैं। इस योजना के तहत किसानों के खाते में साल में तीन बार 2-2 हजार करके 6,000 रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं।अब तक 17 किस्तों का पैसा किसानों के बैंक खातों में ट्रांसफर किया जा चुका है। वहीं अब सभी किसानों को बेसब्री से 18वीं किस्त का इंतजार है। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आपकी अगली किस्त अटक भी सकती है?

PM kisan Samman Nidhi : कब आएगी अगली क़िस्त

PM kisan Samman Nidhi 18th Installment: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त सितंबर या अक्टूबर में किसानों के खाते में ट्रांसफर की जा सकती है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक यह किस्त नवंबर 2024 में भी जारी हो सकती है। अब तक सरकार की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है, इसलिए किसानों को अपनी ई-केवाईसी और ज़मीन की रजिस्ट्री जैसे आवश्यक कार्य पूरे कर लेने चाहिए।

PM kisan Samman Nidhi : अटक सकती है आपकी क़िस्त

अगर आप पीएम किसान योजना की अगली किस्त का पैसा पाना चाहते हैं, तो दो काम ज़रूरी कर लें। सबसे पहले, अपनी ई-केवाईसी को पूरा कर लें। यह काम आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। दूसरा, ज़मीन की रजिस्ट्री भी आवश्यक है। यदि ये काम नहीं किए गए तो आपकी किस्त अटक सकती है।

PM kisan Samman Nidhi : कैसे करें ई-केवाईसी?

PM kisan Samman Nidhi : पीएम किसान की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।


दाईं ओर दिख रहे e-KYC ऑप्शन पर क्लिक करें।
आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें।
OTP दर्ज करें और ‘Submit’ पर क्लिक करें।

PM kisan Samman Nidhi : लिस्ट में नाम कैसे चेक करें?

पीएम किसान की वेबसाइट पर जाएं।
‘Know Your Status’ पर क्लिक करें।
रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें।
गेट डिटेल्स पर क्लिक करने पर आपका स्टेटस स्क्रीन पर दिखाई देगा।

PM kisan Samman Nidhi : यह योजना महत्वपूर्ण क्यों है?

PM kisan Samman Nidhi 18th Installment: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जून में यूपी के वाराणसी में 17वीं किस्त जारी की थी, जिसमें 20,000 करोड़ रुपए की राशि किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई थी। इस योजना के तहत किसानों को साल में तीन बार ₹2,000 की किस्तें दी जाती हैं, जो सीधे उनके बैंक खातों में जमा होती हैं। अब, अगली किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए यह आवश्यक है कि वे अपनी सभी औपचारिकताएं समय पर पूरी कर लें, ताकि उनकी किस्त बिना किसी रुकावट के उनके खाते में पहुंच सके।

READ ALSO :- 72 साल की दादी ने लुटेरों को खदेड़ा, 2.5 घंटे तक करती रही बदमाशों की पिटाई

READ ALSO :- राशनकार्ड धारको को अब चावल की जगह अब मिलेगी ये चीजे ,यहां जाने राशन कार्ड के नए नियम

PM kisan Samman Nidhi


सरकारी नौकरी: 10वीं पास को मौका, सैलरी 69 हजार

सरकारी नौकरी: 10वीं पास को मौका, सैलरी 69 हजार

सरकारी नौकरी: 10वीं पास को मौका, सैलरी 69 हजार

कर्मचारी चयन आयोग की जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन आज यानी 27 अगस्त 2025 को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर इसे चेक कर सकेंगे। इस परीक्षा का आयोजन जनवरी-फरवरी 2025 में किया जाएगा। एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के माध्यम से सीएपीएफ, एनआईए, एसएसएफ, राइफलमैन (जीडी), असम राइफल्स के लिए उम्मीदवारों का सिलेक्शन होता है।

सरकारी नौकरी: 10वीं पास को मौका, सैलरी 69 हजार एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

10वीं पास।

सरकारी नौकरी: 10वीं पास को मौका, सैलरी 69 हजार एज लिमिट :

18 – 23 साल

सरकारी नौकरी: 10वीं पास को मौका, सैलरी 69 हजार फीस :

  • जनरल : 100 रुपए
  • SC, ST और PWD : नि:शुल्क

सरकारी नौकरी: 10वीं पास को मौका, सैलरी 69 हजार सिलेक्शन प्रोसेस :

  • लिखित परीक्षा
  • फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट
  • फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट

सरकारी नौकरी: 10वीं पास को मौका, सैलरी 69 हजार सैलरी :

21 हजार – 69 हजार

सरकारी नौकरी: 10वीं पास को मौका, सैलरी 69 हजार जरूरी डॉक्यूमेंट्स :

  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • उम्मीदवार का आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवासी प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो पर सिग्नेचर

सरकारी नौकरी: 10वीं पास को मौका, सैलरी 69 हजार ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • जरूरी डाक्यूमेंट्स, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस का भुगतान करें।
  • आवेदन फॉर्म सब्मिट करें।
  • इसका प्रिंट आउट निकाल कर रखें।

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

नागद्वार यात्रा से आज से शुरू

नागद्वार यात्रा से आज से शुरू

अमरनाथ जैसी कठिन है नागद्वारी यात्रा, साल में केवल 10दिन खुलता है मंदिर

नागद्वार यात्रा से आज से शुरू

नागद्वार यात्रा से आज से शुरू

सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी को महादेव का दूसरा घर भी कहा जाता है। यहां जटाशंकर, बड़ा महादेव, गुप्ता महादेव, नाग महादेव, गणेश पर्वत समेत अन्य स्थान हैं। प्रसिद्ध नागद्वार मंदिर पहाड़ों की गुफा में स्थित है और केवल साल में 10 दिनों के लिए खुलता है। श्रद्धालुओं को नागदेवता के दर्शन के लिए 15 किमी लंबी यात्रा करनी पड़ती है। सात दुर्गम पहाड़ों को चढ़कर और सर्पाकार पगडंडियों से मंदिर तक पहुंचा जा सकता है। इसलिए इस यात्रा की तुलना ‘अमरनाथ यात्रा’ से की जाती है। 1 से 10 अगस्त तक यहां मेला लगता है और नागद्वारी यात्रा कहा जाता है।

नागद्वार यात्रा से आज से शुरू :नागफनी से शुरू होगी यात्रा

नागफनी से नागद्वारी की यात्रा शुरू होती है। यहां श्रद्धालु एकत्र होकर यात्रा शुरू करते हैं। यात्रा करीब 15 किलोमीटर की है। यात्रा के दौरान सात पहाड़ चढ़ने होते हैं। इनमें ऊंचे-नीचे सर्पाकार पगडंडियों और सीढ़ियों की मदद से मंदिर तक पहुंचना होता है। यात्रा के रास्ते में भगवान शिव के जयकारे गूंजते रहते हैं। महाराष्ट्र से कई सेवा मंडल यहां पहुंच चुके हैं। श्रद्धालुओं के लिए नागफनी और कालाझाड़ में पेयजल की व्यवस्था भी की गई है। सावन के महीने में शिवजी की आराधना और नागदेवता के दर्शनों के लिए मध्यप्रदेश समेत छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र व अन्य प्रांतों से श्रद्धालु आते हैं।

नागद्वार यात्रा से आज से शुरू : सुरक्षा व्यवस्था में 1000 से अधिक जवान

मेला प्रभारी और एसडीएम संतोष तिवारी ने बताया मेले में सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मेला अवधि तक एसडीओपी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार और राजस्व विभाग के आरआई, पटवारियों के साथ ही जिला प्रशासन के अनेक अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके साथ ही, करीब 700 पुलिस बल, 130 होमगार्ड, 50 आपदा मित्र, 12 एसडीआरएफ के जवान समेत 1000 कर्मचारी व्यवस्थाएं संभालेंगे। पिछले साल से ज्यादा कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई हैं।

नागद्वार यात्रा से आज से शुरू :स्लीपर कोच बसें प्रतिबंधित, मार्ग में लगाए साइन बोर्ड

मेला अवधि के दौरान पचमढ़ी जाने वाली स्लीपर कोच बसों के परिवहन पर रोक लगाई गई है। श्रद्धालुओं व सैलानियों के लिए सड़कों की मरम्मत के साथ ही जगह-जगह साइन बोर्ड लगाए गए हैं, जिससे श्रद्धालु भटके नहीं। इसके अलावा, यात्रा के दौरान डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ के साथ ही दवाओं का इंतजाम रहेगा।

नागद्वार यात्रा से आज से शुरू : लैंड स्लाइड और जिप्सी पलटने की घटना के बाद अफसरों ने किया निरीक्षण

मेले के लिए जिला प्रशासन दो महीने पहले से तैयारियां शुरू कर देता है। जून महीने में ही प्रमुख अधिकारियों ने ट्रैकिंग कर नागद्वारी मार्ग का निरीक्षण किया था। 21 जुलाई की अल–सुबह धूपगढ़ मार्ग पर हुए लैंड स्लाइड और नागद्वारी के लिए जा रहे कर्मचारियों की जिप्सी पलटने की घटना के बाद प्रशासन ने गंभीर है। 26 जुलाई को कमिश्नर केजी तिवारी, कलेक्टर सोनिया मीना, एसटीआर फील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति, जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, एसडीएम संतोष तिवारी, टीआई उमाशंकर यादव समेत सभी अधिकारियों ने नागद्वार यात्रा मार्ग और नागद्वार मंदिर तक ट्रैकिंग की थी। लैंड स्लाइड, जिप्सी के एक्सीडेंट घटनास्थल जाकर देखा था। कमिश्नर केजी तिवारी ने कहा धूपगढ़ मार्ग पर लैंड स्लाइड हुई थी। जिसकी मरम्मत का कार्य जारी है। नागद्वारा पैदल यात्रा मार्ग से वो रास्ते अलग है। बारिश को ध्यान में रखते हुए वाटर प्रूफ टेंट की व्यवस्था की गई है। पार्किंग, मार्ग क्षतिग्रस्त या लैंड स्लाइड की स्थिति में तत्काल मरम्मत के लिए विभागीय अधिकारी तैनात किए गए हैं।

नागद्वार यात्रा से आज से शुरू: एक चूक और गए गहरी खाई में

यात्रा के रास्ते इतने दुर्गम हैं कि हर पल डर बना रहता है कि कदम डगमगाए, तो सीधे गहरी खाई में समा सकते हैं। यात्रा के दौरान हर कदम बहुत संभलकर रखना होता है। पानी में फिसलन भरी ढलान में यह खतरा और बढ़ जाता है। बड़ी-बड़ी चट्टानों से गुजरना होता है। कई बार तो बहते पानी को भी पार करना किसी रोमांच से कम नहीं होता।

नागद्वार यात्रा से आज से शुरू: टाइगर रिजर्व कोर क्षेत्र में आता है नागद्वार

नागद्वारी गुफा, मार्ग सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कोर क्षेत्र में आता है। इस कारण यहां प्रवेश वर्जित होता है। रिजर्व फॉरेस्ट प्रबंधन यहां जाने वाले रास्ते का गेट बंद कर देता है। साल में सिर्फ एक बार ही 10-11 दिनों के लिए नागद्वारी की यात्रा और दर्शन का मौका मिलता है।

नागद्वार यात्रा से आज से शुरू

Read Also :-

Notifications Powered By Aplu