स्टाइलिश लुक और कमाल के फीचर्स आ गया स्कूटरों का राजा Vespa Lineup, जानें क्या है ख़ास ,भारत में एक बार फिर वेस्पा ने अपने स्कूटर रेज की नई लाइनअप को अपडेट किया है। खास बात यह है कि 2025 वेस्पा लाइनअप में नई तकनीक देखने को मिलेगी। स्पेशल एडिशन ग्राहकों को आकर्षित करने का काम करेगा। कीमत की बात करें तो 2025 वेस्पा लाइनअप की एक्स-शोरूम कीमत 1.32 लाख रुपये से लेकर 1.96 लाख रुपये तक है। परफॉर्मेंस के लिए इसमें स्मूथ और पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है।
यह भी पढ़ें:भारत में लॉन्च हुई नई Honda NX200 बाइक, तीन कलर ऑप्शन के साथ जानें कीमत और फीचर्स
इंजन और पावर
वेस्पा और वेस्पा-एस को 125cc और 150cc इंजन ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। ये दोनों इंजन पावर के साथ शानदार परफॉर्मेंस देते हैं। इसका 125cc इंजन 9.5hp और 10.1Nm टॉर्क देता है। इसके अलावा इसका 150cc इंजन 11.4hp पावर और 11.66Nm टॉर्क देता है।
बहुत सारे कलर ऑप्शन
इनमें बहुत सारे कलर ऑप्शन उपलब्ध हैं। वेस्पा स्कूटर के कलर पैलेट में वर्डे अमाबिल, रोसो रेड, पर्ल व्हाइट, नीरो ब्लैक, अज़ुरो प्रोवेन्ज़ा, ब्लू और पर्ल व्हाइट और ऑरेंज और पर्ल व्हाइट शामिल हैं। वेस्पा एस के साथ गोल्ड टिंट वाला नया ओरो स्पेशल एडिशन भी उपलब्ध होगा। वेस्पा एस पैलेट में अन्य रंगों में ओरो, पर्ल व्हाइट, नीरो ब्लैक (मैट), वर्डे एंबिज़ियोसो (मैट), जियालो येलो (मैट), अरैन्सियो इंपल्सिवो, रेड और पर्ल व्हाइट और ब्लैक और पर्ल व्हाइट शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:Jio Recharge Plan: Jio ने अपने डेटा प्लान्स में किया बदलाव, ग्राहकों को मिलेंगे पहले से ज्यादा फायदे
फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इन स्कूटर्स में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को शामिल किया है। फीचर्स की बात करें तो इसमें कीलेस इग्निशन और नया TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसमें कई तरह की जानकारियां मिलती हैं। यह ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और नेविगेशन को भी सपोर्ट करता है। डिजाइन की बात करें तो वेस्पा के ये स्कूटर क्लासिक स्टाइल में हैं। ये युवाओं के साथ-साथ फैमिली क्लास को भी टारगेट करते हैं। लेकिन हर बार की तरह इनकी कीमत ज्यादा है जिसकी वजह से इस बार भी इनकी बिक्री बहुत ज्यादा नहीं होगी।