7th pay commission pay matrix: होली के पहले हो सकती है कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में इजाफा, जानिए पूरी खबर। 7th pay commission pay matrix कर्मचारी संगठनों के अनुसार, इस बार महंगाई भत्ता 3 से 4 फीसदी तक बढ़ सकता है। इससे कर्मचारियों के वेतन में 540 रुपये से 720 रुपये प्रति माह तक की बढ़ोतरी हो सकती है।
बता दें कि 7वें वेतन आयोग के तहत DA साल में दो बार बढ़ाया जाता है। पहली बढ़ोतरी 1 जनवरी से लागू होती है और दूसरी 1 जुलाई से। 2025 की पहली बढ़ोतरी 1 जनवरी 2025 से लागू होगी। इसकी आधिकारिक घोषणा मार्च 2025 में हो सकती है। हालांकि, अभी तक सरकार ने डीए बढ़ोतरी का आधिकारिक तौर पर एलान नहीं किया है।
7th pay commission pay matrix: होली के पहले हो सकती है कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में इजाफा, जानिए पूरी खबर
पेंशनर्स के लिए यह महंगाई राहत (Dearness Relief – DR) होती है। इस बार 1 करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारी और पेंशनर्स इस बढ़ोतरी का लाभ उठा सकेंगे।
कितनी बढ़ोतरी हुई थी जानिए
केंद्र सरकार ने अक्टूबर 2024 में 3% DA बढ़ाया, जिससे यह 50% से बढ़कर 53% हो गया। मार्च 2024 में सरकार ने 4% DA बढ़ाकर इसे 50% तक पहुंचाया था।
DA कैसे तय किया जाता है?
जानकारी के लिए बता दें कि महंगाई भत्ते का कैलकुलेशन अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (AICPI) के आधार पर किया जाता है। सरकार पिछले 12 महीनों के औसत AICPI डेटा को ध्यान में रखते हुए DA और DR की दरें तय करती है।
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए
DA (%) = (पिछले 12 महीनों के AICPI का औसत – 115.76) / 115.76) × 100
पब्लिक सेक्टर कर्मचारियों के लिए
DA (%) = (पिछले 3 महीनों के AICPI का औसत – 126.33) / 126.33) × 100
7th pay commission pay matrix: होली के पहले हो सकती है कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते में इजाफा, जानिए पूरी खबर
क्या 8वें वेतन आयोग से पहले आखिरी बढ़ोतरी
चर्चा है कि 2026 से 8वां वेतन आयोग लागू होने की संभावना है। उससे पहले केंद्र सरकार के कर्मचारी 7वें वेतन आयोग के तहत दो और DA बढ़ोतरी का लाभ उठा सकेंगे। इससे उनकी मासिक सैलरी में अच्छी बढ़ोतरी हो जाएगी।
DA का गणित
जानकारी दे दें कि अगर किसी कर्मचारी की सैलरी 18,000 रुपये है, तो उसे 50 फीसदी DA के तहत 9,000 रुपये मिल रहे हैं। अगर डीए में 3 फीसदी इजाफा होता है, तो महंगाई भत्ता DA 9,540 रुपये होगा, अर्थात उसे 540 रुपये अधिक मिलेंगे। वहीं, डीए में 4 फीसदी बढ़ोतरी होने पर नया महंगाई भत्ता 9,720 रुपये होगा, जिससे 720 रुपये अधिक मिलेंगे।