Maruti Grand Vitara : टॉप क्लास फीचर्स के साथ launch हुई Grand Vitara की Powerful Engine क्वालिटी वाली कार

Maruti Grand Vitara : टॉप क्लास फीचर्स के साथ launch हुई Grand Vitara की Powerful Engine क्वालिटी वाली कार। इंडियन मार्केट में हाइब्रिड कारों बोलबाला है, जिनमें डुअल-पावर इंजन लगा मिलता है. इसी में से एक मारुति ग्रैंड विटारा भी है जो दमदार पावर तो देती ही हैं बल्कि बजट में भी एकदम फिट हो जाती हैं. अगर आप भी इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यहां जाने कार के फीचर्स, कीमत और पावरट्रेन के बारे में…..

Maruti Grand Vitara कार की Price

भारतीय बाजार में मारुति ग्रैंड विटारा की एक्स-शोरूम प्राइस 11.19 लाख रुपये से शुरू होकर 20.09 लाख रुपये तक जाती है. जो टोटल 17 वेरिएंट्स में शामिल हैं. ये कार मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों ट्रांसमिशन के साथ बाजार में उपलब्ध है.

Maruti Grand Vitara कार की Engine qwality

मारुति की इस कार में 1462 cc का पेट्रोल इंजन लगा है. इस इंजन से 6,000 rpm पर 103.06 PS की पावर मिलती है और 4,400 rpm पर 136.8 Nm का टॉर्क मिलता है. इस कार के हाईब्रिड मॉडल में 177.6 V की लिथियम-आयन बैटरी लगी है, जिससे 3,995 rpm पर 59 kW की पावर और 0 से 3,995 rpm पर 141 Nm का टॉर्क मिलता है.

Maruti Grand Vitara कार की Mileage

मारुति ग्रैंड विटारा एक स्मार्ट हाईब्रिड कार है. मारुति की ये कार सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों में से एक है. इस कार का हाईब्रिड वेरिएंट करीब 28 kmpl की माइलेज देता है. वहीं ये कार 45 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आती है. Maruti Grand Vitara : टॉप क्लास फीचर्स के साथ launch हुई Grand Vitara की Powerful Engine क्वालिटी वाली कार।

Leave a Comment