Nissan X-Trail SUV: फीचर्स और माइलेज में जबरदस्त है ये 7 सीटर कार, जानें क्या है कीमत, आजकल भारतीय बाजार में कई कारें अपने लुक की वजह से ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रही हैं। इसका कारण यह है कि अलग-अलग कार कंपनियों का अपना अलग स्टाइल भी होगा। तो आइए जानते हैं इस कार के बारे में पूरी जानकारी।
यह भी पढ़ें:Oneplus जैसे look में launch हुआ चकाचक कैमरा क्वालिटी वाला Oppo A78 5G smartphone
नई Nissan X-Trail SUV कार के फीचर्स
निसान एक्स-ट्रेल एसयूवी कार के फीचर्स की बात करें तो इस कार में आपको 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो दोनों पर काम करेगा। निसान एक्स-ट्रेल कार में बेहतर अहसास देने के लिए आपको ऑटो एसी, ऑटो क्लाइमेट चेंज, 12.3 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, एलईडी लैंप आदि मिलेंगे।
नई Nissan X-Trail SUV कार का इंजन
निसान एक्स-ट्रेल एसयूवी कार के इंजन परफॉर्मेंस की बात करें तो इस कार में आपको 1.5L का टर्बोचार्ज्ड पावरफुल पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। जो माइल्ड हाइब्रिड के ऑप्शन के साथ आएगी। एक्स-ट्रेल कार का इंजन 204 पीएस की पावर और 300 एनएम का टॉर्क भी जनरेट कर सकेगा। टॉप स्पीड की बात करें तो एक्स-ट्रेल कार आपको करीब 170 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड दे पाएगी। इस कार के इंजन की मदद से यह 1 लीटर फ्यूल में करीब 19 किलोमीटर का माइलेज भी दे पाएगी।
यह भी पढ़ें:Honda CB 150F: होंडा की CB 150F लॉन्च होते ही मार्केट में हो गया बवाल जाने कितना दम है इस बाइक में
नई Nissan X-Trail SUV कार की कीमत
निसान एक्स-ट्रेल एसयूवी कार की रेंज की बात करें तो इस कार की रेंज मार्केट में करीब 35 लाख बताई जा रही है। Nissan X-Trail SUV: फीचर्स और माइलेज में जबरदस्त है ये 7 सीटर कार, जानें क्या है कीमत