4500mAh बैटरी और 80W फ़ास्ट चार्जर वाला OnePlus Nord 2T 5G smartphone हुआ launch

4500mAh बैटरी और 80W फ़ास्ट चार्जर वाला OnePlus Nord 2T 5G smartphone हुआ launch. भारतीय मार्केट में एक से बढ़कर एक smartphone launch होते जा रहे।वही OnePlus कंपनी भी अपने ग्राहकों के दिलो पे अपने धांसू कैमरा क़्वालिटी वाले स्मार्टफोनों से राज करती नजर आ रही।इसी होड़ में OnePlus ने फिर अपने ग्राहकों के लिए अपना लक्जरी कैमरा phone मार्केट में launch किया।तो आईये जाने ये phone के बारे में।

OnePlus Nord 2T 5G स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन

OnePlus Nord 2T 5G smartphone में आपको 1080 x 2400 पिक्सल की 6.43 इंच AMOLED स्क्रीन और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ में मीडियाटेक डिमेंसिटी1300 प्रोसेसर भी दिया जायेगा।साथ ही ये phone में आपको ANdroid 12 ऑपरेटिंग सिस्टम भी दिया जायेगा।

OnePlus Nord 2T 5G स्मार्टफोन कैमरा

OnePlus Nord 2T 5G smartphone के कैमरा क्वालिटी की बात करे तो आपको ये phone में 50 megapixel का शानदार प्राइमरी कैमरा दिया जायेगा।साथ ही 8 megapixel का अल्ट्रा व्हाइट सेंसर और 2 megapixel का माइक्रो सेंसर भी दिया जायेगा।वही स्मार्टफोन में आपको वीडियो कालिंग और सुन्दर सी सेल्फी के लिए आपको 32 megapixel का फ्रंट कैमरा दिया जायेगा।

OnePlus Nord 2T 5G स्मार्टफोन बैटरी

OnePlus Nord 2T 5G smartphone के बैटरी की बात करे तो आपको ये phone में 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जायेगा।साथ ही ये phone में आपको 4500mAh की दमदार बैटरी भी दी जाएगी। 4500mAh बैटरी और 80W फ़ास्ट चार्जर वाला OnePlus Nord 2T 5G smartphone हुआ launch.

OnePlus Nord 2T 5G स्मार्टफोन कीमत

OnePlus Nord 2T 5G smartphone के रेंज की बात करे तो आपको ये phone में 8GB+128GB स्टोरेज वाले smartphone की रेंज 28,999 हजार बताई जा रही। 4500mAh बैटरी और 80W फ़ास्ट चार्जर वाला OnePlus Nord 2T 5G smartphone हुआ launch.

Notifications Powered By Aplu