कम बजट में फिट बैठेंगी 35km माइलेज और स्टाइलिश look वाली Maruti Suzuki Alto 800 Ca

कम बजट में फिट बैठेंगी 35km माइलेज और स्टाइलिश look वाली Maruti Suzuki Alto 800 Car .इंडियन ऑटो सेक्टर मार्केट में सबसे अधिक मांग वाली ऑल्टो 800 कार का उत्पादन दिन वो दिन बड़े ही तेजी से बढ़ता जा रहा।साथ ही ये कार को मार्केट में सबसे अधिक पसंदीदा कार में से एक बताया जा रहा।उसी को नजर में रखते हुए कंपनी Alto 800 को अपडेटेड वर्जन में launch करने जा रही।चलिए जानते ये कार के बारे में।
यह भी पढ़े :- 200MP कैमरे से भौकाल मचायेंगा 6000mAh बड़ी बैटरी वाला Infinix Note 50 Pro smartphone
Maruti Suzuki Alto 800 कार फीचर्स
Maruti Alto 800 कार में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो आपको ये कार में स्मार्टप्ले इंफोटेनमेंट सिस्टम एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी को सपोर्ट कर सकता है। इस वाहन में पावर विंडो, एलईडी डीआरएल व्हील कैप, डुअल एयरबैग और एबीएस के साथ ईबीडी और रिवर्स पार्किंग जैसे एक से बढ़कर एक फीचर्स मिलेंगे।
यह भी पढ़े :- 5500mAh बड़ी बैटरी के साथ launch हुआ HD फोटू क्वालिटी वाला Vivo V40e 5G smartphone
Maruti Suzuki Alto 800 कार इंजन & माइलेज
Maruti Alto 800 कार में मिलने वाले इंजन परफॉरमेंस की बात करे तो आपको ये कार में 796 cc का बीएस 6 इंजन दिया जायेगा।ये इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस लेगा।जिसका कर्ब वेट 850, अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस और बूट स्पेस भी दिया जायेगा।Alto 800 कार में दमदार इंजन की सहायता से आपको ये कार का माइलेज काफी अच्छा दिया जायेगा।साथ ही ये कार 1 लीटर ईंधन में करीब 35km का तगड़ा माइलेज देने में सफल होगा
Maruti Suzuki Alto 800 कार कीमत
Maruti Alto 800 कार के रेंज की बात करे तो आपको ये कार की रेंज मार्केट में लगभग 4.5 लाख बताई जा रही।