Pulsar की नैया डूबा देंगी Honda NX200 बाइक, किलर लुक और अधिक माइलेज के साथ दमदार है इंजन, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने अपनी नई बाइक होंडा NX200 लॉन्च कर दी है। इस बाइक में कई नए फीचर्स हैं और इसके इंजन को भी अपडेट किया गया है। इतना ही नहीं बाइक का डिजाइन स्पोर्टी और स्टाइलिश है। यह एक एडवेंचर-टूरिंग बाइक है। यह बाइक कंपनी की प्रीमियम डीलरशिप पर ही उपलब्ध होगी। नई होंडा NX200 की एक्स-शोरूम कीमत 1.68 लाख रुपये है। आइए जानते हैं इस बाइक के फीचर्स और अन्य डिटेल्स के बारे में…
यह भी पढ़ें:Ertiga को दे रही कड़ी टक्कर Toyota की नई 7 सीटर कार, 26km माइलेज के साथ मिल रहे प्रीमियम फीचर्स
Honda NX200 बाइक के फीचर्स देखे
नई होंडा NX200 में नए TFT डिस्प्ले और डुअल-चैनल ABS जैसे कई कमाल के फीचर्स हैं। जानकारी के लिए बता दें कि होंडा ने अपनी पॉपुलर CB200X को NX200 के नाम से रीब्रांड किया है। फीचर्स की बात करें तो होंडा NX200 में TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलेगी। इसमें राइडर्स को कॉल/मैसेज अलर्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स मिलते हैं। डिजाइन के मामले में
नई होंडा NX200 का लुक CB200X जैसा ही है। लेकिन फिर भी कंपनी ने इसमें कुछ बदलाव किए हैं। इस बाइक को तीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। इस बाइक में बोल्ड फ्यूल टैंक, एलईडी हेडलैंप और एक्स-शेप्ड एलईडी टेल लैंप दिया गया है।
OBD2B कंप्लायंट इंजन सुविधा
होंडा NX200 में 184 cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन है, लेकिन अब यह OBD2B एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है। यह इंजन 12.5 kW की पावर और 15.7 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। लेकिन इसका पावर आउटपुट पहले जैसा ही है।
यह भी पढ़ें:Creta की डिमांड कम कर देंगी Maruti की धांसू SUV, 25kmpl माइलेज के साथ फीचर्स भी झक्कास
Honda NX200 बाइक के सेफ्टी फीचर्स देखे
Pulsar की नैया डूबा देंगी Honda NX200 बाइक, किलर लुक और अधिक माइलेज के साथ दमदार है इंजन, सेफ्टी के लिए इस बाइक में बेहतर और प्रभावी ब्रेकिंग प्रदान करने के लिए डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल ABS शामिल किया गया है। होंडा की प्रीमियम डीलरशिप पर इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। वहीं, इसकी डिलीवरी मार्च 2025 से शुरू होने की उम्मीद है।