382 लीटर के शानदार बूट-स्पेस और 24 kmpl के माइलेज के साथ आयी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली Tata Nexon की कार। नए साल की शुरुआत के साथ ही टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर कार टाटा नेक्सन की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. वहीं इसके बेस वेरिएंट की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. अगर आप अपने परिवार के लिए एक बेहतरीन कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए टाटा नेक्सन अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है.
Tata Nexon के फीचर्स
टाटा नेक्सन को मजबूती और सेफ्टी के लिहाज से काफी अच्छी मानी जाती है. टाटा नेक्सन को ग्लोबल NCAP से क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है. इसमें 382 लीटर का बूट-स्पेस मिलता है. इस कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ भी लगा है. नेक्सन के टोटल 100 वेरिएंट मार्केट में शामिल हैं. 382 लीटर के शानदार बूट-स्पेस और 24 kmpl के माइलेज के साथ आयी 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली Tata Nexon की कार।
Tata Nexon की इंजन क्वालिटी और माइलेज
टाटा नेक्सन कार तीनों पावरट्रेन पेट्रोल, डीजल और सीएनजी के ऑप्शन के साथ आती है. इस कार में 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन इंजन लगा मिलता है. इस इंजन से 5,500 rpm पर 88.2 PS की पावर मिलती है और 1,750 से 4,000 rpm पर 170 Nm का टॉर्क जनरेट होता है. इस इंजन के साथ टाटा नेक्सन 17 से 24 kmpl का माइलेज देती है.
Tata Nexon कार 1 लाख डाउन पेमेंट देकर लाए घर
Tata Nexon की दिल्ली में ऑन-रोड कीमत 9 लाख 19 हजार रुपये से शुरू होती है. अगर आप इसे 1 लाख रुपये का डाउन पेमेंट देकर खरीदते हैं तो बाकी का अमाउंट आपको लोन पर मिल जाएगा. इसके लिए आपको 8.19 लाख रुपये का लोन लेना होगा. अगर आप यह लोन 8.8 फीसदी की ब्याज दर से मिलती है तो आपको 3 साल तक हर महीने 25 हजार रुपये की EMI देनी होगी.