MG Comet EV Blackstorm Edition जल्द हो सकता है मार्केट में लॉन्च, जानें क्या होगा इसमें खास

MG Comet EV Blackstorm Edition जल्द हो सकता है मार्केट में लॉन्च, जानें क्या होगा इसमें खास, आज हम आपको बता दे की हम आपके लिए लाए है एक अच्छी ख़बर आये जानते है ब्रिटिश ऑटोमेकर JSW MG अब अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार Comet EV को Black storm Edition के साथ भारत में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ग्राहकों की मांग को देखते हुए ऐसा कदम उठा रही है। Comet EV अपने सेगमेंट की सबसे पॉपुलर कार भी है। आइए जानते हैं इसमें क्या खास और नया देखने को मिलेगा। अगर आप भी किफायती इलेक्ट्रिक कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए कारगर साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें:घर बैठे कैसे करें बिल्कुल नए तरीके से Ration Card Mobile Number Link, जानिए पूरी प्रक्रिया

Comet EV का Blackstorm Edition

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक MG इस साल अपनी छोटी इलेक्ट्रिक कार Comet का Blackstorm Edition लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। नया मॉडल कभी भी लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कंपनी की तरफ से इस बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

क्या होगा खास?

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक MG Comet EV Blackstorm Edition में कुछ मामूली बदलाव देखने को मिल सकते हैं। लेकिन इसकी बैटरी और मोटर के अलावा डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें MG Gloster और Hector के Blackstorm Edition की तरह ही ब्लैक पेंट स्कीम के साथ रेड इंसर्ट दिए जाएंगे। इंटीरियर में भी यही थीम देखने को मिल सकती है। ब्लैकस्टॉर्म एडिशन कार पर इसकी बैजिंग भी होगी।

यह भी पढ़ें:किलर लुक के साथ अपना राज जमाने आई नई MG Astor कार, पावरफुल इंजन के साथ जाने एडवांस्ड फीचर्स

बैटरी, मोटर और कीमत

MG Comet EV Blackstorm Edition जल्द हो सकता है मार्केट में लॉन्च, जानें क्या होगा इसमें खास, MG Comet EV में 17.3 kWh क्षमता की बैटरी दी गई है। जिसे फुल चार्ज करने के बाद 230 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसमें लगी मोटर 41bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क देती है। Comet EV की कीमत 6.99 लाख रुपये से लेकर 9.83 लाख रुपये तक है। ब्लैकस्टॉर्म एडिशन की कीमत में थोड़ी बढ़ोतरी हो सकती है। सेफ्टी के लिए इस कार में एयरबैग, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD, 55 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स और हिल होल्ड भी मिलेगा। देखना होगा कि ग्राहकों को नया एडिशन कितना पसंद आता है।

Leave a Comment