ऑटो मोबाइल्स

आईकॉनिक डिजाइन के साथ लॉन्च हुयी 5.98 लाख रुपये कीमत वाली Hyundai Aura की बेहतरीन कार, 28km माइलेज और सुपरहिट फीचर्स के साथ

New Hyundai Aura

आईकॉनिक डिजाइन के साथ लॉन्च हुयी 5.98 लाख रुपये कीमत वाली Hyundai Aura की बेहतरीन कार, 28km माइलेज और सुपरहिट फीचर्स के साथ। भारतीय आटोमार्केट में Hyundai Aura कार को एक दमदार कॉम्पैक्ट सेडान मानी जाती है, जिसे प्राइवेट और कमर्शियल दोनों ही तरह से मार्केट में काफी पसंद किया जाता है. बजट फ्रेंडली होने के साथ ही इसमें फीचर्स भी काफी अच्छे मिल जाते हैं. इसके साथ ही इस सेडान कार की खास बात है कि सीएनजी के साथ इसका माइलेज 28kmpl तक का बताया जाता है. ऐसे में आज हम आपको इस कार के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं. आइये जानते है डिटेल में….

New Hyundai Aura Car Engine and Mileage

हुंडई ऑरा सेडान कार के इंजन क्वालिटी की अगर बात करें तो इस बेहतरीन कार में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (83PS/114Nm) का इस्तेमाल किया गया है. कम्पनी ने इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा है. इस बेहतरीन सेडान कार को सीएनजी पावरट्रेन भी मिलता है जो 69PS / 95.2Nm का आउटपुट देता है. इसकी खास बात है कि सीएनजी के साथ इसका माइलेज 28kmpl तक का बताया जाता है. ऐसे में बजट फ्रेंडली होने के साथ ही इसमें फीचर्स भी काफी अच्छे मिल जाते हैं।

आईकॉनिक डिजाइन के साथ लॉन्च हुयी 5.98 लाख रुपये कीमत वाली Hyundai Aura की बेहतरीन कार, 28km माइलेज और सुपरहिट फीचर्स के साथ

New Hyundai Aura Car amazing features

Hyundai Aura कार के फीचर्स की अगर बात करे तो इस सेडान में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जर और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. वही सेफ्टी के लिए इस कार में 4 एयरबैग (टॉप वेरिएंट में 6 एयरबैग), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC) और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा इस कार में रिवर्स कैमरा, ISOFIX चाइल्ड-सीट एंकर और हिल-स्टार्ट असिस्ट भी मिलता है. Hyundai Aura

New Hyundai Aura Car Price and Variants

हुंडई ऑरा सेडान को कंपनी ने कुछ समय पहले ही अपडेट किया है. ये शानदार कार कुल चार ट्रिम्स: E, S, SX और SX(O) में बेचती है. कीमत की अगर बात करे तो हुंडई ऑरा कार की कीमत 5.98 लाख रुपये से शुरू होती है और 8.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तक जाती है. कम्पनी द्वारा इस कार हुंडई ऑरा को कुल 6 मोनोटोन रंगों में बेचाती है. बाजार में इस कार का मुकाबला Honda Amaze, Tata Tigor और Maruti Suzuki Dzire जैसी कारों के साथ रहता है.

Related Articles

Back to top button