26 Km माइलेज के साथ मार्केट में माहौल बना रही एडवांस Features वाली Maruti Ertiga की MPV कार, कीमत भी सस्ती। ऑटो मार्केट में आज के टाइम में काफी तेजी के साथ में नई-नई कार launch होती जा रही।उसी बीच 7-सीटर सेगमेंट के साथ मारुति ने अपनी एक और नई कार को launch किया।जिसमें आपको 25km प्रति लीटर का माइलेज भी दिया जायेगा।
यह भी पढ़े :-स्पोर्टी लुक में दमदार इंजन और झक्कास फीचर्स वाली Yamaha MT 15 की किलर बाइक जानिए कीमत
Maruti Ertiga MPV एडवांस फीचर्स
Maruti Ertiga की MPV कार के फीचर्स की बात करे तो इस कार में आपको टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर, शानदार साउंड सिस्टम, एयर बेग, सीट बेल्ट, रियर पार्किंग सेंसर, क्रूज कण्ट्रोल, apple कार प्ले जैसी बहुत से नए शानदार फीचर्स आपको देखने मिलते है।
यह भी पढ़े :- मात्र 6 लाख में powerfull इंजन वाली Nissan की प्रीमियम SUV, ब्रांडेड फीचर्स में Punch से दो कदम आगे
Maruti Ertiga MPV इंजन और माइलेज
Maruti Ertiga की MPV कार में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन: यह इंजन 103 बीएचपी की पावर और 138 न्यूटन-मीटर टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके साथ CNG वेरिएंट भी उपलब्ध हो सकता है, जो अधिक माइलेज प्रदान करेगा और पर्यावरण के लिए भी बेहतर होगा। 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स और 4-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दोनों विकल्पों में उपलब्ध हो सकता है। मारुती ertiga में 26km/kg माइलेज देखने को मिल जाता है।
Maruti Ertiga MPV कीमत
Maruti Ertiga की MPV कार के रेंज की बात करे तो आपको ये कार की रेंज मार्केट में लगभग 12 लाख बताई जा रही है।