ऑटो मोबाइल्स

27km के माइलेज और टकाटक फीचर्स वाली Maruti Suzuki Eeco की 7 सीटर कार launch

27km के माइलेज और टकाटक फीचर्स वाली Maruti Suzuki Eeco की 7 सीटर कार launch. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी मारुति की सबसे सस्ती 5/7 सीटर कार ईको को देश में खूब पसंद किया जाता है। जो 1.2L  के पेट्रोल इंजन के साथ आती है। जिसका माइलेज भी पेट्रोल मोड पर ईको 20 kmpl जबकि CNG मोड पर यह 27 km/kg का धासू माइलेज देती है। ईको में 13 वेरिएंट मिलते हैं। आइये जानते है इस कार की कीमत और फीचर्स के बारे में।

Maruti Suzuki Eeco Specifications   

मारुति सुजुकी ईको यह 5 और 7 सीटर में उपलब्ध है। इस कार में स्पेस की कमी नहीं है। सामान रखने के लिए भी इसमें आपको खूब जगह मिल जाती है। इसमें कुल 13 वेरिएंट मिलते हैं। वही सेफ्टी के लिए कार में ड्यूल एयरबैग्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और 3 पॉइंट सीट बेल्ट जैसे फीचर्स मिलते है।

Maruti Suzuki Eeco Price 

फिलहाल ईको की एक्स-शो रूम कीमत 5.32 लाख रुपये से शुरू होती है। मारुति सुजुकी इंडिया 1 फरवरी, 2025 से अपनी पूरी रेंज की कीमतों में बढ़ोतरी करने के लिए तैयार है। इस अपडेट के साथ, मारुति ईको की कीमत में भी 12 हजार रुपये तक बढ़ोतरी की गई है। नई कीमत 1 फरवरी से लागू होगी। ऐसे में 31 जनवरी से पहले इस कार को खरीदने में आपको बचत होगी।

Maruti Suzuki Eeco Sales

पिछले महीने (दिसम्बर 2024) में मारुति सुजुकी ने ईको (Eeco) की 11,678 यूनिट्स की बिक्री की जबकि पिछले साल कंपनी ने इस कार की 10,034 यूनिट्स की बिक्री की। वहीं इसी साल April-December (FY 2024-25) के दौरान Eeco ने 102,520 यूनिट्स की बिक्री का आंकड़ा पर लिया।

ये भी पढ़े: Maruti Brezza को कड़ी टक्कर देने launch हुयी Skoda Kylaq की कार, 5-स्टार रेटिंग के साथ माइलेज भी धांसू

Maruti Suzuki Eeco Engine 

इंजन की बात करें तो मारुति सुजुकी ने ईको में 1.2L का पेट्रोल इंजन दिया है जो 81 PS की पावर और 104 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। साथ ही मारुति सुजुकी ने ईको में CNG का भी ऑप्शन दिया गया है।

Maruti Suzuki Eeco Mileage  

माइलेज की बात करें तो पेट्रोल मोड पर मारुती ईको 20 kmpl की माइलेज ऑफर करती है जबकि CNG मोड पर यह 27 km/kg की माइलेज देती है। 27km के माइलेज और टकाटक फीचर्स वाली Maruti Suzuki Eeco की 7 सीटर कार launch.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button