Ertiga को मिटटी में मिला देंगी Renault की नई 7 सीटर, दमदार इंजन के साथ भरपूर फीचर्स 

Ertiga को मिटटी में मिला देंगी Renault की नई 7 सीटर, दमदार इंजन के साथ भरपूर फीचर्स। भारतीय बाजार में जहां कई 7-सीटर गाड़ियों का दबदबा है, वहीं Renault Triber भी मार्केट में धमाल मचा रही है। यह कार आपके लिए बेस्ट विकल्प बन सकती है। Renault Triber 7 Seater में कई सारे आधुनिक फीचर्स शामिल किये जा सकते है। तो चलिए जानते हैं रेनो ट्राइबर के दमदार फीचर्स और किफायती दाम के बारे में।

यह भी पढ़े :- कातिलाना लुक में सनसनी मचाने आ रही advance फीचर्स और powerfull engine वाली Mahindra Bolero की SUV 

Renault Triber 7 Seater इंजन परफॉरमेंस

Renault Triber 7 Seater में आपको 1.0-लीटर का नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलेगा. ये इंजन 71bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जनरेट करता है. बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है। ये 7-सीटर SUV माइलेज के मामले में भी काफी दमदार मानी जा रही है. कंपनी का दावा है कि ये आपको 19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगी।

यह भी पढ़े :- मार्केट में भौकाल मचा देगी powerful engine वाली Tata Sumo की Suv कार, मिलेंगे लक्ज़री फीचर्स 

Renault Triber 7 Seater शानदार फीचर्स

Renault Triber 7 Seater में आपको 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. ये सिस्टम एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले की कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है. साथ ही साथ इसमें एक और 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दिया गया है। इसमें Wireless phone charger, steering mounted controls, AC vents, push button start-stop and centre cooled storage जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी।

Renault Triber 7 Seater किफायती कीमत

Renault Triber की शुरुआती कीमत लगभग 6 लाख रुपये बताई जा रही है. यानी अगर आप एक किफायती और फीचर्स से भरपूर 7-सीटर कार की तलाश में हैं, तो Renault Triber आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

Leave a Comment