भारत में लोग बड़ी संख्या में खरीद रहे हैं ये 3 स्कूटर, देखें बेस्ट सेलिंग स्कूटर की लिस्ट

भारत में लोग बड़ी संख्या में खरीद रहे हैं ये 3 स्कूटर, देखें बेस्ट सेलिंग स्कूटर की लिस्ट, भारत में स्कूटर्स की मांग लगातार बढ़ रही है। अब नए मॉडल आने लगे हैं, जिससे लोगों के पास ज्यादा ऑप्शन हैं। बिक्री रिपोर्ट के आधार पर हम आपको पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप 3 स्कूटर्स की जानकारी दे रहे हैं। अब ऐसे में अगर आप नया स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।

यह भी पढ़ें:Jio Recharge Plan: Jio ने अपने डेटा प्लान्स में किया बदलाव, ग्राहकों को मिलेंगे पहले से ज्यादा फायदे

Honda Activa

पिछले महीने होंडा एक्टिवा की 1,66,739 यूनिट्स बिकीं, जबकि पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने एक्टिवा स्कूटर की 1,45,252 यूनिट्स बेची थीं। ऐसे में इस बार इस स्कूटर की 7,021 यूनिट्स कम बिकी हैं। बिक्री में गिरावट के बावजूद यह स्कूटर भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। हाल ही में होंडा ने नई एक्टिवा को बाजार में उतारा है, जिसमें 109.51cc का सिंगल सिलेंडर PGM-Fi इंजन है जो अब OBD2B कंप्लायंट है, इससे प्रदूषण कम करने में मदद मिलती है और माइलेज भी बढ़ता है।

यह इंजन 5.88 kW की पावर और 9.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। फ्यूल बचाने के लिए स्कूटर में आइडलिंग स्टॉप सिस्टम दिया गया है। होंडा का यह इंजन पहले से ही अपनी दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। होंडा एक्टिवा की एक्स-शोरूम कीमत 80,950 रुपये से शुरू होती है।

TVS Jupiter

पिछले महीने TVS Jupiter की जबरदस्त बिक्री ने सबुई को चौंका दिया है। इस बार इस स्कूटर ने होंडा एक्टिवा को भी कड़ी टक्कर दी है। पिछले महीने Jupiter की 1,07,847 यूनिट बिकीं। जबकि पिछले साल Jupiter की सिर्फ 74,225 यूनिट बिकी थीं। इस बार कंपनी ने इस स्कूटर की 33,622 यूनिट ज्यादा बेची हैं। इतना ही नहीं, इस स्कूटर की YOY ग्रोथ में 45.30% की बढ़ोतरी हुई है। इंजन की बात करें तो नए Jupiter110 स्कूटर में अब नया इंजन लगाया गया है।

इस स्कूटर में 113.3cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगा है जो फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ आता है और 5.9kw की पावर और 9.8 NM का टॉर्क देता है। इसमें CVT गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है। इसकी टॉप स्पीड 82kmph है। जुपिटर 110 की एक्स-शोरूम कीमत 73,700 रुपये है।

यह भी पढ़ें:Creta को चारो खाने चित्त कर देंगी Maruti की ये दमदार गाडी, स्टेंडर्ड फीचर्स के साथ इंजन भी पॉवरफुल

Suzuki Access

भारत में लोग बड़ी संख्या में खरीद रहे हैं ये 3 स्कूटर, देखें बेस्ट सेलिंग स्कूटर की लिस्ट, सुजुकी का एक्सेस 125 अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है लेकिन कुल मिलाकर बिक्री के मामले में यह तीसरे नंबर पर है। पिछले महीने इस स्कूटर की 54,587 यूनिट बिकीं जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 55,386 यूनिट था। इंजन की बात करें तो नई सुजुकी एक्सेस 125 में 124cc, सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड इंजन लगा है जो 8.4bhp की अधिकतम पावर और 10.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे CVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। कंपनी ने स्कूटर के इंजन में पहले से सुधार किया है जिससे परफॉर्मेंस के साथ-साथ फ्यूल की भी बचत होगी। एक्सेस 125 की कीमत 81,700 रुपये से शुरू होती है।

Leave a Comment