नए अंदाज में launch हुई जबरदस्त फीचर्स वाली Mahindra Bolero की 9-सीटर कार जाने कीमत

नए अंदाज में launch हुई जबरदस्त फीचर्स वाली Mahindra Bolero की 9-सीटर कार जाने कीमत।आये दिन ऑटो मार्केट में कितनी भी नई कार आ जाये लेकिन Mahindra Bolero का जो क्रेज है वो कोई नहीं मिटा सकता।क्योकि ये कार नहीं बल्कि लाखो लोगो की फीलिंग बताई जा रही।जो बड़े-बड़े लोग आज भी इसे पसंद करते नजर आ रहे। चलिए जानते Mahindra Bolero कार के बारे में
यह भी पढ़े :- 200MP कैमरा क्वालिटी से DSLR को तड़ीपार करने launch हुआ धांसू बैटरी वाला Nokia magic max Smartphone
Mahindra Bolero कार फीचर्स
Mahindra Bolero की 9-सीटर कार में मिलने वाले धांसू फीचर्स की बात करे तो आपको ये कार में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और ऑटोमैटिक एसी यूनिट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ऑडियो सिस्टम, पावर विंडो, 12V एक्सेसरी सॉकेट, रिमोट लॉकिंग, इंजन आइडल स्टॉप/स्टार्ट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्राइवर एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ABS( एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और फ्रंट सीटबेल्ट रिमाइंडर जैसे फीचर्स मिलेंगे।
यह भी पढ़े :-कम बजट में फिट बैठेंगी 35km माइलेज और स्टाइलिश look वाली Maruti Suzuki Alto 800 Ca
Mahindra Bolero कार इंजन
Mahindra Bolero की 9-सीटर कार में मिलने वाले इंजन परफॉरमेंस की बात करे तो आपको ये कार में mHAWK75 BSVI वाला डीजल इंजन दिया जायेगा। जो 55.9 kW मैक्सिमम पावर और 210 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क जेनरेट करने में पूरी और से सफल होगा।साथ ही ये इंजन 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि ये कार में 17kmpl माइलेज देने में सफल होगी।
Mahindra Bolero कार कीमत
Mahindra Bolero की 9-सीटर कार के रेंज की बात करे तो आपको ये कार की रेंज मार्केट में लगभग 9,99,994 लाख बताई जा रही।