धमाकेदार फीचर्स वाली Royal Enfield Shotgun 650 की धाकड़ bike हुई launch

धमाकेदार फीचर्स वाली Royal Enfield Shotgun 650 की धाकड़ bike हुई launch. जैसे की दोस्तों आप जानते होंगे कि भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में Royal Enfield bike काफी पुराने टाइम से अपना नाम बना रही। ये Royal Enfield कंपनी के दौरान launch की गई क्रूजर bike को भारतीयों के दौरान बहुत ही अधिक पसंद किया जा रहा।ऐसा बताया जाता कि रॉयल एनफील्ड bike को मार्केट में एक दमदार bike के रूप में देखा जायेगा।

Royal Enfield Shotgun 650 bike का इंजन और परफॉर्मेंस

Royal Enfield Shotgun 650 bike के इंजन की बात करें तो आपको ये bike में 648cc का 4-स्ट्रोक, Single cylinder, air-cooled SOHC पेट्रोल इंजन दिया जायेगा।ये इंजन 7250 RPM पर 47 PS की पावर और 5250 RPM पर 52 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में भी सफल होगा। साथ ही bike में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स भी दिया जायेगा। जो स्मूद शिफ्टिंग के साथ बेहतर राइडिंग अनुभव भी उपलब्ध कराएगा। ये bike 27 kmpl का का माइलेज देने में भी सफल होगी।

Royal Enfield Shotgun 650 bike के फीचर्स

Royal Enfield Shotgun 650 bike के तगड़े फीचर्स की बात करे तो आपको ये bike में Digital Speedometer, Digital Odometer, Digital Trip Meter जैसी सुविधाएं भी दी जाएगी।जो राइडिंग को आसान और अधिक जानकारी भी देगा। जिसमे आपको Start Button, Fuel Injection, LED Headlamp, Brake Light, Bluetooth Connectivity,और मोबाइल चार्जिंग सपोर्ट जैसी सुविधाएं भी दी जाएगी।

Royal Enfield Shotgun 650 bike की कीमत

Royal Enfield Shotgun 650 bike के रेंज की बात करे तो आपको ये bike की रेंज मार्केट में लगभग 3.80 लाख बताई जा रही।धमाकेदार फीचर्स वाली Royal Enfield Shotgun 650 की धाकड़ bike हुई launch.

Leave a Comment