MP Police SI Vacancy 2025: MP एसआई की तैयारी करने वाले कैंडिडेट हो जाए तैयार, बहुत जल्द आने वाली है एसआई की भर्ती

MP Police SI Vacancy 2025: MP एसआई की तैयारी करने वाले कैंडिडेट हो जाए तैयार, बहुत जल्द आने वाली है एसआई की भर्ती, आज हम आपके लिए लाए है अच्छी ख़बर आये जानते है इस ख़बर के बारे में हम आपको बता दे की अगर आप वन डे एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और सब-इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं तो आपको बहुत जल्द खुशखबरी मिलने वाली है. दरअसल, बहुत जल्द मध्य प्रदेश में पुलिस सब इंस्पेक्टर की भर्ती प्रक्रिया शुरू होने वाली है. सब इंस्पेक्टर यानी SI के पदों पर भर्ती प्रक्रिया की पहल शुरू हो गई है. करीब सात 7 साल बाद होने जा रही इस परीक्षा के पैटर्न में बड़ा बदलाव किया गया है.

यह भी पढ़ें:Creta को चारो खाने चित्त कर देंगी Maruti की ये दमदार गाडी, तूफानी फीचर्स के साथ देखे कीमत

PSC जैसा पैटर्न

हम आपको बता दे की जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश में करीब 7 साल बाद SI की वैकेंसी आ रही है. ऐसे में बताया जा रहा है कि इस बार पुलिस सब इंस्पेक्टर की भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया जा सकता है. इस बार MP SI परीक्षा तीन की जगह चार चरणों में पूरी हो सकती है. बताया जा रहा है कि SI परीक्षा में PSC जैसा पैटर्न हो सकता है. जानें क्या है पूरी प्रक्रिया

आइए जानते हैं दरअसल, ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (PSC) की तरह ही SI भर्ती के लिए भी प्रारंभिक परीक्षा होगी. इस परीक्षा को पास करने के बाद अभ्यर्थियों को मुख्य लिखित परीक्षा में शामिल होना होगा. मुख्य लिखित परीक्षा पास करने के बाद शारीरिक (शारीरिक दक्षता) परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसमें कम से कम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने के बाद ही अभ्यर्थियों को अंतिम यानी चौथे चरण में साक्षात्कार के लिए चुना जाएगा. आपको बता दें कि इससे पहले SI भर्ती परीक्षा में प्रारंभिक परीक्षा आयोजित नहीं की जाती थी.

यह भी पढ़ें:Solar pump scheme: सरकार किसानों को आधे से भी कम कीमत पर खेत में सोलर पंप लगवाने का दे रही मौका, ऐसे करें आवेदन

PSC की तरह होगी परीक्षा

हम आपको बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा 2 घंटे की होगी. इस परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे. जो पूरे 100 अंकों के होंगे. इस परीक्षा में कोई माइनस यानी निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. वहीं, दूसरी में मुख्य लिखित परीक्षा होगी. इसमें दो प्रश्नपत्र होंगे. दोनों प्रश्नपत्र 150-150 अंकों के होंगे. इसमें सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. हालांकि, इसमें निगेटिव मार्किंग होगी.

भर्ती में पदों की संख्या से 10 गुना अभ्यर्थियों को मुख्य लिखित परीक्षा यानी दूसरे चरण के लिए बुलाया जाएगा। दूसरे चरण की परीक्षा से चयनित अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। यह परीक्षा 100 अंकों की होगी। 800 मीटर दौड़ के लिए 40 अंक, लंबी कूद के लिए 30 अंक और गोला फेंक के लिए 30 अंक होंगे। वहीं, चौथे चरण यानी साक्षात्कार के लिए 50 अंक होंगे। चारों परीक्षाओं की मेरिट सूची के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।

Leave a Comment