230KM रेंज के साथ एमजी ने लॉन्च की ‘Comet Blackstorm’ इलेक्ट्रिक कार, देखिए डिजाइन

230KM रेंज के साथ एमजी ने लॉन्च की ‘Comet Blackstorm’ इलेक्ट्रिक कार, देखिए डिजाइन, भारत में इलेक्ट्रिक कारों की मांग तेजी से बढ़ रही है। कार कंपनियां भी हर कीमत पर अपनी बिक्री बढ़ाने की कोशिश कर रही हैं। JSW MG Motor India ने भी अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Comet EV का BLACKSTORM एडिशन बाजार में पेश किया है। जिसे आप डीलरशिप पर जाकर सिर्फ 11,000 रुपये में बुक कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस एडिशन में आपको क्या खास और नया देखने को मिलेगा। MG Comet EV का ब्लैक स्टॉर्म एडिशन Comet के टॉप वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़ें:भारत में लॉन्च हुई नई Honda NX200 बाइक, तीन कलर ऑप्शन के साथ जानें कीमत और फीचर्स

ब्लैक स्टॉर्म एडिशन में क्या है खास

MG Comet EV ब्लैक स्टॉर्म एडिशन में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन कुछ जगहों पर ब्लैक स्टॉर्म एडिशन का लोगो नजर आता है। कार के एक्सटीरियर डिजाइन से लेकर इंटीरियर तक में रेड कलर की हाइलाइट्स नजर आती हैं, जिससे यह कार ज्यादा स्पोर्टी नजर आती है। कार का रंग ब्लैक है।

बैटरी, रेंज और कीमत

MG Comet EV ब्लैक स्टॉर्म एडिशन के डिजाइन और बैटरी पैक में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस कार में 17.4 kWh का बैटरी पैक मिलता है जो 230 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करता है। दैनिक उपयोग के लिए यह एक बेहतरीन कार है। कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 7.80 लाख रुपये + बैटरी रेंटल है। जबकि इसके सामान्य मॉडल की कीमत 4.99 लाख रुपये + बैटरी रेंटल है।

यह भी पढ़ें:6 लाख से कम कीमत में घर ले आएं Maruti Celerio, 6 एयरबैग और कई लेटेस्ट फीचर्स से है लैस

MG Comet EV की खूबियां

MG Comet EV अपने डिजाइन की वजह से काफी पसंद की जाती है। यह GSEV प्लेटफॉर्म पर बनी एक शुद्ध इलेक्ट्रिक कार है। कंपनी ने इसमें 55 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स और 100 से ज्यादा वॉयस कमांड जैसे फीचर्स शामिल किए हैं। कार में 10.25 इंच की टच स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा इस कार के साथ एक डिजिटल चाबी मिलती है। कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डुअल-टोन इंटीरियर, वॉयस कमांड, वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Leave a Comment