ऑटो मोबाइल्स

26 माइलेज और 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ Tata Punch सेफ्टी में हिट-बजट में फिट

26 माइलेज और 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ Tata Punch सेफ्टी में हिट-बजट में फिट। टाटा मोटर्स की कारों को सेफ्टी और मजबूती के लिए जाना जाता है. टाटा पंच SUV किफायती होने के साथ ही बेहतरीन माइलेज भी ऑफर करती हैं. जिसके चलते भारतीय बाजार में टाटा पंच एसयूवी को खूब पसंद किया जाता है. पेट्रोल और सीएनजी इंजन के साथ आने वालीं कॉम्पैक्ट SUV टाटा पंच ने एक नई उपलब्धि हासिल की है. यह छोटी SUV पिछले साल भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी थी. आइये जानते है इस SUV के कीमत और स्पेसिफिकेन्स के बारे में. 

Tata Punch का इंजन

टाटा मोटर्स की दमदार कार टाटा पंच में 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन लगा है. इस इंजन से 6,700 rpm पर 87.8 PS की पावर मिलती है और 3,150 से 3,350 rpm तक 115 Nm का टॉर्क मिलता है. इस गाड़ी के इंजन के साथ में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन लगा है. वहीं टॉप वेरिएंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है.

Tata Punch का माइलेज

माइलेज की बात करे तो, टाटा की इस कार का पेट्रोल वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 20.09 kmpl ARAI माइलेज है. वहीं ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ ये कार 18.8 kmpl की माइलेज देने का दावा करती है. वही CNG वेरिएंट में इस कार का ARAI माइलेज 26.99 km/kg है.

5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती है Tata Punch

भारतीय बाजार में टाटा की गाड़ियां बेस्ट सेफ्टी फीचर्स देने के लिए जानी जाती हैं. टाटा की इस गाड़ी को ग्लोबल NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिल चुकी है. इस गाड़ी में R16 डायमंड कट अलॉय व्हील्स लगे हैं. 26 माइलेज और 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ Tata Punch सेफ्टी में हिट-बजट में फिट।

Ertiga की बोलती बंद करने आ गई नई Toyota की नई 7 सीटर, दमदार इंजन के साथ फीचर्स भी है कमाल

Tata Punch की कीमत

भारतीय बाजार में टाटा पंच की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है. जबकि इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. टाटा पंच एक 5-सीटर कार है. ये गाड़ी 31 वेरिएंट्स में मार्केट में शामिल है. ये कार पांच कलर ऑप्शन के साथ आती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button