रापचिक लुक और कंटाप फीचर्स के साथ आयी Tata Curvv की नई छमिया, कीमत भी होगी चुल्लू भर । Tata Curvv 2025 टाटा मोटर्स द्वारा पेश किया जाने वाला एक अपकमिंग इलेक्ट्रिक और डीजल-संचालित कॉम्पैक्ट एसयूवी है। यह वाहन टाटा के नए जेनरेशन व्हीकल्स में से एक है, जिसे आधुनिक डिजाइन, उन्नत तकनीक और पर्यावरण के अनुकूल विकल्पों के साथ डिजाइन किया गया है। Tata Curvv 2025 की खासियत इसके कूप-जैसे स्टाइलिश डिजाइन और इलेक्ट्रिक वेरिएंट में शून्य उत्सर्जन की क्षमता है। आइये Tata Curvv 2025 के बारे में जानते है।
यह भी पढ़े :- टकाटक फीचर्स से मार्केट में ग़दर मचा रही ज्यादा के माइलेज वाली Honda Hornet की अग्रेसिव लुक बाइक
Tata Curvv 2025 के ब्रांडेड फीचर्स
Tata Curvv 2025 के फीचर्स की बात करे तो प्रीमियम दिखने वाली केबिन, पर्सोना थीम वाला इंटीरियर (मल्टीपल कलर थीम ऑप्शन के साथ), पैनोरमिक सनरूफ, मूड लाइटिंग के साथ थीम्ड डैशबोर्ड और 4 स्पोक इल्यूमिनेटेड डिजिटल स्टीयरिंग व्हील इस कार को अंदर से बेहद खूबसूरत और प्रीमियम बनाते हैं। Tata Curvv 2025 के कम्फर्ट की बात करे तो वेंटिलेटेड सीट्स, 6-वे पावर्ड ड्राइवर सीट ड्राइवर पावर अप एंड डाउन विंडो, 60:40 रियर स्प्लिट सीट्स, रियर सीट डिक्लाइन, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स इत्यादि फीचर्स देखने को मिलते है।
यह भी पढ़े :- मार्केट में सनसनी मचा रही Toyota की नई 7 सीटर, 26km माइलेज के साथ लल्लनटॉप फीचर्स
Tata Curvv 2025 का ताकतवर इंजन
Tata Curvv 2025 में 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन (120hp की पावर और 170Nm का टॉर्क), 1.5-लीटर डीजल (118hp, 260 Nm) और टाटा का नया 1.2-लीटर डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल ‘हाइपरियन’ इंजन का विकल्प मिलता है जो 125hp की पावर और 225Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.Tata Curvv 2025 के तीनों इंजन बतौर स्टैंडर्ड 6-स्पीड मैनुअल के साथ-साथ 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक विकल्प के साथ आते हैं।
Tata Curvv 2025 कीमत
Tata Curvv 2025 के एंट्री-लेवल पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि डीजल वर्जन के बेस मॉडल की कीमत 11.49 लाख रुपये से शुरू होती है. इसके अलावा डायरेक्ट-इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल इंजन क्रिएटिव एस वेरिएंट से शुरू होता है, जिसकी कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है।