Government Jobs In ITBP

0
Government Jobs In ITBP
Government Jobs In ITBP

Government Jobs In ITBP :- डो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) ने कॉन्स्टेबल (ट्रांसपोर्ट/ केनेलमैन) एवं हेड कॉन्स्टेबल (वेटरिनरी) पदों के लिए आवेदन की विंडो को दोबारा ओपन कर दिया गया है। इन पदों के लिए आवेदन की विंडो 30 अगस्त 2024 को दोबारा ओपन की गई है और 29 सितंबर 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।पहले आवेदन 12 अगस्त से आवेदन शुरू किए गए थे। ऐसे कैंडिडेट्स जो पहले आवेदन कर चुके हैं, उन्हें दोबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी। आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर इस भर्ती के लिए आवेदन करना होगा।

Government Jobs In ITBP

Government Jobs In ITBP :- वैकेंसी डिटेल्स :

Government Jobs In ITBP
  • हेड कॉन्स्टेबल ड्रेसर वेटरिनरी (मेल/ फीमेल): 9 पद
  • कॉन्स्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट (मेल/ फीमेल): 115 पद
  • कॉन्स्टेबल केनेलमैन (ओनली मेल): 4 पद

Government Jobs In ITBP :- एजुकेशनल क्वालिफिकेशन :

  • उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास किया हो।
  • हेड कॉन्स्टेबल ड्रेसर वेटरिनरी और कॉन्स्टेबल केनेलमैन के लिए 10वीं पास के साथ आईटीआई/ पैरा वेटरिनरी कोर्स/ वेटरिनरी में सर्टिफिकेट या डिप्लोमा किया हो।

Government Jobs In ITBP :- आयु सीमा :

  • न्यूनतम : 18 वर्ष।
  • अधिकतम : पदानुसार 25-27 वर्ष।
  • आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
  • आयु की गिनती 10 सितंबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी।

Read Also :- Government Jobs In Indian Railways

Government Jobs In ITBP :- फीस :

  • जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस : 100 रुपए
  • एससी/ एसटी/ एक्स सर्विस मैन/ महिला उम्मीदवार : नि:शुल्क

Government Jobs In ITBP :- सिलेक्शन प्रोसेस :

  • फिजिकल टेस्ट
  • रिटन एग्जाम
  • डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
  • मेडिकल टेस्ट

Read Also :- Government Job In IDBI Bank

Read Also :- PM kisan Samman Nidhi

Read Also :- 12th Pass Government Jobs salary 69000+

Government Jobs In ITBP :- सैलरी :

  • हेड कॉन्स्टेबल ड्रेसर वेटरिनरी : 25,500 – 81,100 रुपए प्रतिमाह
  • कॉन्स्टेबल एनिमल ट्रांसपोर्ट, कॉन्स्टेबल, केनेलमैन : 21,700 – 69,100 रुपए प्रतिमाह

Government Jobs In ITBP :- ऐसे करें आवेदन :

  • ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाएं।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स सिग्नेचर,फोटो, आईडी प्रूफ अपलोड करें।
  • एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें।
  • फॉर्म सब्मिट करें। इसका प्रिंटआउट लेकर रखें।

Government Jobs In ITBP

Read Also :- मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना
Read Also :- PM kisan Samman Nidhi

Read Also :- आधार कार्ड

Read Also :- SAMBAL 2.0 Yojna

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here