Tata Punch ने Hyundai Creta और Maruti Brezza को दी टक्कर, ये सस्ती SUV की सेफ्टी में भी है 5 स्टार रेटिंग

Tata Punch ने Hyundai Creta और Maruti Brezza को दी टक्कर, ये सस्ती SUV की सेफ्टी में भी है 5 स्टार रेटिंग, देश में कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट ने सबसे तेज गति से ग्राहकों के घरों में अपनी जगह बनाई है. इस समय बाजार में विकल्पों की कमी नहीं है. कोई भी अपनी जरूरत के हिसाब से मॉडल खरीद सकता है. बिक्री के मामले में भी सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में मौजूदा गाड़ियां अच्छी बिकती हैं. 4 मीटर से कम लंबाई वाली कारों की बिक्री रिपोर्ट पिछले महीने (जनवरी) आई है. पिछले महीने टाटा पंच की 16,231 यूनिट बिकीं, जबकि मारुति ब्रेजा की 14,747 यूनिट बिकीं. इस बार भी टाटा पंच ने बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी ब्रेजा को पीछे छोड़ दिया है.

यह भी पढ़ें:Ertiga को दे रही कड़ी टक्कर Toyota की नई 7 सीटर कार, 26km माइलेज के साथ मिल रहे प्रीमियम फीचर्स

आइए जानते हैं पंच की खूबियां…

टाटा पंच: इंजन और फीचर्स परफॉरमेंस के लिए टाटा पंच में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 72.5PS की पावर और 103 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. यह इंजन पावरफुल होने के साथ बेहतर माइलेज भी देता है. ब्रेकिंग के मामले में कार अच्छी है. इसमें लगा यह इंजन हर तरह के मौसम में बेहतरीन परफॉर्म करता है। इसमें आपको अच्छी पावर मिलती है। अगर आप रोजाना पंच का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अच्छी माइलेज के साथ-साथ पावर और आसान राइड का अनुभव मिलता है, लेकिन जब भी आप इस कार को खरीदने जाएं तो टेस्ट ड्राइव जरूर लें।

टाटा पंच के फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो पंच में सभी जरूरी फीचर्स शामिल किए गए हैं, जो रोजाना इस्तेमाल में काम आने वाले हैं। इस कार में आपको फ्रंट 2 एयरबैग, 15 इंच के टायर, इंजन स्टार्ट स्टॉप, 90 डिग्री खुलने वाले दरवाजे, सेंट्रल लॉकिंग (चाबी के साथ), रियर पार्किंग सेंसर, ABS+EBD, फ्रंट पावर विंडो और टिल्ट स्टीयरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं। पंच अपने सेगमेंट की पहली एसयूवी है जिसे क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

यह भी पढ़ें:Income Tax Calculator: आयकर विभाग ने पेश किया नया टैक्स कैलकुलेटर, करदाताओं को जरूर जान लेना चाहिए अपडेट

Tata Punch ने Hyundai Creta और Maruti Brezza को दी टक्कर, ये सस्ती SUV की सेफ्टी में भी है 5 स्टार रेटिंग, यही वजह है कि टाटा पंच भारत में ज्यादा बिकती है। इस कार में 5 लोगों के बैठने की क्षमता है। छोटे परिवार के लिए यह एक अच्छा विकल्प है। पंच की कीमत 6.13 लाख रुपये से शुरू होती है। पंच पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक वर्जन में उपलब्ध है।

Leave a Comment