Government Jobs
12th Pass Government Jobs salary 69000+ :- CISF में कॉन्स्टेबल फायरमैन के 1130 पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास को मौका, सैलरी 69 हजार से ज्यादा |
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) द्वारा कॉन्स्टेबल फायरमैन के 1000 से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
12th Pass Government Jobs salary 69000+ :- CISF IN DETAILS
सीआईएसएफ़ यानी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन आने वाला एक सशस्त्र बल है. इसकी स्थापना संसद के एक अधिनियम के तहत साल 1968 में हुई थी. CISF की कुछ खास बातेंः
- यह बल, संपत्ति और प्रतिष्ठानों की सुरक्षा करता है.
- यह परिसर के कर्मचारियों को भी सुरक्षा देता है.
- CISF का मुख्यालय नई दिल्ली में है.
- CISF में 74 अन्य संगठन, 12 रिजर्व बटालियन, और आठ प्रशिक्षण संस्थान हैं.
- CISF में हर साल लाखों लोग भर्ती के लिए आवेदन करते हैं.
- CISF में हेड कांस्टेबल, असिस्टेंट कमांडेंट, और सब इंस्पेक्टर जैसे पद होते हैं.
- CISF की नौकरी पाने वाले को अच्छी सैलरी मिलती है.
- CISF में रिटायरमेंट की उम्र 60 साल है.
CISF की सुरक्षा का दायराः
हवाई अड्डे, बंदरगाह, परमाणु ऊर्जा संयंत्र, खान, तेल क्षेत्र, रिफ़ाइनरी, स्टील प्लांट, बैराज, उर्वरक इकाइयां, करेंसी नोट प्रेस.
12th Pass Government Jobs salary 69000+ :- एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए।
12th Pass Government Jobs salary 69000+ :- आयु सीमा
- उम्मीदवारों की आयु 30 सितंबर 2024 को 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
12th Pass Government Jobs salary 69000+ :- फीस
12th Pass Government Jobs salary 69000+
- उम्मीदवारों को 100 रुपए फीस का भुगतान करना होगा।
- SC, ST और ESM वर्गों के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए फीस नहीं देना है।
12th Pass Government Jobs salary 69000+ :- सैलरी
पे स्केल-3 (21,700-69,100 + लागू भत्ते)
12th Pass Government Jobs salary 69000+ :- सिलेक्शन प्रोसेस
- पीईटी
- पीएसटी
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- रिटन एग्जाम
- मेडिकल टेस्ट
12th Pass Government Jobs salary 69000+ :- ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट https://cisfrectt.cisf.gov.in पर जाएं।
- केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ऑनलाइन फॉर्म लिंक पर क्लिक करें।
- सभी डिटेल्स दर्ज करें। फीस का भुगतान करके फॉर्म सब्मिट करें।
- आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रखें।
12th Pass Government Jobs salary 69000+ : Official Website link
हिंदी पीडीऍफ़ – यहाँ देखे
12th Pass Government Jobs salary 69000+
Read Also :- Government Jobs In Indian Railways
Read Also :- Government Job In IDBI Bank
Read Also :- PM kisan Samman Nidhi