महंगी हुई Toyota Glanza लग्जरी कार, इतने बढ़ें दाम फिर भी Creta और Baleno को दे रही टक्कर

महंगी हुई Toyota Glanza लग्जरी कार, इतने बढ़ें दाम फिर भी Creta और Baleno को दे रही टक्कर, इस साल जनवरी में कीमत में बढ़ोतरी के बाद इस महीने (फरवरी) एक बार फिर कीमत में बढ़ोतरी की जा रही है। कीमत में बढ़ोतरी के पीछे मुख्य वजह महंगी इनपुट कॉस्ट बताई जा रही है। इसी महीने टोयोटा ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार ग्लैंजा की कीमत में भी बढ़ोतरी की है। आपको बता दें कि यह कार मारुति बलेनो का रीबैज वर्जन है। टोयोटा की प्रीमियम हैचबैक ग्लैंजा अब 9,000 रुपये महंगी हो गई है। कीमत में यह बढ़ोतरी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स वाले S और G वेरिएंट पर लागू है जबकि अन्य वेरिएंट में 4,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। वहीं, टोयोटा ग्लैंजा के टॉप-स्पेक V AMT वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ग्लैंजा को 4 वेरिएंट – E, S, G और V में खरीदा जा सकता है।

यह भी पढ़ें:भारत में लॉन्च हुई नई Honda NX200 बाइक, तीन कलर ऑप्शन के साथ जानें कीमत और फीचर्स

Toyota Glanza के फीचर्स देखे

टोयोटा ग्लैंजा एक प्रीमियम हैचबैक कार है जो कंपनी का पहला रीबैज मॉडल है और यह मारुति सुजुकी बलेनो पर आधारित है। यह हुंडई i20 को भी कड़ी टक्कर देती है। इसका डिजाइन बिल्कुल बलेनो जैसा है। इस कार में मस्कुलर बोनट, क्रोम आउटलाइन के साथ ब्लैक-आउट ग्रिल भी है और इसमें चौड़ा एयर डैम, पावर एंटीना और रूफ-माउंटेड स्पॉइलर भी है। कार में नए फ्रंट और रियर बंपर और फुल एलईडी लाइटिंग सेटअप के साथ स्लेटेड ग्रिल पैटर्न है।

यह भी पढ़ें:Kia Syros का इलेक्ट्रिक वेरिएंट जल्द होगा भारत में लॉन्च, Tata Nexon EV को देगी टक्कर

Toyota Glanza: इंजन और कीमत

ग्लैन्जा ​​में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन है जो काफी स्मूथ है और बेहतरीन परफॉर्म करता है। इसमें CNG किट का भी ऑप्शन है। यह इंजन 76hp की पावर और 113Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल के साथ 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन है। सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट कवरेज और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं। ग्लैंजा की एक्स-शोरूम कीमत 6.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है।

Leave a Comment