भारत की सड़कों पर जल्द तहलका मचाएगी Renault की सस्ती SUV, मिलेंगे कई धांसू फीचर्स

भारत की सड़कों पर जल्द तहलका मचाएगी Renault की सस्ती SUV, मिलेंगे कई धांसू फीचर्स, भारत में एंट्री लेवल कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट का बाजार काफी बड़ा है। इस सेगमेंट में टाटा पंच, निसान मैग्नाइट और हुंडई एक्सटर को काफी पसंद किया जा रहा है। इस सेगमेंट में रेनॉ काइगर भी मौजूद है लेकिन बिक्री के मामले में यह सफल नहीं रही। वहीं डिजाइन के मामले में भी यह कार प्रभावित नहीं करती। अब ऐसे में कंपनी काइगर फेसलिफ्ट लेकर आ रही है। हाल ही में कंपनी ने इस कार को कुछ नए फीचर्स के साथ अपडेट किया था, लेकिन ग्राहकों को यह कार पसंद नहीं आई।

यह भी पढ़ें:भारत में लॉन्च हुई नई Honda NX200 बाइक, तीन कलर ऑप्शन के साथ जानें कीमत और फीचर्स

Renault Kiger Facelift: कीमत

ऑटो कार की रिपोर्ट के मुताबिक काइगर फेसलिफ्ट की कीमत थोड़ी ज्यादा हो सकती है। मौजूदा मॉडल की कीमत के मुकाबले नए मॉडल की कीमत 10,000 रुपये से 25,000 रुपये तक महंगी हो सकती है। फिलहाल काइगर की कीमत 6.10 लाख रुपये से 11.23 लाख रुपये तक है, नए मॉडल की कीमत 6.20 लाख रुपये से शुरू हो सकती है। लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसे पुरानी कीमत पर ही लॉन्च कर सकती है और इस फेस्टिव सीजन में इसकी कीमतों में बढ़ोतरी भी कर सकती है।

17 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स

हाल ही में अपडेटेड Kiger को कुछ नए फीचर्स को शामिल करके पेश किया गया था। इस कार में 17 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है। लेकिन डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया। अब ऐसे में कंपनी नए मॉडल को पूरी तरह से बदलने जा रही है ताकि नया मॉडल मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत बना सके।

हाल ही में Renault ने Kiger को CNG में भी पेश किया है। लेकिन CNG किट लगवाने के लिए 79500 रुपये चुकाने होंगे। CNG किट लगवाने पर कार पर कोई वारंटी नहीं मिलेगी, CNG फिट करवाने पर कंपनी की तरफ से तीन साल की वारंटी दी जाएगी। Renault CNG कारें सबसे पहले दिल्ली, यूपी, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में दी जाएंगी।

यह भी पढ़ें:Kia Syros का इलेक्ट्रिक वेरिएंट जल्द होगा भारत में लॉन्च, Tata Nexon EV को देगी टक्कर

Renault Kiger के फीचर्स

भारत की सड़कों पर जल्द तहलका मचाएगी Renault की सस्ती SUV, मिलेंगे कई धांसू फीचर्स, माना जा रहा है कि नए मॉडल में सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस बार इसमें 6 एयरबैग दिए गए हैं। एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD की सुविधा भी मिलेगी। इतना ही नहीं इस गाड़ी में ब्रेक असिस्ट जैसे फीचर्स भी शामिल किए जाएंगे। इसकी बॉडी पहले से ही सॉलिड है जिसकी वजह से क्रैश टेस्ट में इसे 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। नई Kiger को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

Leave a Comment